Sunday, 10 July 2022

पुर्नजन्म दिवस के रुप में मनेगा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का जन्मदिन

पुर्नजन्म दिवस के रुप में मनेगा कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी का जन्मदिन

वैश्य समाज उत्तर प्रदेश की ईकाई ने लिया फैसला

सूबे के 75 जिलों में कहीं बटेगा शिवभक्तों में फल तो कहीं होगा रक्तदान

वाराणसी में भी उत्सव के रुप में मनाया जायेगा नंद गोपाल नंदी का पुर्नजन्मदिन

वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा ने वैश्य समाज के सभी संगठनों एवं जातियों का आह्वान किया है कि वे अपने नाम के आगे वैश्य लगायेंगे

सुरेश गांधी

वाराणसी। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश ईकाई ने इस बार निर्णय लिया है कि समाज के सिरमौर एवं अपराधियों के खिलाफ चट्टान की तरह खड़े कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी का जन्मदिन पुर्नजन्मदिवस के रुप में मनाया जायेगा। यह बातें रविवार को कबीर चौरा स्थित मनीष के आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष अजय केशरी ने कहीं। श्री केशरी ने कहा कि कैबिनेट मंत्री गोपाल गुप्ता नंदी का जन्म दिवस तो हर साल मनाया जाता है, लेकिन इस बार 12 जुलाई को पुर्नजन्म दिवस के रुप में मनाया जायेगा। इस मौके पर प्रदेश के सभी 75 जिलों के 3226 छोटे-बड़े बाजारों में कहीं गरीबों में अनाज, फल वितरण होगा तो कहीं ब्लड डोनेशन कैंप लगाया जायेगा।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में बाबा विश्वनाथ धाम में शिवभक्तों में फल वितरण होगा जबकि पिंडरा में रक्तदान शिविर का आयोजन होगा। पुर्नजन्म दिवस मनाने के बाबत अजय केशरी ने कहा कि गत 12 जुलाई 2010 को प्रयागराज में एक साजिश के तहत जान लेने के इरादे से नंदी पर माफियाओं ने आरडीएक्स से बमब्लास्ट कराई थी, और इस घटना में वह मृतप्राय हो गए थे, लेकिन व्यापारियों का स्नेह और समाज के लिए उनके द्वारा निरंतर किए जा रहे कार्यो का प्रतिफल था कि वे मौत को भी मात देकर वे आज हमारे बीच है। खास बात यह है कि इस प्राणघातक हमले के बाद भी नंदी ने अपने जान की परवाह किए बगैर लगातार व्यापारियों सहित समाज के लिए संघर्षशील बने रहे। उन्होंने कहा कि उस बमबारी में नंदी को नया जीवन मिला, इसलिए वैश्य समाज इस बार उनके जन्मदिन को पुर्नजन्मदिन के रुप में मनाने का निर्णय लिया है।

वैश्य समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रमुख व्यापारी नेता अजीत सिंह बग्गा ने वैश्य समाज के सभी संगठनों एवं जातियों का आह्वान करते हुए कहा कि आज से वे अपने नाम के आगे वैश्य लगायेंगे। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर वैश्य व्यापारी भाइयों के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जहां तक ज्ञानवापी का मामला है, तो वह न्यायालय में है और न्यायालय के फैसले को सभी को मानना चाहिए। उन्होंने कहा कि वैश्य व्यापारी समाज को अपने मान सम्मान स्वाभिमान की लड़ाई एकजुटता के साथ लड़नी होगी। इसके लिए शीघ्र ही प्रदेश स्तर पर एक बड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। इसके जरिए वैश्य व्यापारी समाज के सभी लोग अपनी दुकान और प्रतिष्ठानों पर संस्था के प्रतीक चिन्ह बंद मुट्ठी का लोगो लगाएंगे और एकजुटता प्रदर्शित करेंगे।

वैश्य समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजकुमार जायसवाल ने कहा कि वैश्य समाज का हित भाजपा में ही है। इस सरकार में गुंडे बदमाशों इंस्पेक्टर राज से व्यापारियों को मुक्ति मिली है। सरकार ने वैश्य समाज की सुरक्षित संरक्षित करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि नंद गोपाल नंदी संस्था के प्रणेता मार्गदर्शक मुख्य संरक्षक है। उनकी लोकप्रियता संघर्षशील का ही परिणाम है कि योगी मंत्रीमंडल में नंदी को औद्योगिक विकास निर्यात निर्यात प्रोत्साहन एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री बनाया गया है। उनके प्रोत्साहन स्वरूप प्रदेश के 18 मंडलों के 75 जिलों में प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी के कुशल नेतृत्व में संगठन निर्बाध रूप से काम करते हुए संगठित रूप से मजबूत हो रहा है। यही वजह है कि नंदी प्रदेश में वैश्य समाज के सिरमौर कहे जाते है। हम सभी वैश्य व्यापारी भाइयों ने अपने नामों के आगे वैश्य शब्द को जोड़ने का संकल्प लिया है। ताकि हम अनेकता में भी एकता का संदेश दे सकें। आगामी 3 महीनों के लक्ष्य के साथ जिले के आठों विधानसभाओं में मजबूती के साथ व्यापारी समाज का संगठन खड़ा किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायत स्तर जिला पंचायत वार्ड स्तर नगरपालिका स्तर तथा शहर में नगर निगम वार्ड स्तर पर संगठन की नींव को मजबूत करते हुए प्रत्येक विधानसभा में कमेटी गठित की जाएगी। ताकि आने वाले दिनों में वैश्य व्यापारी समाज सामाजिक रूप से मजबूत होने के साथ ही राजनीतिक रूप से भी मजबूत और एकजुट हो सके। इस मौके पर युवा जिला अध्यक्ष सरोज साहू लोहता बाजार और महिला जिला अध्यक्ष के पद पर श्रीमती शालिनी खन्ना चौक वाराणसी को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश महामंत्री संजय केसरी ने कहा कि वैश्य समाज को संविधान प्रदत्त अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए प्रदेशव्यापी आंदोलन 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चलाया जायेगा। इस आंदोलन के जरिए स्वयं को जानो अपनी ताकत पहचानो नामक स्लोगन के साथ जागरूकता पखवारा मनाया जाएगा। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल, महामंत्री मनीष, जिला मंत्री किशन सेठ, सुनील चौरसिया आदि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment