व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा नेकिया ब्रांड बाजार धमाका सेल का उद्घाटन
व्यापारी नेताओं
व
पदाधिकारियों
ने
मेला
में
लगे
स्टालों
का
अवलोकन
भी
किया
मेले में
50 से
अधिक
स्टालों
पर
एक
ही
छत
के
नीचे
विभिन्न
ब्र्रांडेड
कपड़ों
के
रेंज
ग्राहकों
को
लुभा
रहे
है
सुरेश गांधी
वाराणसी। वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष
अजीत सिंह बग्गा ने
शनिवार को मलदहिया स्थित
एचएचआई होटल परिसर में
ब्रांड बाजार धमाका सेल का उद्घाटन
फीता काटकर किया। इस दौरान व्यापार
मंडल के अध्यक्ष सहित
पदाधिकारियों ने मेला में
लगे स्टालों का अवलोकन भी
किया।
बग्गा ने बताया कि
सेल का उद्घाटन होते-होते पूरा हाल
ग्राहकों से भरना इस
बात का प्रमाण है
कि काशवासियों के लिए यह
मेला काफी कारगर साबित
होगा। उम्मीद है कि मेले
में ग्रहकों की रुचि इसी
तरह बनी रही तो
इसे व्यापारी तीन दिन से
बढ़ाकर पूरे 7 दिन तक कर
सकते है। दावा है
कि मेले में बनारस
के लोगों को सस्ते दरों
पर अच्छा सामान सही चीज मिलेगी।
इस मौके पर कविन्द्र
जायसवाल, शिव प्रकाश, चांदनी
श्रीवास्तव, सोनी खान, प्रिया
अग्रवाल, निर्मला देवी, जय केसरी, आरती
शर्मा, बंटी सोनकर, सुनील
चौरसिया, सुनील निगम, शाहिद कुरेशी, सुनील गुप्ता आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment