व्यापारी के बेटे ने खुद ही रची थी अपहरण की कहानी, पिता से मांगा 30 लाख
फोन
पर
कहा,
दो
नहीं
तो
बेटा
खत्म
सुरेश
गांधी
वाराणसी। वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के सीमेंट कारोबारी का बेटा संदिग्ध हाल में बीते मंगलवार शाम से लापता हो गया था। पिता के व्हाट्सएप पर अनजान नंबर से 30 लाख रुपये की मांग की गई थी।
सीमेंट कारोबारी सतीश जायसवाल ने बताया कि कॉल करने वाले ने कहा कि अमन उनके कब्जे में है। वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने युवक को उसके ही दोस्त के घर से बरामद कर लिया। पुलिस का कहना है कि जैतपुरा निवासी सीमेंट व्यापारी के इकलौते बेटे का अपहरण नहीं हुआ था। शेयर मार्केट में घाटा होने पर उसने 13 लाख रुपये कर्ज लिया था। तगादा से परेशान होकर वह घर से भाग गया था। इसके बाद अपने पिता को फोन कर कहा कि आपके बेटे का अपहरण कर लिए हैं। 30 लाख रुपये देने पर ही उसे छोड़ेंगे। यह खुलासा जैतपुरा थाने की पुलिस ने गुड़गांव से युवक को उसके दोस्त के फ्लैट से बरामद करने के बाद गुरुवार की शाम किया। पुलिसक मुताबिक सतीश जायसवाल ने बुधवार को पुलिस को सूचना दी। जैतपुरा थानाध्यक्ष को उन्होंने बताया कि उनका बेटा अमन जायसवाल (25) उनकी दुकान से मंगलवार की शाम से लापता है। चार बार व्हाट्स एप कॉल कर उन्हें कहा गया है कि 30 लाख रुपये दे दो तो तुम्हारे बेटे को सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। इस संबंध में एडीसीपी काशी जोन सरवणन टी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए जैतपुरा थानाध्यक्ष बृजेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में दरोगा जितेंद्र यादव और दरोगा आलोक त्रिपाठी की टीम गठित की गई।
जिस मोबाइल
नंबर से अमन के
पिता के पास फोन
आया था, सर्विलांस की
मदद से उसे ट्रैक
किया गया। गुड़गांव के
सेक्टर-27 स्थित एक फ्लैट से
अमन को बरामद कर
उसे उसके पिता को
सौंप दिया गया है।
उसे हिदायत दी गई है
कि दोबारा ऐसा करेगा तो
उसके लिए ठीक नहीं
होगा।
No comments:
Post a Comment