पूर्वांचल के 1000 ब्राह्मणों की सदस्यता सूची महेन्द्र पांडेय ने सतीश मिश्रा को सौंपी
कहा : मायावती
से
सीखें
योगी,
कैसे
चलाई
जाती
है
सूबे
की
लॉ
एंड
आर्डर
पूर्वांचल के
ब्राह्मण
सम्मेलन
में
सतीश
मिश्रा
ने
कहा,
प्रदेश
में
अपराध
और
अपराधियों
का
बोलबाला
सपा और
भाजपा
का
ब्राह्मण
प्रेम
सिर्फ
दिखावा
: महेन्द्र
कुमार
पांडेय
सुरेश गांधी
वाराणसी-लखनऊ।
बसपा सुप्रीमों मायावती का सोशल इंजीनियरिंग
अब धरातल पर दिखने लगा
है। इसकी हकीकत उस वक्त देखने
को मिली जब शनिवार को
बसपा के राष्ट्रीय महासचिव
सतीश चंद्र मिश्रा के लखनऊ स्थित
आवास पर पूर्वांचल के
एक हजार से अधिक ब्राह्मणों
की सदस्यता सूची सेवापुरी से चुनाव लड़
चुके एवं जौनपुर के मल्हनी विधानसभा
उपचुनाव के ब्राह्मण समाज
के प्रभारी महेन्द्र कुमार पांडेय ने उन्हें सौंपी।
सूची में शामिल सभी ब्राह्मण सदस्य भाजपा छोड़कर बसपा का दामन थामा
है। सूची में शामिल सभी ब्राह्मणों का स्वागत करते
हुए श्री मिश्रा ने कहा कि
एक बार फिर 2007 की तर्ज पर
सोशल इंजिनियरिंग के बूते बहन
मायावती को यूपी का
मुख्यमंत्री बनाने के लिए समाज
के लोगों ने संकल्प लिया
है।
बता दें, श्री मिश्रा यूपी के ब्राह्मणों को
एकजुट करने के लिए अपने
लखनऊ स्थित आवास पर जिलावार ब्राह्मण
सम्मेलन कर रहे है।
यह उनकी 75वीं ब्राह्मण सम्मेलन थी। शनिवार को पूर्वांचल के
ब्राह्मणों की बारी थी,
जिसमें बड़ी संख्या में महेन्द्र कुमार पांडेय के नेतृत्व में
वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली समेत कई अन्य जिलों
के ब्राह्मण पहुंचे थे। महेन्द्र पांडेय सतीश मिश्रा के बेहद करीबी
है और बहन मायावती
के खास है। सम्मेलन में वाराणसी के पुरोहितों ने
श्री मिश्रा को बाबा विश्वनाथ
की प्रतिमा भी सौंपी और
शंख बजाकर उनका स्वागत किया।
सम्मेलन को संबोधित करते
हुए सतीश मिश्रा ने प्रदेश की
योगी सरकार पर जोरदार प्रहार
करते हुए कहा कि प्रदेश की
योगी सरकार को बसपा सुप्रीमों
से सीखने की जरूरत है
कि सरकार कैसे चलाई जाती है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में
अपराध और अपराधियों का
बोलबाला है। सरकार इस पर लगाम
लगाने में नाकाम साबित हुई है। उन्होंने समाज के लोगों से
अपील करते हुए कहा कि विधानसभा उपचुनाव
में शानदार जीत दर्ज करते हुए 2022 की तैयारियों में
अभी से जुटना है।
क्योंकि बसपा आपकों झंडा बैनर के साथ एक
बड़ा वोट बैंक भी दे रही
है, बस आपकों अपने
समाज के लोगों को
जोड़कर न सिर्फ जीतना
है, बल्कि लक्ष्य को पाना है।
अंत में उन्होंने सभी से जौनपुर के
मल्हनी विधानसभा से उपचुनाव लड़
रहे जयप्रकाश दुबे को विजयी बनाने
की अपील की।