युवाओं ने हर कालखंड में समाज को दी नई दिशा : सीएम योगी
राम, कृष्ण
से
लेकर
शंकराचार्य
व
लक्ष्मीबाई
से
लेकर
विवेकानंद
तक
का
उदाहरण
देकर
कहा,
आज
का
युवा
कल
का
निर्माता
है
रुद्राक्ष कन्वेंशन
सेंटर
में
जी-20
की
श्रृंखला
के
तहत
आयोजित
17-20 अगस्त
तक
होने
वाले
चार
दिवसीय
वाई20
शिखर
सम्मेलन
का
उद्घाटन
दीप
प्रज्जवलित
कर
किया
गया
सुरेश गांधी
वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को
वाराणसी के सिगरा स्थित
रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में जी-20 की श्रृंखला के
तहत आयोजित 17-20 अगस्त तक होने वाले
चार दिवसीय वाई20 शिखर सम्मेलन का उद्घाटन दीप
प्रज्जवलित कर किया। इस
दौरान केंद्रीय सूचना-प्रसारण, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश के कैबिनेट मंत्री
स्वतंत्र देव सिंह, अरविंद कुमार शर्मा, अनिल राजभर, रवींद्र जायसवाल, गिरीश चंद यादव आदि मौजूद रहे। सम्मेलन में देश-विदेश से आएं युवाओं
को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने युवाओं को
आज का नेता और
कल का भविष्य बताते
हुए कहा हर काल खंड
में युवाओं ने न सिर्फ
प्रतिनिधित्व किया, बल्कि समाज को नयी दिशा
भी दी है।
मुख्यमंत्री ने राम, कृष्ण
से लेकर शंकराचार्य, लक्ष्मीबाई से लेकर विवेकानंद
व महान स्वतंत्रता सेनानी सुभाष बोश, चंद्रशेखर आजाद तक का उदाहरण
देकर कहा, कौन- सा ऐसा कालखंड
नहीं था, जब युवाओं ने
अपनी प्रतिभा और ऊर्जा से
समाज को नई दिशा
न दी हो। प्राचीन
काल से भारत की
व्यवस्था को देखें तो
युवाओं ने अपने समय
में अनेक कार्य किए। युवा शक्ति के रूप में
मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम भी याद आते
हैं। उन्होंने संकल्प लिया था ’निसचर हीन करऊं महि, भुज उठाई पन कीन्ह’। जब भारत
की धरती से उन्होंने राक्षसी
प्रवृत्ति को पूरी तरह
समाप्त करने का आह्वान किया
था, तब राम युवा
ही थे। मथुरा को कंस और
राक्षसों के अत्याचार से
मुक्त करने वाले ’परित्राणाय साधुनाम्, विनाशाय च दुष्कृताम्’ का आह्वान करने
वाले श्रीकृष्ण भी युवा ही
थे। दुनिया को निर्माण का
संदेश देने वाले महात्मा बुद्ध, ज्ञान प्राप्त करने के बाद पहला
उपदेश इसी सारनाथ में देते हैं, तब वे भी
युवा ही थे।
उन्होंने कहा कि भारत के
अंदर चार कोनों में चार पीठों की स्थापना करने
वाले और भारत की
सांस्कृतिक एकता को मजबूती प्रदान
करने वाले आदि शंकर मात्र 32 वर्ष तक ही जीवित
रहे। स्वामी विवेकानंद ने भारत की
प्रतिष्ठा को बढ़ाने का
कार्य किया। उन्होंने महज 39 वर्ष ही जीवन जिया।
स्वामी प्रणवानंद ने मात्र 42 वर्ष
का जीवन जीया था। ’सवा लाख से एक लड़ाऊं’ का
उद्घोष करने वाले गुरु गोविंद सिंह, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी जी महाराज भी
युवा ही थे। रानी
लक्ष्मीबाई काशी में जन्मी थीं। मात्र 23 वर्ष की आयु में
झांसी की आजादी के
लिए युद्ध लड़ा था। सीएम योगी ने कहा कि
’तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ का उद्घोष करने
वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी युवा ही
थे। भारत की आजादी के
