जब मोदी ’लखपति दीदी’ को दिया चुनाव लड़ने का ऑफर!
वाराणसी
के ग्रामीण क्षेत्र सेवापुरी में पीएम के जनसंवाद कार्यक्रम में चंदादेवी नाम की महिला
भाषण दे रही थी. उनके भाषण से प्रभावित पीएम मोदी ने कहा कि आप तो बहुत अच्छा भाषण
देती हैं, क्या आपने कभी चुनाव लड़ा है? बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय
क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचे। यहां विकासशील भारत संकल्प यात्रा से
जुड़े कार्यक्रम में महिलाओं से बातचीत की. इस दौरान पीएम ने चंदादेवी नाम की एक महिला
की सराहना की और उन्हें चुनाव लड़ने का ऑफर दिया. इस पर महिला ने इससे इनकार किया. इसके
बाद पीएम मोदी ने कहा कि क्या चुनाव लड़ेंगी? इस पर चंदादेवी ने जवाब देते हुए कहा कि
हमने कभी चुनाव लड़ने का नहीं सोचा है और हम आपसे ही प्रेरित होते हैं. उन्होंने कहा
कि आपके सामने खड़े होकर मैंने मंच पर दो शब्द कहे हैं, मेरे लिए यही गर्व की बात है.
फिरहाल, बात भले ही चंदा की हो रही हो, लेकिन मोदी ने संकेत दे दिया है, 2024 से पहले
सिर्फ मुख्यमंत्री ही अप्रत्याशित नहीं होंगे, बल्कि सांसद व विधायकों के भी पत्ते
कांट कर नए चेहरों को मौका दिया जा सकता है। मोदी के इस संकेत से लोकसभा चुनाव के दावेदारों
की धड़कनें बढ़ गयी है
सुरेश गांधी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने
संसदीय क्षेत्र वाराणसी और आसपास के क्षेत्रों के विकास के लिए करीब 19,150 करोड़ रुपये
की लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. इसके साथ ही पीएम
मोदी ने वाराणसी-नई दिल्ली रूट पर एक और वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई. भगवा
रंग की दूसरी नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन ई सारी नई खासियत से लैस है.फिरहाल,
पीएम नरेंद्र मोदी के इस दौरे में चंदा देवी सुर्खियों में है। दर्शक- दीर्घा में बैठे
मोदी से मंच पर विकास योजनाओं की लाभुक महिलाए अपनी- अपनी कहानियां सुनाईं रही थी।
इस मौके पर एक भाषण ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा। वह भाषण था चंदा देवी का।
विकास योजनाओं की लाभुक चंदा देवी ने सरकारी योजनाओं के बारे में अपने विचार रखे।
पीएम नरेंद्र मोदी बड़े ध्यान से उनका
भाषण सुनते रहे। इसके बाद पूछा, आप चुनाव लड़ी हो क्या? इस पर महिला ने कहा कि नहीं,
हमने कभी भी चुनाव नहीं लड़ा है। इस पर पीएम नरेंद्र मोदी ने सवाल कर लिया कि क्या आप
आगे चुनाव लड़ना चाहती हो? पीएम नरेंद्र मोदी के सवाल पर हर कोई हंसने लगा। इस पर महिला
ने कहा कि नहीं, हम चुनाव नहीं लड़ना चाहते हैं। चंदा देवी ने कहा कि हम आपसे इंस्पायर
होते हैं। आप जो प्रयास कर रहे हैं, हम उससे कदम मिलाकर चलने की कोशिश करते हैं। इस
कारण ही कुछ हासिल कर पाए हैं। यह हमारा सौभाग्य है कि हम आपके सामने दो बात कहने में
सफल हुए हैं। यह हमारे लिए गर्व की बात है। इस पर पीएम ने कहा कि आपकी बातों पर महिलाएं
तालियां बजाएंगी। इसके बाद पीएम मोदी ने सवाल किया कि आपके बच्चे क्या पढ़ते हैं?
