Friday, 7 November 2025

कर्मभूमि ने किया अपने कर्मयोगी पीएम मोदी का भव्य एवं दिव्य स्वागत

कर्मभूमि ने किया अपने कर्मयोगी पीएम मोदी का भव्य एवं दिव्य स्वागत 

गंगा-घाटों की नगरी में गूंजा, हर-हर मोदी, हर-हर महादेव

पूरे रास्तेभर में जनसैलाब उमड़ा, गुलाब वर्षा और ढोल-नगाड़ों के बीच बरसाएं गए फूल

सुरेश गांधी

वाराणसी। गंगा-घाटों की नगरी काशी ने शुक्रवार को एक बार फिर अपने जन-नायक का असाधारण स्वागत देखा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जब अपने दो दिवसीय प्रवास पर बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे, तो उनके स्वागत में उत्साह और आत्मीयता की ऐसी लहर दौड़ी, जो अद्भुत और अविस्मरणीय थी। मानो पूरा शहर अपने जन-नायक के स्वागत के लिए सांस रोके प्रतीक्षा कर रहा था। 

बाबतपुर के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लेकर बीएलडब्ल्यू तक का मार्ग उत्सव-भाव में डूबा दिखा। हर ओरहर-हर महादेवऔरमोदी-मोदीके स्वर गूंज रहे थे, ढोल-नगाड़ों की ताल वातावरण को जीवंत कर रही थी और गुलाब की वर्षा जन-भावनाओं की सुगंध की तरह हवा में तैर रही थी।

प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री तथा जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, मंडलायुक्त एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य जनों ने प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन किया। खास यह है कि हवाई अड्डे से बीएलडब्ल्यू तक का मार्ग मानो उत्सवधर्मिता में डूबा हुआ नजर आया। 
हरहुआ
, गिलट बाजार, जेपी मेहता, फुलवरिया फ्लाईओवर से लेकर बरेका मार्ग तक सड़कों के दोनों ओर नागरिक, महिलाएं, युवा, बच्चे, वृद्ध, सभी हाथों में तिरंगा लिये, जय-जयकार करते औरमोदी-मोदीके नारों से वातावरण को प्रफुल्लित करते दिखे। 
जनता के इस प्रेम से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगातार वाहन से हाथ हिलाते हुए लोगों का अभिवादन करते रहे।

कई स्थानों पर महिलाओं ने मंगल-कलश और पुष्पवर्षा से स्वागत किया, तो युवा कार्यकर्ताओं ने शंखनाद, ढोल-नगाड़ों और नृत्य के साथ सांस्कृतिक उल्लास का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। इस आत्मीय स्वागत से अभिभूत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बार-बार वाहन की खिड़की से हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते रहे। यह क्षण केवल औपचारिकता नहीं था, यह काशी की जनता और उसके प्रतिनिधि के बीच उस विश्वास, प्रेम और गौरव का दृश्य था जो वर्षों में गढ़ा गया है। संत अतुलानंद बाईपास, जेपी मेहता मोड़, बरेका एफसीआई गोदाम और बरेका मुख्य द्वार सहित अनेक बिंदुओं पर पार्टी कार्यकर्ताओं, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने अभूतपूर्व स्वागत किया।

बरेका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री का काफिला जब बरेका परिसर में पहुंचा, तब प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं गेट पर उपस्थित होकर अपने नेता का पूर्ण सम्मान और आत्मीय प्रशंसाभाव से स्वागत किया। यह केवल राजनीतिक स्वागत था, यह था काशी की आत्मा का अपने सारथी के प्रति स्नेह, यह था जनता और नेतृत्व के बीचविश्वासनामक उस अदृश्य किंतु दृढ़ सेतु का पुनर्पुष्टि-क्षण, जिसने वाराणसी को विकास, संस्कृति और आत्मगौरव की नई पहचान दी है। मतलब साफ है काशी ने आज फिर सिद्ध किया, यह केवल स्वागत था, यह अपनत्व का उत्सव था। यह स्वागत केवल यात्रा का आरंभ नहीं, यह काशी और उसके कर्मयोगी के बीच अटूट विश्वास का उत्सव था।

No comments:

Post a Comment

कर्मभूमि ने किया अपने कर्मयोगी पीएम मोदी का भव्य एवं दिव्य स्वागत

कर्मभूमि ने किया अपने कर्मयोगी पीएम मोदी का भव्य एवं दिव्य स्वागत  गंगा - घाटों की नगरी में गूंजा , हर - हर मोदी , हर - हर ...