Wednesday, 22 September 2021

बेहतर उद्यमशीलता के लिए सम्मानित किए गए इम्तियाज अंसारी व परवेज

बेहतर उद्यमशीलता के लिए सम्मानित किए गए इम्तियाज अंसारी परवेज

इक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से पुरस्कृत टेक्सिकों के डायरेक्टर वर्ष 2020-21 एवं परवेज कारपेट को वर्ष 2019-20 के लिए है

दोनों निर्यातकों को यह अवार्ड एमएसएमई कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के हाथों दिया गया

दोनों निर्यातकों के इस सम्मान से कारपेट बेल्ट में खुशी की लहर

सुरेश गांधी

वाराणसी। प्रदेश से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम (एमएसएमई) विभाग द्वारा लखनऊ के इंदिरा प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में सूबे के उद्यमियों को सम्मानित किया गया। इसमें उद्यमशीलता के लिए भदोही के कालीन निर्यातक एवं टेक्सिकों के डायरेक्टर इम्तियाज अंसारी को वर्ष 2020-21 के लिए एवं परवेज कारपेट को वर्ष 2019-20 के लिए इक्सपोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। दोनों निर्यातकों को यह अवार्ड एमएसएमई कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह एवं प्रमुख सचिव नवनीत सहगल के हाथों दिया गया। दोनों निर्यातकों को नगद राशि के अलावा स्मृति चिह्न और प्रशस्ति पत्र मिला है। दोनों निर्यातकों के इस सम्मान से कारपेट बेल्ट में खुशी की लहर है।

बता दें, दोनों कालीन निर्यातक हैंडनॉटेड, ऊनी, सूती और दरियों के लिए जाने जाते है। सरकार की तरफ से इस तरह के निर्यातकों को राज्य से निर्यात को बढ़ावा देने के लिए हर वर्ष इक्स्पोर्ट एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया जाता है। गत वर्ष कोरोनाकाल के चलते सम्मान समारोह कार्यक्रम नहीं हो पाया था। टेक्सटिको की ओर से सम्मान लेने के लिए इम्तीयाज अंसारी और मुमताज आलम भतीजा कफील अंसारी लखनऊ पहुंचे थे। जबकि परवेज कारपेट्स की ओर से अवार्ड लेने परवेज अंसारी गए थे। अपर मुख्य सचिव डा. नवनीत सहगल ने बताया कि पारंपरिक कालीन कारोबार को बढ़ावा देने के लिए एक जिला एक उत्पाद में भदोही को चयनित किया गया था।

         बुधवार को प्रमुख शख्सियतों को इंडस्ट्री की ग्रोथ के लिए दिए गए योगदान के लिए सम्मानित किया गया। उन्होंने कहा कि भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सूक्ष्म लघु तथा मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) के विस्तार विकास किया जाना आवश्यक है। इसमें कारपेट इंडस्ट्री एक अहम भूमिका अदा कर सकती है। उन्होंने कहा कि व्यापारी और सरकार के बीच एक सशक्त सेतु की भांति एमएसएमई कार्य करता रहेगा। यह सिर्फ व्यापारी हित के लिए काम करता है। ताकि राष्ट्र के नवनिर्माण में उद्यमियों की भी समय समय पर आहूती दी जा सके। इम्तियाज अंसारी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से निर्यातकों का हौसला बढ़ता है।

No comments:

Post a Comment