डीएम ने रोप-वे निर्माण कार्य की प्रगति एवं गुणवत्ता का जाना हाल
कहा, टावर
टी
23 और
टी
25 के
निर्माण
के
लिए
वीडीए
आवश्यक
भूमि
उपलब्ध
कराये,
ताकि
रोपवे
निर्माण
कार्य
बिना
किसी
देरी
के
पूरा
किया
जा
सके
सावन शुरू
होने
से
पहले
रोपवे
कॉरिडोर
के
भीतर
मौजूदा
यूटिलिटीज
को
स्थानांतरित
कर
दिया
जाए,
ताकि
श्रद्धालुओं
को
किसी
भी
तरह
की
परेशानी
का
सामना
न
करना
पड़े
: एस.राजलिंगम
सुरेश गांधी
वाराणसी। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने शुक्रवार को रोप-वे निर्माण कार्य की प्रगति एवं उसकी गुणवत्ता को बारीकी से देखा। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियो को निर्देशित किया कि कार्य सममय से पूर्ण हो, इसके लिए वीडीए से लेकर हर तरह के संबंधित अधिकारी कार्यदायी संस्था को सहयोग करें। निर्माण कार्य में लापरवाही व मानक के अनरुप कार्य न होने पर दंडातमक कार्रवायी होगी।
गिरजाघर चौराहे के पास रोप-वे के निर्माण
कार्य का स्थलीय निरीक्षण
कर कार्यदाई संस्था, जल कल, वाराणसी
विकास प्राधिकरण और पुलिस विभाग
के आधिकारियों को आवश्यक दिशा
निर्देश दिया। उन्होंने यातायात व्यवस्था को सुचारू से
संचालित कराने हेतु सीओ और
संबंधित थाना प्रभारी को
निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने जलकल विभाग
और बिजली विभाग को निर्देश दिया
कि सावन शुरू होने
से पहले रोपवे कॉरिडोर
के भीतर मौजूदा यूटिलिटीज
को स्थानांतरित कर दिया जाए,
ताकि यह सुनिश्चित किया
जा सके कि त्योहार
के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी
तरह की परेशानी का
सामना न करना पड़े।
उन्होंने वीडीए को टावर टी
23 और टी 25 के निर्माण के
लिए आवश्यक भूमि उपलब्ध कराने
के लिए भी कहा,
ताकि रोपवे निर्माण कार्य बिना किसी देरी
के पूरा किया जा
सके।
कारीगरों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान किया जाएं
वाराणसी।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा एक जनपद एक
उत्पाद योजनान्तर्गत जनपद वाराणसी हेतु
चयनित सिल्क उत्पाद, उडेन लेदर वेयर
एण्ड ट्वायज एवं गुलाबी मीनाकारी
के उत्पादन से सम्बन्धी उत्तर
प्रदेश इस्टिट्यूट आफ डिजाइन द्वारा
ओ०डी०ओ०पी० उत्पाद की विभिन्न विधाओं
के अकुशल हस्तशिल्पियों व कारीगरों को
तकनीकी प्रशिक्षण क्राफ्ट का आधार भूत
प्रशिक्षण अभिनव डिजाइन में प्रशिक्षण प्रदान
किये जाने हेतु प्रशिक्षार्थियों
का चयन गठित चयन
समिति द्वारा दिनांक 15 जुलाई को दोपहर 01.30 बजे
से कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन
तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में किया जायेगा।
समस्त आवेदकों को सूचित किया
जाता है कि दिनांक
15 जुलाई को दोपहर 01.30 बजे
से कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन
तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, लहरतारा वाराणसी में अपने आवेदन
पत्र की कापी के
साथ समस्त मूल प्रपत्रों जैसे-
आधार कार्ड, शैक्षिक योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र,
अनुभव प्रमाण पत्र आदि के
साथ उपस्थित होकर साक्षात्कार देना
सुनिश्चित करें।
No comments:
Post a Comment