Saturday, 29 June 2024

सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक अंदलीब शांदा हुए सेवानिवृत

सूचना कार्यालय के प्रधान सहायक अंदलीब शांदा हुए सेवानिवृत 

29 साल की सेवा के बाद जिला सूचना कार्यालय में किया गया विदाई समारोह का आयोजन, सहयोगियों ने दी भावभीनी विदाई

सुरेश गांधी

वाराणसी। मंडलीय जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक अंदलीब शांदा अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हो गए। शनिवार को मंडलीय जिला सूचना कार्यालय मे शांदा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान उनके सेवाकाल में किए गए उत्कृष्ट योगदानों, कार्यकाल स्वभाव की चर्चा करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा भावभीनी विदाई दी गयी। सहयोगियों का अपने प्रति सम्मान देखकर अपने वक्तव्य के दौरान अंदलीब भावुक हो गए और बोले कि ड्यूटी से मुक्त हो रहा हूं, आप सभी के रिश्तो से नहीं। रिश्ते जीवन भर यूं ही चलते रहेंगे।          

जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्रनाथ पाल ने भावभीनी विदाई देते हुए कहा कि सहज स्वभाव के अंदलीब के कार्यों को विभाग सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता उत्कृष्ट योगदान हम सभी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुए हैं पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। लेखाकार अनिल कुमार श्रीवास्तव ने अपने साथ जुड़े अंदलीब के 29 साल पुराने अनुभवों को यादकर उनके सेवानिवृत होने पर स्वस्थ दीधार्यु जीवन की कमाना की। 

शांदा की नियुक्ति 1995 में उर्दू अनुवादक के पद पर हुआ था। पदोन्नति प्राप्त कर वे प्रधान सहायक बने थे। वे काफी मिलनसार रहे। लगभग 29 वर्ष के सेवाकाल के दौरान उनका व्यवहार सभी के साथ बहुत ही अच्छा रहा। शांदा अत्यंत मृदुभाषी थे। विदाई समारोह में सभी लोगो ने उनके सेवाकाल की चर्चा करते हुए उनके स्वास्थता एवं दीर्घायु होने की कामना की। 

विदाई समारोह में सूचना कार्यालय के लोगों ने शांदा का माल्यार्पण कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए परम्परानुसार उपहार भी भेट किये। तत्पश्चात फूल-मालाओं के साथ शांदा को सूचनाकर्मियों ने उनके आवास पर पहुंचाया। कार्यक्रम में जिला सूचनाधिकारी सुरेंद्र नाथ पाल, लेखाकार अनिल कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रदर्शनी अधिकारी देवेंद्र प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी मानसिंह यादव, कनिष्ठ सहायक गीता तिवारी सहित कार्यालय के मदन, सत्येंद्र एवं संतोष आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। 

डीएम कैंप कार्यालय में सूचना प्रधान सहायक को दी गई विदाई

जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने अंदलीब के कार्यकाल को सराहा

सुरेश गांधी

वाराणसी। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर रविवार को मंडलीय जिला सूचना कार्यालय में कार्यरत प्रधान सहायक अंदलीब शांदा को सेवानिवृति पर भावभीनी विदाई दी गई। शांदा अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण करने के पश्चात सेवानिवृत हो गए। इस अवसर पर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शांदा के योगदानों की चर्चा करते हुए उनकी भूरी-भूरी प्रशंसा की। 

विदाई समारोह में कैंप कार्यालय के आशुलिपिक, टेलीफोन ड्यूटी, गनर सहित अन्य सभी लोगो ने उनके सेवाकाल की चर्चा करते हुए उनके स्वास्थता एवं दीर्घायु होने की कामना की। विदाई समारोह में जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के लोगों ने श्री शांदा का माल्यार्पण कर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करते हुए परम्परानुसार उपहार भी भेट किये। 

कार्यक्रम में राकेश कुमार स्टेनो, श्रीकांत यादव , संजय सिंह, दीपक कुमार, शैलेंद्र पाण्डेय, दिनेश यादव, सुजीत कुमार, मनोज यादव, अभिषेक सिंह, कपिल, प्रेम शंकर सिंह नजीर, गोलू, वसीम, विजय पासवान, भाई रामजी, दीपेंद्र, श्रवण, दीपचंद, मुंशी जी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...