भदोही में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 13 लोगों की मौत
धमाके की चपेट में आएं कई मकान
मृतकों में मकान मालिक के दो बच्चे, बाकी पश्चिम बंगाल के कालीन बुुनकर
जांचोपरांत एसपी ने लापरवाही बरतने पर प्रभारी निरीक्षक अजय सिंह और चौकी प्रभारी प्रमोद पांडेय को निलंबित कर दिया है
सुरेश गांधी
भदोही। यूपी के
भदोही जनपद के
चौरी थाना क्षेत्र
के कोल्हड़-रोटहा
के पास शनिवार
को दोपहर में
एक पटाखा फैक्ट्री
में आग लगने
के साथ हुए
भीषण विस्फोट से
13 लोगों की मौत
हो गई। बारूद
से हुए धमाके
में दर्जनभर लोग
घायल हो गए।
सभी घायलों को
पास-पड़ोस के
अस्पतालों में भर्ती
कराया गया है।
धमाका इतनी तेज
था कि पटाखा
फैक्ट्री और उससे
सटी कई मकानों
की इमारत पूरी
तरह धराशायी हो
गई। इस धमाके
की वजह से
फैक्ट्री के पास
स्थित कई दुकानों
पर बैठे लोग,
मजदूर और वहां
से गुजर रहे
लोग इसके चपेट
में आ गए।
बताया जा रहा
है कि मौका-ए-वारदात
पर ही 13 लोगों
ने दम दम
तोड़ा। धमाके के बाद
लगी भीषण आग
को बुझाने के
लिए फायर ब्रिगेड
की टीम और
पुलिस टीम मौके
पर पहुंच कर
आग को नियंत्रण
में किया। भाजपा
नेता ओमप्रकाश पांडेय
ने घटना की
जांच एनआइए से
कराने की मांग
की है। देर
शाम जांचोपरांत एसपी
ने प्राथमिक तौर
पर लापरवाही बरतने
पर प्रभारी निरीक्षक
अजय सिंह और
चौकी प्रभारी प्रमोद
पांडेय को निलंबित
कर दिया है।
कई अन्य पर
भी मामले में
कार्रवाई की तलवार
लटकी हुई है।
डीआईजी पीयूष श्रीवास्तव
के मुताबिक मकान
मालिक इरफान मंसूरी
के घर में
विस्फोट हुआ। स्थानीय
लोगों का कहना
है कि मंसूरी
काफी दिनों से
इसी मकान में
अवैध पटाखे बनाता
था। विस्फोट इतना
भीषण था कि
आसपास के कई
मकान पूरी तरह
जमीनदोंज हो गए।
आसपास का इलाका
धमाके से थर्रा
उठा। कई मकानों
में दरारें आ
गई हैं। शवों
और मकान में
मौजूद सामान के
चिथड़े 400 मीटर दूर
तक उड़कर गिरे।
विस्फोट की वजह
से आग लग
गई, जिसमें पास
के मकान में
बुनाई कर रहे
बुनकर व मजदूर
भी इसकी चपेट
में आ गए। मरने वालों
में अधिकांश बुनकर
है और पश्चिम
बंगाल के मालदा
निवासी है। जबकि
घटना में मकान
मालिक इरफान मंसूरी
व उसके दो
बच्चों समेत पश्चिम
बंगाल निवासी बुनकर
आलम पुत्र कलीमुददीन,
आजाद पुत्र सदरुल,
कादिर पुत्र सदरुल,
इसराइल पुत्र हाकिम, अताउस
पुत्र कुददूस, गफफार
पुत्र मजीद, कलाम
पुत्र राशिद व
मुसउर की मौत
हो गई। जबकि
कुछ बुनकरों की
पहचान अभी नहीं
हो सकी है।
कहा जा
रहा है कि
इस भयानक विस्फोट
में सड़क पर
जा रहे दो
राहगीर भी चपेट
में आ गए।
घटना के बाद
मौके पर फायर
ब्रिगेड के जवान
पहुंचकर आग को
काबू में किया।
स्थानीय लोगों का कहना
है कि मकान
में पटाखे की
भारी मात्रा में
रखे होने की
वजह से धमाका
इतना जोरदार हुआ।
अचानक हुए हादसे
में लोगों के
पास बचकर भागने
का भी मौका
नहीं मिला।
उधर घायल
बुनकर शहंशाह (20) को
वाराणसी के बीएचयू
ट्रामा सेंटर में इलाज
किया जा रहा
है। उसके मुताबिक
मरने वालों में
उसके साथी बुनकर
सुभान और कलाम
समेत अन्य चार
है। अभी तक
मृत बुनकरों के
नाम और पते
की पुष्टि नहीं
हो सकी है।
पुलिस सभी मृतकों
की शिनाख्त करने
का प्रयास कर
रही है।
No comments:
Post a Comment