काका राय एवं रुपेश बरनवाल ग्रूप को मिला बेस्ट इक्सपोर्ट एवार्ड
इंडिया कारपेट एक्स्पों के दौरान ‘लाइफ टाइम एचिवमेंट्स‘
समारोह में केन्द्रीय हस्तशिल्प आयुक्त शांतमनु ने किया सम्मानित
सर्वाधिक इक्सपोर्ट व कारपेट इंडस्ट्री के लिए किए गये विशेष योगदान खातिर मिला गोल्ड एवं सिल्वर एवार्ड
सुरेश गांधी
वाराणसी।
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद
की ओर से
34वें इंडिया कारपेट
एक्सपो के दौरान
कालीन कारोबार से
जुड़े निर्यातकों को
पहली बार ‘गोल्ड‘, ‘सिल्वर‘ एवं ‘लाइफटाइम अचीवमेंट‘ एवार्ड से सम्मानित
किया गया।
ताज
होटल में आयोजित
‘लाइफ टाइम एचिवमेंट्स‘ समारोह में केन्द्रीय
हस्तशिल्प आयुक्त शांतमनु ने
दर्जनभर निर्यातकों को सम्मानित
किया। एवार्ड पाने
वालों में सर्वाधिक
इक्सपोर्ट करने के
लिए काका ओवरसीज
लिमिटेड ग्रूप के योगेन्द्र
कुमार राय फेमिली
एवं रुपेश कुमार
एंड संस के
रुपेश कुमार बरनवाल
फेमिली शामिल है।
सीईपीसी निदेशक संजय
कुमार ने बताया
कि एवार्ड के
लिए पांच श्रेणी
के निर्यातक चुने
गए।
इसमें हैंडलूम,
हैंडमेड, दरी, सिल्क
और इंडो-नेपाल
वर्ग के सर्वाधिक
निर्यातकों को सम्मानित
किया गया। इसमें
काका ओवरसीज लिमिटेड
के डाइरेक्टर यादवेन्द्र
कुमार राय उर्फ
काका को ब्रोंजी
ट्राफी से सम्मानित
किया गया। श्री
राय ने साल
2018-2019 में सर्वाधिक लगभग 17095 करोड़
रुपये का हैंडमेड
सिल्क कारपेट इक्सपोर्ट
किया है। जबकि
काका कारपेट की
पार्टनर रीता राय
को सिल्वर एवं
ब्रोंजी ट्राफी से सम्मानित
किया गया है। श्रीमती राय ने
साल 2018-2019 में लगभग
17863 करोड़ का हैंडमेड
सिल्क कारपेट इक्सपोर्ट
किया है। इसके
अलावा काका राय
के पुत्र रग्सोटिक
कंपनी के प्रोपाइटर
नीतिश कुमार राय
को गोल्ड ट्राफी
से नवाजा गया।
उन्होंने वित्तीय वर्ष 2018-2019 में
तकरीबन 16155 करोड़ का
हैंडमेड सिल्क कारपेट इक्सपोर्ट
किया है। इसी
तरह रुपेश कुमार
एंड संस के
डायरेक्टर रुपेश कुमार बरनावाल
को गोल्ड, सिल्वर
एवं ब्रोंजी ट्राफी
से सम्मानित किया
गया गया है। श्री बरनावाल
ने वित्तीय वर्ष
2018-2019 में तकरीबन 10994 करोड़ का
हैंडनाॅटेड वूलेन व दरी
आदि का इक्सपोर्ट
किया है। इसके
अलावा जितेन्द्र अहलावत,
योगेश चैधरी, गौरव
शर्मा, विवके सक्सेना भी
पुरस्कृत किए गये
है।
बेहतरीन डिजाइन
और नए इनोवेशन
करने वाली कालीन
कम्पनी ग्लोबल ओवरसीज और
ओनेक्स रग्स के
बृजेश कुमार गुप्ता
को ‘कालीन रत्न‘ से सम्मानित किया गया
है। अचीवमेंट एवार्ड पाने
वालों में रज्जब
अली एंड संस
के हाजी शौकत
अली अंसारी, मुगल
कारपेट के राजाराम
गुप्ता, राजपूत कारपेट के
राजकुमार सिंह, एजीज खान
एंड संस के
मुस्तफा खान, श्रीधर
इक्सपोर्ट के श्रीधर
मिश्रा व ओबीटी
के वीआर शर्मा
शामिल है।
इस
अवसर पर सीईपीसी
चेयरमैन सिद्धनाथ सिंह, द्वितीय
उपाध्यक्ष उमेर हमीद,
सीनियर प्रशासन समिति के
सदस्य उमेश कुमार
गुप्ता आदि मौजूद
थे।
No comments:
Post a Comment