कार्यो में गुणवत्ता एवं समयबद्वता पर नहीं होगा समझौता : एस. राजलिंगम
अगर निरीक्षण
के
दौरान
कार्यो
में
अनदेखी
एवं
गुणवत्ता
में
लापवाही
पायी
गयी
तो
संबंधित
अधिकारी,
प्रोजेक्ट
मैनेजर
एवं
ठीकेदार
पर
न
सिर्फ
कार्यवाही
होगी,
बल्कि
जूर्माना
व
हर्जाना
भी
वसूला
जायेगा
स्मार्ट सिटी
की
रैंकिंग
में
काशी
को
नंबर
एक
पर
लाना
प्राथमिकता
प्रधानमंत्री
मोदी
व
मुख्यमंत्री
योगी
की
मंशा
के
अनुरुप
सभी
योजनाओं
को
हरहाल
में
पूरा
करने
के
लिए
संकल्पित
एस राजलिंगम
सोमवार
को
58वें
डीएम
के
रुप
में
पदभार
ग्रहण
करेंगे
सुरेश गांधी
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र
वाराणसी के डीएम की
कमान अब एस. राजलिंगम
के हाथों में होगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा है
कि 2024 से पहले वाराणसी
में प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सभी योजनाओं को हरहाल में
पूरा किया जाएं। इसके लिए काफी हद तक प्रयागराज
के कमिश्नर बने कौशलराज शर्मा ने किया भी
है, लेकिन अब बचे योजनाओं
को एस. राजलिंगम पर पूरा करने
की जिम्मेदारी होगी। सीनियर रिपोर्टर सुरेश गांधी से फोन पर
हुई बातचीत में नवागत जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने
दावा किया है कि यदि
काशीवासियों का सहयोग मिला
तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित योजनाओं को समय सीमा
के भीतर न सिर्फ पूरा
करेंगे, बल्कि उनके गुड गवर्नेंस को भी जनता
में पहुंचाने का भरपूर प्रयास
करेंगे। वे सकारात्मक सोच
के साथ काम करने में विश्वास रखते हैं।
बता दें, वाराणसी जिले के नए जिलाधिकारी
तमिलनाडु के तेनकाशी निवासी
एस राजलिंगम होंगे। वे सोमवार को
काशी में बतौर जिलाधिकारी अपनी तैनाती लेंगे। इसके पूर्व वह बाबा दरबार
के अलावा काशी कोतवाल का भी दर्शन
पूजन करेंगे। सामान्य परिवार से संबंध रखने
वाले एस राजलिंगम 2009 बैच
के आइएएस अधिकारी हैं। ज्यादातर अंग्रेजी में संवाद करने वाले राज लिंगम की गिनती तेज-तर्रार अधिकारियों में होती है। माना जाता है कि उनकी
साफ-सुथरी छवि के कारण शासन
में अच्छी पकड़ है। एस. राजलिंगम मूल रूप से तमिलनाडु के
तेनकाशी जनपद के रहने वाले
है। एनआईटी त्रिचरापल्ली से सिविल सर्विस
में आने के बाद प्रथम
नियुक्ति बांदा जनपद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर
हुई थी। उसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के रूप में
देवरिया और डीएम के
रूप में जनपद औरैया, सुल्तानपुर, एवं सोनभद्र में तैनात रहे हैं। शासन में दुग्ध विकास विभाग, वाणिज्य कर विभाग, बेसिक
शिक्षा विभाग, नगर विकास तथा आयुक्त नगर निगम अयोध्या के पदों पर
तैनात रहे हैं। इसके बाद वाराणसी में डीएम के पद पर
उनकी पहली तैनाती है। उभ्भा कांड के बाद राजलिंगम
को सोनभद्र का डीएम बनाया
गया था। अब उन्हें वाराणसी
का 58वां डीएम बनाया गया है।
फोन पर हुई वार्ता
में उन्होंने अपनी मंशा जाहिर कर दी है
कि वे मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ की मंशा के
अनुरुप पहले प्रधानमंत्री द्वारा घोषित सभी योजनाओं को हरहाल में
पूरा करने के लिए संकल्पित
हैं। काशी को स्वच्छ काशी-सुंदर काशी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। कार्यो के गुणवत्ता एवं
समयबद्धता पर किसी भी
तरह की लापरवाही क्षम्य
नहीं होगी। अगर निरीक्षण के दौरान कार्यो
में अनदेखी एवं गुणवत्ता में लापवाही पायी गयी तो संबंधित अधिकारी,
प्रोजेक्ट मैनेजर एवं ठीकेदार पर न सिर्फ
कार्यवाही होगी, बल्कि जूर्माना व हर्जाना भी
वसूला जायेगा। उन्होंने कहा कि इन दिनों
यूपी में गुड गवर्नेंस का माहौल है।
हर व्यक्ति चाहता है उसके शहर
में ऐसा माहौल हो कि उसकी
हर फरियाद पूरी हो सके। इसके
लिए वह भरपूर प्रयास
करेंगे। योगी सरकार शिक्षा और स्वास्थ को
लेकर बेहद गंभीर है। इन दोनों सेक्टर
को लेकर कई फैसले भी
सरकार ने लिए हैं।
उसे जनता के बीच हरहाल
में क्रियान्वित करायेंगे। उन्होंने कहा, गुड गवर्नेंस के लिए एक्शन,
इफेक्टिव और रेगुलर चेंज
की जरूरत होती है। जिसपर हम लोगों को
काम करना होगा। गुड गवर्नेंस के लिए आउटपुट
बेस काम का होना बहुत
जरुरी है। इसके लिए कर्मचारियों को नए तकनीकी
से अपडेट किया जाएगा। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र
होने के चलते वीआईपी
मूवमेंट और विकास योजनाओं
को समय पर पूरा करना
प्राथमिकता होगी। शासन की मंशा के
अनुरुप विकास कार्यो को गति देना
भी उनकी प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
No comments:
Post a Comment