गाजा तस्करों की कमर तोड़ने में जुटे विनोद दुबे
सुरेश गांधी
पुलिस के मुताबिक प्रारंभिक
जांच के अनुसार एक
करोड़ से भी अधिक
जब्त गाजा उडीसा, विशाखापट्टनम, नेपाल, बिहार आदि इलाकों लाकर तस्कर भदोही, मिर्जापुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित पूरे यूपी में सप्लाई करते है। ऑपरेशन के दौरान यह
पता चला कि तस्कर क्षेत्रीय
कारोबारियों को बेचते है
और ये कारोबारी नाबालिग
बच्चों और महिलाओं के
जरिए स्थानीय मजदूरों, युवाओं व बुनकरों तक
पहुंचाते है। इससे न सिर्फ एक
बड़ा तबका इसकी गिरफ्त में आकर घर की बर्बादी
का कारण बनता है बल्कि कैंसर
सहित अन्य जानलेवा बीमारियों की चपेट में
आ जाता है। भदोही पुलिस के मुताबिक इस
मामले में क्राइमब्रांच इंस्पेक्टर विनोद द्विवेदी एवं उनकी टीम के साथ-साथ
स्थानीय पुलिस की मदद से
ताबड़तोड़ छापामार अभियान चलाया जा रहा है।
इसी कड़ी में 16 अक्टूबर को उड़ीसा से
सस्ते दाम पर गांजा खरीदकर
दिल्ली समेत यूपी के शहरों में
बेचने वाले अंतरराज्यीय तस्कर गिरोह के दो सदस्यों
को वाराणसी-प्रयागराज मार्ग पर ऊंज थाना
क्षेत्र में नवधन के पास से
ट्रक में लदा 350 किलो गांजा बरामद कर गिरफ्तार किया
गया है। बरामद गांजे की कीमत 35 लाख
रुपए आंकी गई है। जिस
ट्रक से गांजा बरामद
किया गया उसमें टूटे हुए शीशे लदे थे। ट्रक के केबीन में
गांजे को छुपाकर रखा
गया था। ये तस्कर उड़ीसा
से आगरा की ओर जा
रहे थे।
गिरफ्तारी करने वाले टीम में स्वाट प्रभारी विनोद कुमार दूबे, सर्वेश राय, तुफैल अहमद, नागेंद्र यादव, दीपक यादव, नीरज यादव, सुनील कन्नौजिया, अखिलेश यादव को पुरस्कृत किया
गया था। इसी तरह 12 सितम्बर को औराई पुलिस
और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम
ने विक्रमपुर स्कूल के पास से
अंतरप्रांतीय गांजा तस्कर गिरोह के सरगना सहित
सात लोगों के पास से
तीन लग्जरी कार और 16 किलो गांजा के अलावा 80,608 रुपये
बरामद किए गए। इस मामले में
क्राइम ब्रांच के प्रभारी विनोद
दुबे व स्थानीय पुलिस
ने प्रशांत सिंह, कुमार ऊर्फ गोलू, दिग्विजय सिंह, इरशाद अली खां, देवेंद्र सिंह, पंकज दुबे और शनि सिंह
को गिरफ्तार कर जेल भेज
दिया। इसी तरह 28 सितम्बर को पुलिस ने
तीन तस्करों को भी गिरफ्तार
कर उनके पास से कंटेनर के
अंदर कार में रखा 190 किलो से अधिक गांजा
बरामद किया। इसकी कीमत 17 लाख रुपए बताई गयी। इसे उड़ीसा से लाया जा
रहा था और पूर्वांचल
के कई जिलों में
आपूर्ति होना था। इसीतरह 12 सितम्बर को जौनपुर-सीमा
स्थित धौरहरा पुलिस चौकी के के पास
से चार तस्करों के पास 14 सौ
दस किलो गांजा बरामद किया गया था। तस्कर गाजे को एक वोल्वो
बस में 42 प्लास्टिक के बोरे में
रख करले जा रहे थे।
इसकीकीमत डेढ़ करोड़ बतायी गयी। इसमें गांजा के साथ बस
तथा दो नोकिया कीपैड
मोबाइल जब्त किया गया। इसी तरह उंज बार्डर पर दो तस्करों
के साथ 4 कुंतल 70 किलो गांजा बरामद किया गया। इसकी कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई गई। कंटेनर को मोडीफाई करवा
कर गांजा तस्करी के लिए लाकर
बनवा रखे थे।
पकड़े गए तस्करों में कमलेश यादव पुत्र मेहीलाल यादव निवासी चकहरबंश भटान व कुशल सिंह पुत्र सूबेदार सिंह निवासी बिगहिया थाना हंडिया है। बताया गया कि सरगना दिनेश सिंह निवासी सेमराज जंगीगंज जिला भदोही का रहने वाला है। गांजा तस्करी का गैंग चलाने वाले रूपम सिंह व दिनेश सिंह ने यूपी के मीरजापुर, भदोही, वाराणसी, कौशाम्बी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर सहित अन्य जनपदों में अपना जाल फैला रखा है। पुलिस की पूछताछ में कमलेश ने बताया कि वह महीने में कम से कम चार से पांच ट्रिप माल वह उड़ीसा से लाया करता था। कंटेनर में चालक के ठीक पीछे व डाला के बीच एक बड़ी से गुप्त आलमारी बनवा रखे थे, दरवाजा चालक सीट के पीछे था। जबकि डाटा की तरफ पूरा लोहे की प्लेट लगवा कर पैकर कर रखे थे, चालक सीट हटने के बाद ही यह आलमारी खुलती थी। कंटेनर में बनवाई गई यह गोपनीय आलमारी काफी बड़ी थी, इसमें गांजा रखने के बाद दरवाजे की कुंडी में सीट के पीछे चालक कपड़ा टांग रखा था। ताकि किसी को शक न हो। इसी तरह गोपीगंज पुलिस ने पकड़े गये आरोपी के पास से एक किलो 800 ग्राम गांजा और एक अदद चोरी की बाइक संख्या-यूपी 66 वी 6188 (फैशन प्रो) काले रंग की बाइक बरामद की। आरोपी अखिल गिरी पुत्र मुंशी उर्फ़ लालमणि निवासी बैजलपुर थाना हंडिया जिला प्रयागराज को जेल भेज दिया। इसीतरह भदोही पुलिस ने 386 किग्रा गाजा बरामद किया, जिसकी कीमत 4 करोड़ 50 लाख बताई गई। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें गुरप्रीत सिंह, जसराना गोबिंद नगर भतेगढ़ और जोरा सिंह, पिंड बीजा लुधियाना पंजाब शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment