Thursday, 27 May 2021

ऑक्सीजन प्लांट के लिए आगे आएं विदेशी कालीन आयातक

ऑक्सीजन प्लांट के लिए आगे आएं विदेशी कालीन आयातक

कालीन निर्यातक रुपेश बरनवाल के जरिए डीएम को सौंपा 40 हजार डॉलर

भदोही में शीघ्र दूर होगा ऑक्सीजन संकट, लगेगा नया प्लांट

सुरेश गांधी

वाराणसी। कोरोनाकाल में कई संक्रमितों को तो ऑक्सीजन की कमी की वजह से अपनी जान गंवानी पड़ी। अब किसी मरीज की ऑक्सीजन की कमी से जान जाएं इसके लिए तीसरी लहर से निपटने की तैयारी में जुटी जिलाधिकारी भदोही आर्यका अखौरी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना के लिए दिन-रात एक कर दी है।

डीएम के इस काम में मदद के लिए पहले भदोही के निर्यातकों ने हाथ आगे बढ़ाया, अब विदेशी कालीन खरीदारों ने भी गंभीर संकट की घड़ी में मदद के लिए आगे आएं है। इसमें अमेरिका के दो बड़े कालीन आयातकों ने कालीन निर्यातक भदोही रुपेश बरनवाल के जरिए 40 हजार डालर आक्सीजन प्लांट स्थापित कराने में सहयोग राशि दी है। इस सहयोग राशि को कालीन निर्यातक रुपेश बरनवाल ने चेक के जरिए गुरुवार को कार्यालय में जाकर डीएम को सौंप दी है।

जिलाधिकारी का दावा है कि शीघ्र ही भदोही में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा। इस मद में अमेरिका के उद्योगपति र्स्टाक कारपेट के आर जोसेफ ने 20 हजार डॉलर रुपए का ऑक्सीजन प्लांट के लिए डोनेट किया है। उन्होंने यह चेक इंडियन रेड क्रास सोसाइटी, ज्ञानपुर भदोही के नाम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के चेक से दिया है। जबकि एक अन्य कालीन आयातक जिन्होंने गुप्तदान करते हुए अपना नाम उजागिर नहीं करने पर कालीन निर्यातक रुपेश बरनवाल के नाम से चेक दिया है। इन दोनों चेकों को रुपेश बरनवाल ने डीएम को दे दिया है। रुपेश बरनवाल ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते भदोही में ऑक्सीजन की किल्लत की खबर जब विदेशी आयातक तक पहुंची तो उन्होंने अपनी कंपनी की ओर से प्लांट लगाने के लिए सहयोग राशि देने की पेशपेश की। डीएम से वार्ता के बाद उन्होंने चेक मेरे पास भेंजा, जिसे मेरे द्वारा डीएक को सौंपा गया।

डीएम ने इस दान को सहर्ष स्वीकार करते हुए बताया कि शीघ्र ही ऑक्सीजन प्लांट अस्पताल में लगाया जाएगा। जीएम डीआईसी हरेन्द्र प्रताप ने बताया कि यह ऑक्सीजन प्लांट सुरियावा के सीएचसी अस्पताल में लगेगा। अब तक इस मद में 65 लाख रुपये एकत्र हो चुका है। जबकि 85 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है। इसके लिए आज रुपेश बरनवाल ने 15 लाख रुपये का चेक और 20,000 डॉलर का चेक यानी कुल 30 लाख रुपये दिया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भदोही के काका ओवरसीज लिमिटेड ग्रूप के कालीन निर्यातक यादवेन्द्र राय उर्फ काका, चंपो कार्पेट के संजय मेहरोत्रा, रूपेश कार्पेट के रूपेश बरनवाल, सूर्या कार्पेट के सूर्यमणि तिवारी, ओबीटी भदोही की तरफ से पांच-पांच लाख रुपये, तुलसीराम गया प्रसाद प्रा. ली. की तरफ से चार लाख, भदोही कार्पेट की तरफ से तीन लाख, अग्नि कार्पेट और खन्ना कार्पेट दो-दो लाख, रवि पाटोदिया की तरफ से डेढ़ लाख रुपये की धनराशि जिलाधिकारी को दी गई है।

बता दें, संकट को देखते हुए भदोही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी और जिला उद्योग उपायुक्त ने कालीन निर्यातकों के साथ बैठक कर उनसे ऑक्सीजन प्लांट लगाने में सहयोग की अपील की थी। उद्योग उपयुक्त हरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में 50 बेड के लिए ऑक्सीजन प्लांट लगाने की योजना तैयार की जा रही है और इसमे अनुमानित 85 लाख से अधिक खर्च सकता है। ऑक्सीजन प्लांट लगने से इसका बड़े पैमाने पर भदोही के बुनकरों सहित अन्य को लाभ मिलेगा। रुपेश बरनवाल ने कहा है कि भदोही में लगने वाला आक्सीजन प्लांट ऑक्सीजन की कमी को दूर करने में मदद करेगा। 

No comments:

Post a Comment