चंदा देवी ने जवाब में कहा कि मेरी
बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ाई कर रही है। बेटा कक्षा तीसरी में पढ़ाई कर रहा है। पीएम
मोदी ने महिला से पूछा कि आप आगे बच्चों को क्या पढ़ाओगी? इस पर चंदा देवी ने कहा कि
अगर हमारी आर्थिक स्थिति ठीक रही तो हम अपने बच्चों को अच्छे से अच्छे कॉलेज में दाखिला
कराना चाहेंगे। पीएम ने पूछा कि अभी कैसी पढ़ाई करते हैं? इस पर चंदा देवी ने कहा कि
अच्छी पढ़ाई करते हैं। पीएम ने कहा कि मां जब मंडल चलाती हैं। सेल्फ हेल्प ग्रुप में
काम करती हैं तो उन्हें बाहर जाना पड़ता है। बैंक सखी बन गई है। इस पर चंदा देवी ने
कहा कि हम सबको लेकर काम करते हैं। परिवार की देखभाल करते हुए सब काम कर रहे हैं। पीएम
मोदी ने इस मौके पर कहा कि चंदा देवी जी, आप लाखपति दीदी बन गई हैं। हमारा सपना है
कि देश में हम दो करोड़ लाखपति दीदी बनाएं। आपकी बात जब वे सुनेंगी तो उन्हें विश्वास
हो जाएगा कि लाखपति दीदी बन सकते हैं। इस पर चंदा देवी ने कहा कि हमलोग बोल नहीं पाते
हैं। यहां पर ही कई महिलाएं हैं जो समूह से जुड़कर लाखपति बनी हैं। यहां पर हर किसी
को बोलने का मौका नहीं मिलता है। इस पर पीएम ने पूछा कि कितनी लाखपति महिला गांव में
है? इस पर चंदा ने कहा कि हमारे यहां दो से तीन महिलाएं हर ग्रुप में लाखपति दीदी बनी
हैं। इस पर पीएम मोदी ने उनसे एक काम करने के बारे में पूछा।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा
है कि मेरा सपना और संकल्प है कि गांवों की दो करोड़ माताओं और बहनों को लखपति बनाना
है. उन्होंने चंदादेवी से कहा कि क्या वह इस काम में मदद करेंगी? इस पर चंदादेवी ने
पूरा सहयोग देने का वादा किया. लखपति दीदी योजना के तहत सरकार की दो करोड़ महिलाओं को
प्रशिक्षित करने का लक्ष्य है. पीएम मोदी ने इस साल 15 अगस्त को लाल किले की प्राचीर
से देशवासियों को संबोधित करते हुए लखपति दीदी योजना का जिक्र किया था. आर्थिक रूप
से पिछड़ी महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए शुरू की गई ये योजना महिलाओं की आर्थिक स्थिति
और उनके कल्याण को ध्यान में रखकर तैयार की गई है. इसके अलावा पीएम मोदी ने ये भी कहा
कि आजकल देशभर में शादी और ब्याह में खड़े-खड़े होकर खाना खाने का रिवाज बन गया है. दोबारा
खाना मिलेगा या नहीं इस चक्कर से बचने के लिए लोग थाली पूरी भर लेते हैं. और फिर खाना
छोड़ देते हैं. इससे खाना बहुत बर्बाद हो रहा है. पीएम मोदी ने चंदादवी से कहा कि आप
इस काम में अपने सेल्फ हेल्प ग्रुप की बहनों को ट्रेनिंग दें. शादी-ब्याह में खाना
परोसने की ट्रेनिंग से बहुत मदद मिलेगी. एक तरफ जहां इससे खाने की बर्बादी नहीं होगी.
वहीं, कमाई का रास्ता भी खुलेगा.
मोदी ने भोजपुरी में की काशीवासियों से
शिकायत
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने
भाषण में काशीवासियों से शिकायती लहजे में कहा कि ’’हम ए साल देव दीपावली पर ना रहली,
त एदा पारी काशीवाले सब रिकॉर्ड तोड़ देहलन।’’ उन्होंने
कहा कि शिकायत इस बात की है कि दो साल पहले
मैं काशी आया था उस देव दीपावली का रिकॉर्ड भी आपने तोड़ दिया, तो घर का सदस्य होने
के नाते मुझे शिकायत का अधिकार है। इस बार जो लोग देव दीपावली के अद्भुत दृश्य देखकर
आए, जिनमें विदेशी मेहमान भी शामिल थे, उन्होंने मुझे दिल्ली में पूरा हाल बताया था.
जी20 में आए मेहमान हो या बनारस आने वाला कोई भी अतिथि, जब बनारस के लोगों की प्रशंसा
करते हैं तो मेरा भी माथा ऊंचा हो जाता है. उन्होंने कहा कि वे महादेव की जितनी भी
सेवा कर सके उन्हें कम लगता है। इस दौरान उन्होंने अपील की है कि मेड इन इंडिया प्रोडक्ट
का इस्तेमाल करें। लोकल फॉर वोकल को बढ़ावा दें। लोग डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा दें।
जब काशी का विकास होता है तो यूपी का
विकास...
