विवादित जगह की नमाज कबूल नहीं तो
फिर क्यों मचा है हाय-तौबा इंद्रेश कुमार
कहा, वक्फ
में
संपत्ति
और
इनकम
का
पारदर्शी
रखरखाव
हो
मुस्लिम कार्यकर्ता
सम्मेलन
में
पहुंचे
इन्द्रेश्
कुमार
सुरेश गांधी
वाराणसी। हज कमेटी उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में गांधी भवन, कैंसर बाग लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रखर विचारक एवं मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक इंद्रेश कुमार ने देश में मंदिर-मस्जिद खुदाई विवाद पर कहा कि मंदिर-मस्जिद के नाम पर जो दंगे हो रहे हैं, उनके हल के लिए मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने देशवासियों के सामने प्रमाणों को रखा है। ऐतिहासिक प्रमाण, खुदाई के प्रमाण, किताबों में लिखे प्रमाण और प्रत्यक्ष सामने दिखने वाले प्रमाणों के आधार पर जो जिसका है, उसको दिया जाए।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं हज कमेटी उत्तर प्रदेश सदस्य सरवर सिद्दीकी ने बताया कि लखनऊ में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में इंद्रेश कुमार ने कहा कि विवादित मामलों में दंगा-फसाद या आंदोलन करने की जरूरत नहीं है। हम इस रास्ते से संवाद और कानून के रास्ते का समर्थन करते हैं। उन्होंने कहा कि जहां विवाद है, जहां झगड़ा है, जहां कहीं ना कहीं मूर्तियां हैं, वहां पर की गई नमाज मालिक कबूल नहीं करते हैं। ऐसे सब स्थानों पर जो भी आज तक नमाजें हुई, जब वो कबूल ही नहीं हुई तो ऐसी जगह नमाज क्यों करना। इसलिए हमने कहा है सारे देश के मुस्लमानों को सोचना चाहिए। सरवर सिद्दीकी ने बताया कि उन्होंने कहा है कि हमने कदम बढ़ाया है, वार्ता और कोर्ट से इन समस्याओं के समाधान का आह्वान देशवासियों से किया है। इसी के साथ वक्फ में जो संशोधन है, उसके लिए भी हमने आह्वान किया है। वक्फ में संपत्ति और इनकम का पारदर्शी रखरखाव हो साथ ही महिलाओं और हिन्दुओं की भागीदारी भी वक्फ कमेटी में हो। उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी में खुदाई के दौरान मिली लगभग 150 साल पुरानी बावड़ी की खुदाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि वक्फ संशोधन बिल में कोई भी ऐसी बात नहीं है, जिससे मुसलमानों को नुकसान होगा. संभल में 13 दिसंबर को लगभग 46 साल से बंद भस्म शंकर मंदिर के फिर से खुलने के बाद यह खुदाई की जा रही है। संभल में चंदौसी के लक्ष्मण गंज इलाके में 21 दिसंबर को खुदाई के दौरान लगभग 150 साल पुरानी और 400 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली बावड़ी मिली है। सम्मेलन में राष्ट्रीय संयोजक अफजाल अहमद व प्रदेश संयोजक अब्बास हुसैन भी मौजूद रहे।आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य डॉ इंद्रेश कुमार ने संभल में हिंसा के लिए सपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उपचुनाव में जो पार्टियां चुनाव हार गई हैं, यह हिंसा उनकी देन है. मुसलमान को अपने वोटबैंक की तरह इस्तेमाल करने वाली पार्टियां अब मुसलमान को बेवकूफ नहीं बना सकती है. आज का मुसलमान जाग चुका है. वह जानता है कि आज उसका हित किसमें हैं. उन्होंने कहा कि मस्जिद प्रकरण में दोनों पक्षों की ओर से सर्वे को मान लिया गया. जो नेता चुनावों में वोटों की खरीद-फरोख्त किया करते हैं और वोटों का ध्रुवीकरण किया करते हैं.
इस उपचुनाव में उनकी सभी की पोल खुल गई है. वे नेता जो चुनाव हो गए हैं. यह हिंसा उन्हीं की देन है.
No comments:
Post a Comment