Wednesday, 17 July 2019

सोनभद्र : जमीन के विवाद में हिंसक झड़प, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों की हत्या





सोनभद्र : जमीन के विवाद में हिंसक झड़प, 3 महिलाओं समेत 9 लोगों की हत्या
एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल
पूरे गांव में पसरा मातम, दहशत से हर कोई खौफजदा
कई घरों के चिराग बुझ गए तो कई की मांग सूनी हो गई
मुख्यमंत्री ने दिया प्रभावी कार्रवाई का निर्देश
सुरेश गांधी
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में मामूली जमीन विवाद को लेकर दोनों तरफ से जमकर गोलियां तड़तड़ाने से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी। घटना में जिसे देखों कोई हाथ में पिस्तौल लिए तो कोई लाठी डंडे सब एक दुसरे को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे थे। जो जहां मिला उसे वहीं लाठी डंडे पिस्तौल से धराशायी कर दिया। एक बारगी तो एसे लगा जैसे किसी फिल्म की सूटिंग चल रही हो, लेकिन जब चीख-पुकार के बीच धड़ाधड़ लाशे बिछने लगी तो लोगों की आंखे खुली की खुली रह गयी। चारों तरफ हायतौबा के बीच कोहराम मच गया। पूरे गांव में पग पग पर मातम पसरा है।
ग्राम प्रधान और ग्रामीणों के बीच हुई इस खूनी संघर्ष में एक ही पक्ष के 9 लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक दर्जन से अधिक लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घटना घोरावल के मूर्तियां ग्राम पंचायत के उभ्भा की है। मृतकों में 7 पुरुष और 3 महिलाएं है। जानकारी के मुताबिक विवादित जमीन पर लंबे समय से दोनों पक्षों के बीच लड़ाई का मामला सामने आता रहा है। अक्सर ही इस जमीन को लेकर विवाद होता रहा है। खास बात यह है कि इस विवाद को समय रहते पुलिस सुलझाने में नाकाम रही, परिणाम सामने है।  
बताते है कि बुधवार की दोपहर में दोनों पक्षों के बीच पहले कहा सुनी हुई। विवाद बढ़ जाने पर पहले से तैयार लोग पिस्तौल निकाल लिए फायरिंग शुरु कर दी तो कुछ लोग गड़ासा और लाठी डंडे चलाने लगे। वारदात के बाद से ही गांव में मातम पसरा हुआ है। घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, आनन फानन पुलिस अधीक्षक समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां पर कई की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जबकि शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी रेफर कर दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में हुई इस घटना पर संज्ञान लेते हुए मृतकों के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है और जिलाधिकारी सोनभद्र को घायलों को तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। उन्होंने डीजीपी को व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी करने और दोषियों को पकड़ने के लिए बहुत प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया है।
आईजी एलओ प्रवीण कुमार ने बताया कि यह पीएस घोरावल ग्राम उभा में सुदूर इलाके की एक घटना है। प्रधान ने 2 साल पहले 90 बीघा जमीन खरीदी थी। लेकिन वह अपने कुछ सहयोगियों के साथ कब्जा करने के लिए चला गया। स्थानीय ग्रामीणों ने विरोध किया। परिणामस्वरूप, उन्होंने 4 ग्रामीणों सहित 9 ग्रामीणों की मौत के कारण आग लगा दी। एसपी सोनभद्र के नेतृत्व में स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो गिरफ्तार को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि अब स्थिति सामान्य हो गई है।

No comments:

Post a Comment

फूलों से दमका महामना की बगिया, मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी

फूलों से दमका महामना की बगिया , मालवीय के लेखों और मेडल की लगी प्रदर्शनी  विश्वविद्यालय मुख्य द्वार का प्रारूप , पुष्पों ...