योगी की पुलिस ने लहूलुहान पीड़िता एवं उसके पति को पीटा
कहा, दुबारा थाना में दिखी तो सरेराह पीटकर डाल दूंगा हवालात में
मामला संतरविदासगर भदोही के औराई का
खमरिया, भदोही। शनिवार की रात औराई थाना से कुछ फर्लांग की दूरी पर घर में एक महिला को उसी के ससुर व देवर ने न सिर्फ जमकर मारा पीटा, बल्कि घर से बाहर निकाल दिया। खून से लतपथ पीड़ित महिला अपने पति के साथ जब थाना पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय जमकर लात-घुसों पिटाई कर उसे यह कहकर भगा दिया कि जाओं वर्ना तुम्हें ही हवालात में डाल दूंगा। पीड़ित महिला अपनी ब्यथा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गयी तो वहां पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा आरोपी जल्दी ही पकड़े जायेंगे। लेकिन कार्रवाई न होने पर अब पुलिस मंडल के आला अफसरों समेत मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेंजकर पीड़िता ने न्यायालय का भ्ज्ञी दरवाजा खटकाया है।
पीड़िता का नाम मैरी जायसवाल है। वह खमरिया की निवासी है। न्याय न मिल पाने से व्यथित पीड़िता ने बताया कि साल 2007 में उसका विवाह औराई के राजकुमार जायसवाल पुत्र सतीश जायसवाल के साथ हुआ था। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही घर में उसके पति की नामौजूदगी में ससुर द्वारा अश्लील हरकत के साथ उत्पीड़न किया जाने लगा था। विरोध करने पर उसे व उसके पति को सुसर व देवर ने मारपीट घर से बाहर निकाल दिया। सुलह-समझौते के बाद साल 2017 में उसे फिर से घर में रहने की जगह मिली। लेकिन शनिवार को फिर से उत्पीड़न करने की न सिर्फ कोशिश की गयी, बल्कि लाठी डंडे से मारपीटकर मारपीटकर घर से बाहर निकाल दिया। रात में ही पीड़िता अपने पति के साथ थाना पहुंची। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय पहले उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और उसके पति को लात-घुसों से जमकर पीटाने के बाद थाना से भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि इसके पहले भी वह पुलिस से शिकायत कर चुकी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी जिससे मनबढ़ उसके ससुर वे देवर ने पीटा। उधर, औराई पुलिस का कहना है कि पीड़िता मेडिकल कराकर एनसीआर दर्ज किया गया है। जबकि पीड़िता की हालत चिंताजनक होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
कहा, दुबारा थाना में दिखी तो सरेराह पीटकर डाल दूंगा हवालात में
मामला संतरविदासगर भदोही के औराई का
खमरिया, भदोही। शनिवार की रात औराई थाना से कुछ फर्लांग की दूरी पर घर में एक महिला को उसी के ससुर व देवर ने न सिर्फ जमकर मारा पीटा, बल्कि घर से बाहर निकाल दिया। खून से लतपथ पीड़ित महिला अपने पति के साथ जब थाना पहुंची तो पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय जमकर लात-घुसों पिटाई कर उसे यह कहकर भगा दिया कि जाओं वर्ना तुम्हें ही हवालात में डाल दूंगा। पीड़ित महिला अपनी ब्यथा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय गयी तो वहां पुलिस अधीक्षक ने दोषी पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा आरोपी जल्दी ही पकड़े जायेंगे। लेकिन कार्रवाई न होने पर अब पुलिस मंडल के आला अफसरों समेत मुख्यमंत्री व पुलिस महानिदेशक को शिकायती पत्र भेंजकर पीड़िता ने न्यायालय का भ्ज्ञी दरवाजा खटकाया है।
पीड़िता का नाम मैरी जायसवाल है। वह खमरिया की निवासी है। न्याय न मिल पाने से व्यथित पीड़िता ने बताया कि साल 2007 में उसका विवाह औराई के राजकुमार जायसवाल पुत्र सतीश जायसवाल के साथ हुआ था। पीड़िता के मुताबिक शादी के बाद से ही घर में उसके पति की नामौजूदगी में ससुर द्वारा अश्लील हरकत के साथ उत्पीड़न किया जाने लगा था। विरोध करने पर उसे व उसके पति को सुसर व देवर ने मारपीट घर से बाहर निकाल दिया। सुलह-समझौते के बाद साल 2017 में उसे फिर से घर में रहने की जगह मिली। लेकिन शनिवार को फिर से उत्पीड़न करने की न सिर्फ कोशिश की गयी, बल्कि लाठी डंडे से मारपीटकर मारपीटकर घर से बाहर निकाल दिया। रात में ही पीड़िता अपने पति के साथ थाना पहुंची। वहां तैनात पुलिसकर्मी ने उसकी फरियाद सुनने के बजाय पहले उसे भद्दी भद्दी गालियां दी और उसके पति को लात-घुसों से जमकर पीटाने के बाद थाना से भगा दिया। पीड़िता का कहना है कि इसके पहले भी वह पुलिस से शिकायत कर चुकी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गयी जिससे मनबढ़ उसके ससुर वे देवर ने पीटा। उधर, औराई पुलिस का कहना है कि पीड़िता मेडिकल कराकर एनसीआर दर्ज किया गया है। जबकि पीड़िता की हालत चिंताजनक होने पर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
No comments:
Post a Comment