काशी में
पीएम
मोदी
की
जनसभा
आज,
भाजपा
ने
संभाली
जिम्मेदारी
दिव्यांगों-वृद्धों को मिलेगा तोहफा, किसानों को राहत की किश्त
2183 करोड़ की 52 योजनाओं
की
सौगात,
सावन
में
पूर्वांचल
को
रक्षाबंधन
से
पहले
मिला
उपहार
सुरेश गांधी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने 51वें काशी दौरे पर हैं। सुबह 10 बजे बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे हेलीकॉप्टर से सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बनौली (कालिका धाम) गांव स्थित जनसभा स्थल जाएंगे। यहां वे एक भव्य जनसभा को संबोधित करेंगे और करीब 2183.45 करोड़ रुपये की 52 विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। पीएम मोदी इस दौरान दिव्यांगजनों और वृद्धजन को विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान करेंगे।
साथ ही वे पीएम किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त भी देशभर के 9.70 करोड़ किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर देंगे। जनसभा में जिन योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास होना है, उनमें सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, पेयजल, पर्यटन, घाट निर्माण, अस्पताल, पुस्तकालय, पशु चिकित्सालय, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, अंडरग्राउंड केबलिंग, जल शोधन और होम्योपैथिक कॉलेज आदि शामिल हैं।विशेष तैयारी, 50 हजार से अधिक की भागीदारी का लक्ष्य
मुख्यमंत्री करेंगे अगवानी, रक्षाबंधन से पहले पूर्वांचल को तोहफा
चाय की अड़ियों से बनौली तक गूंजा आमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से एक दिन पहले वाराणसी पहुंचे मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने श्रीकाशी विश्वनाथ व काल भैरव में मत्था टेका
प्रधानमंत्री शनिवार
सुबह
सेवापुरी
ब्लॉक
के
बनौली
गांव
में
करेंगे
विशाल
जनसभा
प्रधानमंत्री करीब
2200 करोड़
रुपए
की
परियोजनाओं
का
करेंगे
शिलान्यास
और
लोकार्पण
मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ
एयरपोर्ट
पर
प्रधानमंत्री
की
करेंगे
अगवानी
बीजेपी प्रदेश
अध्यक्ष
और
डिप्टी
सीएम
भी
पहुंचे
वाराणसी,
प्रशासन
अलर्ट
मोड
में
सुरेश गांधी
वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने
शुक्रवार देर शाम काल
भैरव और काशी विश्वनाथ
मंदिर में दर्शन-पूजन
किया। यह उनकी सावन
मास में बाबा विश्वनाथ
के दरबार में तीसरी बार
हाजिरी रही। इस दौरान
उन्होंने प्रदेशवासियों के सुख और
समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री का यह दौरा
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शनिवार
को होने वाले वाराणसी
दौरे से ठीक एक
दिन पहले हुआ। सीएम
योगी शनिवार को प्रधानमंत्री की
वाराणसी एयरपोर्ट पर अगवानी करेंगे।
इसके पहले वह उनके
कार्यक्रमों की तैयारियों की
समीक्षा भी करेंगे। प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी शनिवार सुबह
वाराणसी के सेवापुरी ब्लॉक
के बनौली गांव में एक
विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे।
इस दौरान वह करीब 2200 करोड़
रुपये की विभिन्न परियोजनाओं
का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश
पाठक भी प्रधानमंत्री के
कार्यक्रम में भाग लेने
के लिए वाराणसी पहुंच
चुके हैं।