Wednesday, 30 November 2022

महज 32 घंटे में दंपत्ति ने नापा तमिलनाडु से काशी तक 1800 किमी

महज 32 घंटे में दंपत्ति ने नापा तमिलनाडु से काशी तक 1800 किमी

काशी तमिल संगमम् में हिस्सा लेने पहुंचा यह दंपत्ति तमिलनाडु के होशुर जिले के राजन और रमालक्ष्मी है

यात्रा के दौरान सिर्फ 2 जगहों पर विश्राम किया

उनके दिलों और दिमाग पर सिर्फ बाबा विश्वनाथ धाम रहे

सुरेश गांधी

वाराणसी। तमिलनाडू से काशी तक का 1800 किमी का सफर एक दपंत्ति ने बाइक से महज 32 घंटे में नाप दिया। काशी तमिल संगमम् में हिस्सा लेने पहुंचा यह दंपत्ति तमिलनाडु के होशुर जिले के राजन और रमालक्ष्मी है। राजन और रमालक्ष्मी के मुताबिक उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत तमिलनाडू से की। यात्रा के दौरान उन्होंने सिर्फ 2 जगहों पर विश्राम किया है। उनके दिलों और दिमाग पर सिर्फ बाबा विश्वनाथ की नगरी में आयोजित काशी तमिल संगमम में पहुंचने की थी। रास्तेभर सिर्फ एक ही लक्ष्य था कब बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे और दर्शन-पूजन करें।

बता दें, काशी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य से काशी तमिल संगमम् का आयोजन किया गया है। मकसद है भारत के उत्तर और दक्षिण के बीच ऐतिहासिक एवं सभ्यतागत संबंधों के कई पहलुओं को जोड़ना। इसका व्यापक उद्देश्य ज्ञान और सांस्कृतिक परंपराओं (उत्तर एवं दक्षिण की) को करीब लाना, हमारी साझा विरासत की समझ विकसित करने के साथ इन क्षेत्रों के लोगों के बीच संबंध को और मज़बूत करना है। यह शिक्षा मंत्रालय द्वारा अन्य मंत्रालयों जैसे संस्कृति, कपड़ा, रेलवे, पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण, सूचना और प्रसारण आदि तथा उत्तर प्रदेश सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।

राजलक्ष्मी ने हर हर महादेव के नारे के साथ खुशी जाहिर करते हुए कहा कि हम काशी पहुंचे हैं। काशी में आयोजित काशी तमिल संगम में हम शामिल होकर अपने आपको काफी खुशनसीब समझ रहे हैं। इस सुंदर कार्यक्रम के आयोजन के लिए हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद करते हैं। राजन ने बताया कि हमारा यात्रा काफी यादगार रहेगा। हम दोनों पति-पत्नी ने हजारों किलोमीटर की यात्रा एक साथ तय की है। यात्रा में थोड़ी बहुत कठिनाइयां भी आई है। लेकिन यात्रा काफी अनुभव और सुखद रही है। इस तमिल संभवम में हम लोग पहुंचे हैं। यहां के विभिन्न स्थलों का भ्रमण करेंगे। यहां के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हम हिस्सा लेंगे। राजन और रमालक्ष्मी ने बताया कि हम दोनों पति पत्नी है। हम यूट्यूब चैनल भी चलाते हैं। राजलक्ष्मी ने कहा हमारे पति एक बहुत ही अच्छे कूक भी हैं, जो दक्षिण के विभिन्न प्रकार के व्यंजनों को बनाते हैं।

No comments:

Post a Comment

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल

निजीकरण के विरोध में वाराणसी के हजारों कर्मी लखनऊ बिजली पंचायत में होंगे शामिल  आज होगा संघर्ष के कार्यक्रमों का ऐलान ...