लिए क्रांतिदूत बनकर बलिदान देने वाले चंद्रशेखर आजाद, राम प्रसाद बिस्मिल, सुखदेव, राजगुरु, अशफाक उल्ला खां, ठाकुर रोशन सिंह आदि क्रांतिकारी युवा ही थे। विनायक
दामोदर सावरकर को मात्र 28 वर्ष
की आयु में दो बार आजीवन
कारावास की सजा हुई,
वे भी युवा ही
थे।
वाराणसी दुनिया की प्राचीन सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक नगरी है : योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि
वाराणसी वाराणसी बाबा विश्वनाथ का पावन धाम
है। प्राचीन काल से ही धर्म
व अध्यात्म की नगरी होने
के साथ ही भारत की
अध्यात्म, दर्शन, शिक्षा, साहित्य व कला की
भूमि के रूप में
यह प्राचीन नगरी जानी जाती रही है। अपनी सांस्कृतिक विविधता में एकता के बल पर
भारत दुनियाभर के नागरिकों के
लिए आकर्षण का एक केंद्र
है। लोकतांत्रिक परम्पराओं पर विश्वास करते
हुए भारत के अंदर 140 करोड़
आबादी जिस भाव-भंगिमा के साथ भारत
की एकता व अखंडता के
लिए अपने यशस्वी नेतृत्व में कार्य कर रही है,
वह खुद को भारत की
सबसे बड़ी युवा आबादी के रूप में
भी प्रस्तुत करती है। वाराणसी हमारे लिए प्रमुख धर्म स्थल इसलिए भी है कि
भगवान बुद्ध ने अपना पहला
उपदेश इसी नगरी के सारनाथ में
दिया था। जो आज भी
दुनिया के बौद्ध अनुयायियों
के लिए पवित्र व आकर्षण का
केंद्र बना हुआ है। जी20 की थीम “वन
एअर्थ वन फैमिली वन
फ्यूचर“ वास्तव
में यह भारत की
प्राचीन उस व्यवस्था को
प्रस्तुत करता है, जिसमें हजारों वर्ष पहले दुनिया को भारत ने
’वसुधैव कुटुंबकम’
का संदेश दिया था। यानि पूरी दुनिया एक परिवार है,
एक परिवार के रूप में
पूरी दुनिया को मानने वाली
व्यवस्था। उस व्यवस्था को
जिसका वास्तव में अंत क्या है, ’यह मेरा, यह
तेरा’ यह
विचार संकुचित सोच के लोगों का
है। उच्च चरित्र वाले संपूर्ण संसार को ही एक
परिवार मानते हैं।
योगी ने किया पीएम का आभार
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कार्यक्रम के
जी-20 समिट के लिए वाराणसी
के चयन को लेकर प्रधानमंत्री
और स्थानीय सांसद नरेंद्र मोदी का धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि वाई-20 समिट
का मुख्य आयोजन वाराणसी में हो रहा है।
सीएम ने उम्मीद जताई
कि वाई-20 का यह समिट
दुनिया भर के युवाओं
के लिए नई प्रेरणा का
संदेश देकर जाएगा।
यह युवा शक्ति ही हमारी राष्ट्र शक्ति है : अनुराग ठाकुर
अलग रंग में नजर आए सीएम योगी
यूथ समिट के दौरान कार्यक्रम
के मंच पर सीएम योगी
आदित्यनाथ अलग ही रंग में
नजर आए। वे केंद्रीय मंत्री
अनुराग ठाकुर से कई मौकों
पर बातचीत करते दिखे। इस दोनों नेताओं
के चेहरे पर मुस्कान दिखी।
मुख्य कार्यक्रम से जुड़े रहे अन्य कार्यक्रमों के प्रतिभागी
जी-20 समूह के सदस्य देशों के अतिरिक्त नौ अतिथि देशों व यूएन के अनेक अंतरराष्ट्रीय संस्थानों से जुड़े 130 युवा छात्र-छात्राएं पहुंचे हैं। यूथ-20 समिट का आयोजन कई स्थानों पर हो रहा है। मुख्य कार्यक्रम स्थल वाराणसी से अन्य कार्यक्रमों के प्रतिभागी जुड़े रहे। इस दौरान तमाम प्रतिभागी अपने-अपने तरीके से उत्साह प्रदर्शित किया।
No comments:
Post a Comment