Sunday, 23 February 2025

निजीकरण स्वीकार्य नहीं, होगा उग्र आंदोलन

निजीकरण स्वीकार्य नहीं, होगा उग्र आंदोलन 

जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा विद्युत सुधार गोष्ठी आयोजित

मुख्य अभियंता अनिल वर्मा ने विद्युत आपूर्ति में सुधार की बात की

संगठन के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव ने निजीकरण का विरोध किया

विधुत सुधार गोष्ठी का आयोजन, मांगे गए सुझाव  

सुरेश गांधी

वाराणसी। काशी की विद्युत व्यवस्था विश्वस्तरीय किए जाने हेतु राज्य विधुत परिषद जेई संगठन शाखा वाराणसी द्वारा विधुत सुधार गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अथिति वाराणसी जोन प्रथम के मुख्य अभियंता अनिल वर्मा एवं विशिष्ट अथिति केंद्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष अवधेश कुमार यादव एवं डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ केंद्रीय उपमाहासचिव पी के राय उपस्थित रहे। 

राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उप्र के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार निजीकरण के विरुद्ध चलाये जा रहे ध्यानाकर्षण आंदोलन के अनुक्रम रविवार को बिजली व्यवस्था में सुधार आंदोलन की रणनीति तय की गयी. इसके बाद विद्युत सुधार गोष्ठी मे प्रबंधन के सम्मुख 20 सूत्री मांग पत्र दिया गया. अवधेश  मिश्रा ने बताया कि ऊर्जा प्रबंधन पूजीपतियों को लाभ पहुंचाने के मंशा के अनुरूप कार्य कर रहा है, विभाग के बेहतरी के लिए कोई कार्य नहीं कर रहा

अवधेश यादव ने बताया कि निजीकरण किसी भी दशा मे स्वीकार नहीं किया जायेगा, चाहे इसके लिए केंद्र को जिस अस्तर तक लड़ाई लड़नी पड़े लड़ा जायेगा, तथा प्रबंधन को चेतावनी दिया कि जल्द से जल्द निजीकरण कि प्रक्रिया पर विराम लगाया जाये अन्यथा कि इस्थिति मे संगठन वृहत स्तर पर आंदोलन को बाध्य होगा! डिप्लोमा इंजीनियर महासंघ के केंद्रीय उपमाहासचिव श्री पी के राय जी ने कहाँ कि ऊर्जा क्षेत्र का  निजीकरण का फैसला जन विरोधी है यह पूर्ण रूप से पूजीपतियों को लाभ पहुंचने के मकसद से किया जा रहा है!

उन्होंने प्रबंधन को चेताया कि अगर जल्द से जल्द निजीकरण कि कार्यवाही को तत्काल निरस्त करे वरना प्रदेश के डिप्लोमा इंजीनियर संघ के 24,000 अभियंता इस लड़ाई मे राज्य विधुत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के साथ आंदोलन को बाध्य होंगे! सभा में अध्यक्ष मनीष राय द्वारा बताया गया कि वाराणसी मे निर्बाध विधुत आपूर्ति कराने के लिए संगठन संकल्पबद्ध है! जिसके आगामी ग्रीष्म ऋतू से पूर्व जनपद के सभी ओवर लोड ट्रांसफार्मर, फीडर वाइफरकेशन, पावर ट्रांसफार्मर के ओवरलोडिंग आदि सभी समस्याओ को समय रहते दूर करने हेतु अविलम्ब कार्यवाही की आवश्यकता है!

प्रबंधन के तरफ से मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि संगठन द्वारा उपलब्ध करवाए गए मांग पत्र पर विचार कर अपने स्तर से अविलम्ब कार्यवाही किये जाने का प्रयास किया जायेगा! उनके द्वारा अश्वस्त किया गया कि जनपद वाराणसी मे संगठन के पदाधिकारीयों से प्रत्येक माह वार्ता कर बेहतर विधुत वयवस्था किये जाने पर मंथन करते हुए समस्त समस्याओ का निवारण किया जायेगा! गोष्ठी मे मुख्य रूप से नीरज बिन्द, इं पंकज जायसवाल, इं पुष्कर उपाध्याय, इं रवि कुमार चौरसिया, इं प्रमोद कुमार, इं अनिल शुक्ला, इं अभिषेक कुमार मौर्या, इं शियाराम यादव, इं उपेंद्र कुमार, इं आनंद सिंह, इं रोहित कुमार, इं रामाशीष, इं गुलाब प्रजापति, इं दीपू, इं विनम्र पटेल, इं सतीश बिन्द, इं कुलदीप यादव, इं राम बाबू चौहान, इं योगेंद्र, इं पंकज चौहान आदि जनपद के सभी प्रोनत अभियंता एवं अवर अभियंता मौजूद रहे!

No comments:

Post a Comment

भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि, वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश

भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को दी श्रद्धांजलि , वृक्षारोपण कर दिया पर्यावरण का संदेश  संगठन को मजबूत कर डब...