Saturday, 28 March 2020


वाराणसी में दुसरा कोरोना पॉजिटिव मिला 
फूलपुर शिवपुर इलाका शील, प्रशासन की गश्ती बढ़ी
दीन दयाल में ड्रेस कीड्स नहीं होने से चिकित्सकों में भी हड़कंप
देश में कोरोना मरीजों की तादाद पहुंची 945, अब तक 23 लोगों की मौत
सुरेश गांधी
वाराणसी। केंद्र सरकार और राज्य सरकारें कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए हर संभव कोशिश में जुटी हुई हैं। लॉकडाउन का भी कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। इसके बावजूद मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कड़ी में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में शनिवार को एक और पॉजिटिव मरीज मिला। कोरोना के मरीज मिलने से पूरे बनारस सहित पूर्वांचल में हड़कंप मचा है। जिला प्रशासन ने शिवपुर क्षेत्र के उक्त युवक के परिजनों को घर में आइसोलेट कराने के साथ उसके पास पड़ोस में नॉकडाउन करा दिया है। इधर, कोरोना मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों के पास ड्रेस कीड्स नहीं होने से उनके चेहरे पर भी हवाईयां उड़ने लगी है। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने मुख्यमंत्री सहित जिलाधिकारी का ध्यानाकृष्ट कराते हुए तत्काल ड्रेस कीड्स मुहैया कराने की मांग की है।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि छतरीपुर-शिवपुर निवासी मकबूल अहमद परिर्वतित नाम, उम्र 30 वर्ष, गत जून 2019 में उसउी के जबेल अली शहर गया था, वहां कॉल सेन्टर में नौकरी करता था। 20 मार्च को शारजाह से सीधे फ्लाइट से वाराणसी आया था। बाबतपुर एयरपोर्ट से टेक्सी से घर गया। घर मे पूरी तरह क्वारंटाइन में रहा। पत्नी को 3 दिन पहले प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी हुई। वह वहां भी नही गया। गले मे खराश थी। इसलिए दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल दिखाने गया था, वहां उसका 27 मार्च को सैंपल लिया गया। बीएचयू के वायरोलॉजी लैब की जांच में 28 मार्च को उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके परिवार में पत्नी बच्चे के अलावा माता पिता भाई भाभी है। इसके घर के लोगो को होम क्वारंटाइन कराया जा रहा है। इस तरह वाराणसी में अब तो दो पॉजिटिव मिल चुके है। इसके पहले फूलपुर क्षेत्र के एक युवक में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई थी। यह जिले के साथ पूर्वांचल में कोरोना पॉजिटिव का पहला मामला था। उक्त युवक भी दुबई से चार दिन पहले वाया दिल्ली ट्रेन से घर लौटा था।  सर्दी-जुकाम की शिकायत पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बीएचयू के वायरोलॉजी लैब की जांच में उसके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई थी।

No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...