सीएम के वाराणसी दौरे पर सुरक्षा अलर्ट : पुलिस आयुक्त ने दिया व्यापक ब्रीफ, शहर में कड़ी निगरानी
महत्वपूर्ण मार्गों पर भारी पुलिस फोर्स, ड्रोन निगरानी से लेकर होटल–लॉज की चेकिंग तक—चाक-चौबंद सुरक्षा की पूरी तैयारी
सुरेश गांधी
वाराणसी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वाराणसी आगमन, भ्रमण एवं अवस्थान कार्यक्रम के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट मोहित अग्रवाल ने बुधवार को कैम्प कार्यालय पर विस्तृत सुरक्षा ब्रीफिंग की। उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा, यातायात, भीड़ नियंत्रण तथा संवेदनशील प्वाइंट्स पर विशेष सतर्कता बरतते हुए फुलप्रूफ सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि सीएम कार्यक्रम के दौरान किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया, अनुशासन और प्रोफेशनलिज़्म सर्वोपरि रहेगा। उन्होंने किए गए सर्वेक्षण के आधार पर महत्वपूर्ण मार्गों, प्रमुख चौराहों, भीड़भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील प्वाइंट्स पर पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती सुनिश्चित करने को कहा।
ड्रोन से एयरियल मॉनिटरिंग, होटल–लॉज की गहन चेकिंग
सुरक्षा की दृष्टि से कार्यक्रम स्थल, वीआईपी मार्ग और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों से लगातार एयरियल निगरानी की जाएगी। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए। शहर के होटल, लॉज, ढाबा और अन्य ठहरने वाले प्रतिष्ठानों में व्यापक चेकिंग अभियान चलाकर वहां रुके व्यक्तियों के आधार कार्ड/पहचान पत्रों का सत्यापन अनिवार्य करने को कहा गया, ताकि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की उपस्थिति का समय रहते पता चल सके।
सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर, असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी
पुलिस आयुक्त ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय मॉनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होंने अफवाह, भ्रामक पोस्ट या संदिग्ध डिजिटल गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा। साथ ही, असामाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों पर अतिरिक्त सतर्कता रखने को कहा गया।
यातायात होगा निर्बाध, डायवर्जन–साइनज की स्पष्ट व्यवस्था
सीएम के मूवमेंट के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो, इसके लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रभावी उपयोग, उचित ट्रैफिक डायवर्जन, साइनज और प्वाइंटवार तैनाती सुनिश्चित की जाएगी। वीआईपी मार्ग से जुड़े कट्स, गलियों और भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में रस्सों द्वारा बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण की मजबूत व्यवस्था और उच्च संवेदनशील प्वाइंट्स पर रूफटॉप ड्यूटी लगाई जाएगी।
स्पष्ट प्वाइंटवार ब्रीफिंग—लाउड हेलर से जनसंपर्क
पुलिस आयुक्त ने निर्देश दिया कि प्रभारी अधिकारी अपने-अपने प्वाइंट पर तैनात पुलिसकर्मियों को स्पष्ट ब्रीफिंग दें, आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करें, पर्याप्त संख्या में रस्से साथ रखें और जनसंपर्क एवं निर्देश प्रसारण हेतु लाउड हेलर का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित करें। ब्रीफिंग में अपर पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय) शिवहरी मीणा, अपर पुलिस आयुक्त अपराध राजेश सिंह, कमिश्नरेट के सभी राजपत्रित अधिकारी, प्रभारियों एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। संदेश साफ था—वाराणसी में सीएम का दौरा पूरी तरह सुरक्षित, व्यवस्थित और निर्बाध रहेगा।

No comments:
Post a Comment