ऊर्जा मंत्री ने दिया वाराणसी को ट्रिपिंग फ्री जोन बनाने के निर्देश
कहा, उपभोक्ताओं
को
ससमय
सही
बिजली
बिल
उपलब्ध
कराएं
वर्ना
होगी
कार्रवाई
प्रधानमंत्री सूर्य
घर
मुफ्त
बिजली
योजना
के
लक्ष्य
को
हरहाल
में
पूर्ण
कराएं
सुरेश गांधी
वाराणसी।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने
शनिवार को सर्किट हाउस
सभागार में वाराणसी के
विभागीय अधिकारियों की बैठक की।
इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को वाराणसी शहर
को ट्रिपिंग फ्री जोन बनाने
का निर्देश देते हुए कहा
कि उपभाक्ताओं की हर समस्याओं
का समाधान हर हाल में
किया जाएं। साथ ही चेताया
है कि शिकायत मिलने
पर दंडात्मक कार्रवाई होगी।
बैठक मे प्रबंध निदेशक
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, के
अलावा निदेशक वाणिज्य एवं मुख्य अभियंता,
अधीक्षण अभियंताओं एवं अधिशासी अभियंताओं
की उपस्थिति में विद्युत आपूर्ति
में सुधार हेतु चल रही
विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की
गयी। इस दौरान प्रत्येक
अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारियों
से उनके क्षेत्र में
विगत वर्षों की तुलना मे
बेहतर आपूर्ति प्रदान करने के संबंध
में किए जा रहे
कार्यों के बारे मे
जानकारी ली एवं निर्देशित
किया कि वाराणसी नगर
की महता के दृष्टिगत
इसे ट्रीपिंग फ्री जोन बनाया
जाए तथा नगर के
महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों पर विद्युत व्यवस्था
में सुधार एवं निर्बाध आपूर्ति
हेतु डबल सोर्स की
व्यवस्था की जाए। साथ
ही उपभोक्ताओं को समय से
सही बिल उपलब्ध कराए
जाएं और उनकी समस्याओं
का सम्वेदनशीलता के साथ त्वरित
निस्तारण किया जाये।
यूपीनेडा वाराणसी से सम्बद्ध 6 नोडल अधिकारी एवं जिला प्रशासन द्वारा 4 अधिकारी लेकर कुल 10 अधिकारियो को “10 वेंडर प्रति अधिकारी” आवंटित किये जाए और प्रत्येक वेंडर को 100 सौर सयंत्र की स्थापना दिसम्बर माह का लक्ष्य निर्गत किया जाए। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु सभी नोडल अधिकारियों द्वारा आवश्यक स्थापना को पोर्टल पर अपलोड कराना इत्यादि की समीक्षा कर, प्रतिदिन की बुकलेट यूपीनेडा वाराणसी द्वारा बनाई जाए। मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल द्वारा माह दिसम्बर 2024 में 10,000 सौर सयंत्रो की स्थापना के लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु 10 नोडल अधिकारियों को दैनिक, साप्ताहिक, मासिक लक्ष्य का आदेश जारी किया और आवश्यक लीड्स का वितरण किया जाए। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, जिलाधिकारी एस. राजलिंगम, एमडी पूर्वांचल शम्भू कुमार, निदेशक यूपीनेडा अनुपम शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल तथा पूर्वांचल विद्युत् वितरण निगम, यूपीनेडा एवं राष्ट्रीयकृत बैंको के अधिकारी तथा वाराणसी में कार्यरत यूपीनेडा आपूर्तिकर्ता (इमपैन्ल्ड वेंडर्स) उपस्थित रहे।