एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन ने 250 जरुरतमंद दिव्यांगजनों में कंबल बांटा
कमाने की गलाकाट प्रतियोगिता में एकेएमडी की सामाजिकता सराहनीय : विधायक टीराम
समाज के
लोग
जरूरतमंदों
असहाय
लोगों
के
लिए
इस
तरह
के
आयोजन
करते
हैं
यह
प्रेरणादायक
है
: ब्लाक
प्रमुख
अमित
उपाध्याय
संस्थान का
लक्ष्य
है
गरीबों
और
असहयों
की
सेवा
करना
: अशोक
कुमार
वर्मा
सुरेश गांधी
वाराणसी। एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन, अटेसुआ
मुर्दहाबाजार के तत्वावधान में
मंगलवार को 250 से अधिक जरुरतमंद
दिव्यांगजनों में कंबल बांटा गया। इस अवसर पर
कंबल वितरण समारोह के मुख्य अतिथि
एवं अजगरा विधायक त्रिभुवन राम ने पैसा कमाने
की इस गलाकाट प्रतियोगिता
की दौर में एकेएमडी स्पेशल कॉलेज आफ एजुकेशन द्वारा
जरुरतमंदों में कंबल वितरीत किए जाने की सराहना करते
हुए कहा कि एकेएमडी ने
सामाजिकता की मिशाल पेश
की है. उन्होंने कहा कि समाज की
सेवा करने वाले लोगों से ही समाज
में मानवीय संवेदनाओं का सात्विक अस्तित्व
बना हुआ है।
विधायक ने कहा कि
संस्कृति से संस्कार और
संस्कारों से ही सामाजिकता
का मार्ग प्रशस्त होता है। निस्वार्थ भाव से किया गया
कार्य ही सच्ची सामाजिकता
है। जब कोई सकारात्मक
कार्य करता है तो उसका
प्रभाव औरों पर भी पड़ता
है। समाज की सेवा करने
वाले लोगों से ही समाज
में मानवीय संवेदनाओं का सात्विक अस्तित्व
बना हुआ है। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज
का अंग हैं। इनको आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित
करें। दिव्यांग जन स्वयं को
दिव्यांग समझकर हीन भावना का शिकार होने
से बचे। दिव्यांग जन सरकार द्वारा
प्रदत्त सुविधाओं व योजनाओं को
लाभ उठाए। ब्लाक प्रमुख अमित उपाध्याय ने भी जरुरतमंद
दिव्यांगजनों को कंबल वितरीत
करते हुए एकेएमडी कॉलेज के कार्यो की
सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज के
लोग जरूरतमंदों असहाय लोगों के लिए इस
तरह के आयोजन करते
हैं यह प्रेरणादायक है।
No comments:
Post a Comment