Monday, 27 May 2019

काशी ने कायम रखा मोदी का भरोसा : अमित शाह


काशी ने कायम रखा मोदी का भरोसा : अमित शाह
आने वाले पांच वर्षों में काशी विकास की दृष्टि से भी अद्भुत नगरी बनेगी
योगी बोले- मोदी है तो मुमकिन है
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के टीएफसी में आयोजित कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यूपी में कैसे तोड़ा गठबंधन का चक्रव्यूह बताते हुए कहा कि 2014 में हमने 73 सीटें हासिल की तो लोगों ने कहा ये तो वेव की से हुआ, लेकिन 2017 में भी हमने 300$ सीटें हासिल की तो हर कोई हैरान हो गया। आज राज्य में योगी सरकार हमारे संकल्पपत्र के आधार पर आगे बढ़ रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में अभी विकास की झलक मात्र दिखाई है और आने वाले पांच वर्षों में काशी विकास की दृष्टि से भी अद्भुत नगरी बनेगी।
बता दें, देश और उत्तर प्रदेश में महाजीत हासिल करने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी प्रमुख अमित शाह काशी में थे। अमित शाह ने अपने संबोधन में यूपी में सफलता का राज बताया तो ये भी बताया कि किस तरह उन्होंने यूपी में महागठबंधन से पार पाया। शाह ने कहा कि हमारा एक ही लक्ष्य था कि हम 50 फीसदी की लड़ाई लड़ेंगे, जो हमने लड़ी और जीती भी। उन्होंने कहा कि पहले कहते थे यूपी में काम नहीं जाति के आधार पर चुनाव जीते जाते हैं, दो साल के अंदर ही जातिवाद खत्म हुआ और अब विकास पर चुनाव हो रहा है। जब यहां गठबंधन हुआ तो सारे पंडित कहते थे मोदी सरकार का पूर्ण बहुमत गठबंधन की वजह से नहीं आएगा, लेकिन हमने 50 फीसदी की लड़ाई लड़ी और आज हमने सिद्ध किया कि यूपी ही हमारा गढ़ है। आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में इस बार भी बीजेपी को बड़ी जीत हासिल हुई है और कुल 80 लोकसभा सीटों में से 62$2 कुल 64 सीटों पर एनडीए ने जीत हासिल की है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अमित शाह ने यहां कहा कि काशी के अंदर पहले से तय था कि नरेंद्र मोदी हमारे प्रत्याशी होंगे, उनके नामांकन से पहले जो रोड शो हुआ था उसी वक्त काशी का परिणाम सबके सामने था, जब उन्होंने नामांकन के दिन कार्यकर्ता के सम्मेलन में कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी से कहा कि अब काउंटिंग के बाद ही आइएगा। बीजेपी प्रमुख बोले कि शायद ही कोई चुनाव ऐसा हुआ होगा जब प्रत्याशी नामांकन के बाद जीतने के बाद ही आया हो। शाह ने बताया कि मोदी जब गुजरात के सीएम थे, पंचायत के प्रधान का भी चुनाव नहीं लड़ा और सीएम बन गए। उन्होंने कहा कि यहां की जनता भाग्यशाली है क्योंकि मोदी यहां के जनप्रतिनिधि हैं, उनका लक्ष्य यहां का विकास करना है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि वाराणसी की जनता भाग्यशाली है क्योंकि मोदी यहां के जनप्रतिनिधि हैं, उनका लक्ष्य यहां का विकास करना है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 की काशी और आज के बनारस में बड़ा अंतर आया है। कोई और क्षेत्र होता तो काम आसान होता, मगर काशी दुनिया की सबसे पुरानी नगरी है। यहां की जनता, यहां की परम्पराओं, यहां की आध्यात्मिकता और ज्ञान की ऊंचाई को संभालने, सहेजने और आगे बढ़ाने के साथ काशी का विकास करना भी बहुत बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि मोदी ने काशी के विकास के लिए जो गहरी योजना बनाई है, अभी आपने उसकी एक ही झलक देखी है। मुझे पूरा भरोसा है कि मोदी के दूसरे कार्यकाल में काशी विकास की दृष्टि से भी विश्व की अद्भुत नगरी बनेगी। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी ने काशी की जनता पर भरोसा किया और लोगों ने भी उनका भरोसा कायम रखा। योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में पार्टी को जीत मिली। वाराणसी लोकसभा क्षेत्र काफी सौभाग्यशाली है जिसे नरेंद्र मोदी जैसा नेता मिला। अब इस क्षेत्र में पांच साल फिर विकास की बयार बहेगी। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह केंद्र सरकार की योजनाओं का ही नतीजा था कि जाति से ऊपर उठकर लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में मतदान किया। प्रधानमंत्री ने देश के विकास को एक नई गति दी है। भाजपा की इस बड़ी जीत ने एकबार फिर साबित कर दिया है कि मोदी है तो मुमकिन है।  


No comments:

Post a Comment