Thursday, 17 October 2024

इंडिया कारपेट एक्स्पों सबसे सफल कालीन मेला : कुलदीप राज वट्टल’

इंडिया कारपेट एक्स्पों सबसे सफल कालीन मेला : कुलदीप राज वट्टल’ 

तीसरे दिन तक कुल 230 विदेशी खरीदारों ने कालीन मेले में की भागीदारी

सुरेश गांधी

भदोही। कारपेट इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल (सीईपीसी) के तत्वावधान में आयोजित एक्सपो मार्ट में इंडिया कारपेट एक्सपो के तीसरे दिन अब तक दुनिया भर से लगभग 230  विदेशी खरीदारों और 251 खरीद प्रतिनिधियों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सीईपीसी के अध्यक्ष कुलदीप राज वट्टल ने बताया कारपेट एक्स्पों सबसे सफल मेला साबित हुआ है। 

उन्होंनेमेले में भाग लेने वाले सभी सभी निर्यातको को भागीदारी और सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिस तरह निर्यातकों ने अपने नवीनतम डिजाइन, रंग विरंगी उत्पाद प्रदर्शित किए, उससे विदेशी खरीदार काफी आकर्षित हुए है। उन्होंने बताया मेले में काफी अयाताको ने निर्यात आर्डर दिए, बीते तीन दिनों में उनके आयातक और उनके प्रतिनिधिओ मेले में आये और निर्यात व्यापार किया। मेले में इस वर्ष सीईपीसी ने भारतीय हस्तनिर्मित कालीन उद्योग के सर्वोत्तम हित में सभी सदस्यों निर्यातकों से समान सहयोग और समर्थन के लिए अनुरोध किया है। भागीदारो द्वारा काफी नई डिज़ाइन, कलर, पैटर्न का प्रदर्शन किया, नए उत्पादों ने आयातको को काफी आकर्षित किया है, इसका लाभ निर्यातको को मिलेगा है, जो भविष्य में नए आर्डर के रूप में परिवर्तित हो जायेंगे।

कुलदीप राज वट्टल ने कहा कि प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया के अनुसार, खरीदारों ने लगभग सभी प्रदर्शकों का दौरा किया और व्यापार वार्ता प्रक्रियाधीन है, और उम्मीद जताया कि इस बार अच्छा व्यवसाय उत्पन्न होगा। इस अवसर पर सीईपीसी के प्रशासनिक सदस्य अनिल कुमार सिंह, सूर्यमणि तिवारी, वासिफ अंसारी, असलम महबूब, इम्तियाज अहमद, रोहित गुप्ता, पियूष बरनवाल, हुसैन जफ़र हुसैनी, संजय गुप्ता, रवि पटोदिया, शेख आशिक अहमद, महावीर प्रताप शर्मा, बोधराज मल्होत्रा, दीपक खन्ना, मेहराज यासीन, मुकेश क्लुमार गोम्बर, शौकत खान तथा श्री जगमोहन अधिशासी निदेशक सचिव, सीईपीसी सहित सभी लोग इस एक्सपो से काफी प्रसन्न हैं।

 

No comments:

Post a Comment

नववर्ष की आहट पर बाबा की नगरी में आस्था का महासागर

नववर्ष की आहट पर बाबा की नगरी में आस्था का महासागर  काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ी श्रद्धालुओं की ऐतिहासिक भीड़ , पहले ही द...