Monday, 10 February 2025

संत रविदास मंदिर जन्मोत्सव शुरु, पहुंचे संत निरंजनदास जी महाराज

संत रविदास मंदिर जन्मोत्सव शुरु, पहुंचे संत निरंजनदास जी महाराज 

ढोल नगाड़ों के साथ हुआ भव्य स्वागत

पर पूरे मंदिर प्रांगण को विद्युत झालरों, हाईलोजन एवं आकर्षक ट्यूबलाइटों से सजाया गया है

सुरेश गांधी

वाराणसी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के जन्मोत्सव पर श्री रविदास मंदिर, सीर गोवर्धन में चार दिवसीय महोत्सव का शुभारंभ हो गया है। मंदिर में भजन-कीर्तन के साथ प्रारम्भ हो गया। दूर-दराज से भक्तों के आने का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया है। सोमवार को हजारों भक्तों ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के चौखट पर मत्था टेका और मंदिर परिसर में चल रहे लंगर में प्रसाद ग्रहण किया। जन्मोत्सव के अवसर पर पूरे मंदिर प्रांगण को विद्युत झालरों, हाईलोजन एवं आकर्षक ट्यूबलाइटों से सजाया गया है। 

संत शिरोमणि गुरु रविदास की माघ पूर्णिमा (12 फरवरी) जयंती के अवसर पर देश-विदेश से हजारों अनुयायी काशी पहुंचे हैं। संत निरंजन दास के नेतृत्व में बेगमपुरा एक्सप्रेस से श्रद्धालु रविदास मंदिर दर्शन के लिए वाराणसी पहुंचे। कैंट रेलवे स्टेशन पर संत निरंजन दास और उनके साथ आए श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान फूलों की वर्षा और गाजे-बाजे के साथ जोरदार अभिनंदन किया गया। संत निरंजन दास के साथ 500 से अधिक एनआरआई सहित करीब 2000 साधु-संत और अनुयायी काशी पहुंचे हैं। इसे लेकर संत रविदास जन्मस्थली सीरगोवर्धनपुर में भी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है, जहां संत निरंजन दास पूजन-अर्चन करेंगे और देश-विदेश से आए श्रद्धालु चरण वंदन करेंगे। संत निरंजन दास ने सोमवार को ट्रस्ट के पदाधिकारियों और ट्रस्टियों के साथ बैठक कर तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने ’’सभा पंडाल, ठहरने की व्यवस्था, लंगर और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। शाम को वह श्रद्धालुओं के साथ रविदास पार्क में दीपदान और सत्संग करेंगे।

भव्य उत्सव की तैयारी, अनुयायियों में उत्साह

संत रविदास जयंती के अवसर पर सीरगोवर्धनपुर में धार्मिक आयोजन, भजन-कीर्तन और सत्संग होंगे। संत निरंजन दास के नेतृत्व में श्रद्धालु धार्मिक अनुष्ठान करेंगे। इस मौके पर काशी में देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जिससे पूरे शहर में भक्ति और आस्था का माहौल बना हुआ है।

No comments:

Post a Comment

जिलाधिकारी व मंडलायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा

बाढ़ से निपटने को वाराणसी प्रशासन सतर्क जिलाधिकारी व मंडलायुक्त ने लिया तैयारियों का जायजा  ✦ सलारपुर में राहत चौकी का ...