Saturday, 11 January 2025

श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के दौरान नहीं होगा स्पर्श दर्शन

श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के दौरान नहीं होगा स्पर्श दर्शन 

12 जनवरी से 28 फरवरी तक स्पर्श दर्शन स्थगित रहेगा  

मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे  

सुरेश गांधी

वाराणसी। श्री काशी विश्वनाथ धाम में महाकुम्भ के आयोजन को लेकर श्रद्धालुओं की संख्या में भारी वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास, वाराणसी द्वारा निम्नलिखित महत्वपूर्ण सूचनाएं जारी की गई हैं। जिसमें कहा गया है कि इस दौरान स्पर्श दर्शन स्थगित रहेगा।

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी विश्वभूषण मिश्रा ने बताया कि महाकुम्भ के दृष्टिगत श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की अत्यधिक संख्या को ध्यान में रखते हुए 12 जनवरी से लेकर 28 फरवरी तक स्पर्श दर्शन स्थगित रहेगा। इसके अलावा केवल मंगला आरती के लिए ही टिकट प्रदान किये जाएंगे। मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार के आरती के लिए टिकट नहीं उपलब्ध होंगे।

मंगला आरती के अतिरिक्त अन्य समस्त आरतियां, जैसे- मध्यान्ह भोग आरती, सप्त्रिशी आरती, और श्रृंगार आरती के दौरान श्रद्धालुओं को गर्भगृह के चारों द्वारों से दर्शन की व्यवस्था की जाएगी। इस दौरान विशिष्ट अनुरोध के तहत दर्शन कराने की व्यवस्था में भी परिवर्तन किया गया है। सुबह मंगला आरती के समाप्ति से लेकर दोपहर 0200 बजे तक किसी भी प्रकार का विशिष्ट अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। दोपहर 0200 बजे से शाम 0400 बजे तक ही विशिष्ट अनुरोध स्वीकार किये जाएंगे। विशिष्ट अनुरोध के तहत भी स्पर्श दर्शन की व्यवस्था नहीं होगी। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर न्यास ने श्री काशी विश्वनाथ धाम की व्यवस्था में सहयोग देने की अपील श्रद्धालुओं से की जाती है, ताकि महाकुम्भ का आयोजन सुचारु रूप से हो सके और सभी श्रद्धालुओं को दर्शन की सुविधा मिल सके।

No comments:

Post a Comment

तिलकुट व तिलवा की सौंधी खुशबू से महका बाजार

तिलकुट व तिलवा की सौंधी खुशबू से महका बाजार  खूब बिक रहा मावे का तिलकुट सुरेश गांधी वाराणसी। शहर से लेकर देहात तक ...