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब काशी का
विकास होता है तो यूपी का विकास होता है और जब यूपी का विकास होता है तो देश का विकास
होता है। इसी भाव के साथ यहां करीब 19 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और
लोकार्पण हुआ है। इसमें पीने के पानी की सप्लाई, ट्रॉमा सेंटर में क्रिटिकल केयर यूनिट,
सड़क, बिजली, गंगा घाट, रेलवे, एयरपोर्ट, सौर ऊर्जा जैसे कई क्षेत्रों के प्रोजेक्ट
विकास की गति को और तेज करेंगे।
करोड़ों लोग विकसित भारत संकल्प यात्रा
में जुड़ रहे हैं : मोदी’
उन्होंने कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा
में शामिल होने से उन्हें बहुत लाभ मिला है। आत्मविश्वास से भरे बच्चों और महिलाओं
से मिलकर ये पता चलता है कि समाज के भीतर कैसी शक्ति छिपी पड़ी है। एक से बढ़कर एक सामर्थ्यवान
माताओं, बच्चों, युवाओं को देखने, समझने जानने का अवसर मिला है। उन्होंने कहा कि दो
दिन के काशी प्रवास से इतना कुछ सीखने को मिला कि उनका जीवन धन्य हो गया है।
’’कहल जाला काशी कबहूं न छांड़िए विश्वनाथ
दरबार।’’
मोदी ने कहा कि काशी की आय बढ़ाने के
लिए डबल इंजन की सरकार लगातार काम कर रही है। प्रधानमंत्री ने एक बार फिर भोजपुरी में
कहा, ’’कहल जाला काशी कबहूं न छांड़िए विश्वनाथ दरबार।’’ उन्होंने
कहा कि सरकार काशी में रिहाइश आसान बनाने के साथ ही काशी को जोड़ने के लिए भी उतनी ही
मेहनत कर रही है। उन्होंने कहा कि काशी में पर्यटन का लगातार विस्तार हो रहा है। इससे
रोजगार के हजारों नये अवसर बने हैं। प्रधानमंत्री ने भोजपुरी में जनता से पूछा कि
’’एक बार बतावा, गोदौलिया से लंका तक टूरिस्टन क संख्या बढ़ल हव कि नाही।’’ उन्होंने कहा कि काशी की आय बढ़ाने के लिए डबल इंजन की सरकार
लगातार काम कर रही है। उन्होंने स्मार्ट सिटी के तहत यूनिफाइड टूरिस्ट पास सिस्टम की
भी जानकारी दी साथ ही वाराणसी की टूरिस्ट वेबसाइट के बारे में भी बताया, जिसे आज लांच
किया गया है।
ई मलइयो क मौसम हव
उन्होंने भोजपुरी में ही कहा कि,
’’जे बाहर से आवला ओके थोड़ी न पता ह कि ई मलइयो क मौसम हव, जाड़ा में चूड़ मटर क आनंद
कोई बाहरी कइसे जान पाई, गोदौलिया क चाट हो चाहे रामनगर क लस्सी ई सब जानकारी वेबसाइट
पर मिल जाई।’’
13 करोड़ लोगों ने बाबा विश्वनाथ के किए
दर्शन
पीएम ने कहा, “आस्था और अध्यात्म के
महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में काशी का गौरव बढ़ता जा रहा है। यहां पर्यटन का भी लगातार
विस्तार हो रहा है। पर्यटन से रोजगार के हजारों अवसर बन रहे हैं। काशी विश्वनाथ का
भव्य स्वरूप सामने आने के बाद से अब तक 13 करोड़ लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन कर चुके
हैं.
वाराणसी में सड़कों का जाल बिछा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि
सरकार, समाज और संतगण, सब साथ मिलकर काशी के कायाकल्प के लिए काम कर रहे हैं। काशी
का मतलब स्वच्छता और बदलाव है। पानी की बूंद-बूंद बचाना जरूरी है। वाराणसी में सड़कों
का जाल बिछाया जा रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाएं।
फिटनेस को जीवन का हिसा बनाएं। हम काशी के विकास के लिए काम कर रहे हैं। आज हमारे तीर्थों
का विकास हो रहा है। कुछ हफ्तों में राम मंदिर का निर्माण पूरा हो जाएगा। पीएम मोदी
ने कहा कि भारत ने कभी भौतिक उन्नति को भौगोलिक विस्तार और शोषण का माध्यम नहीं बनने
दिया। भौतिक प्रगति के लिए भी हमने आध्यात्मिक और मानवीय प्रतीकों की रचना की। हमने
काशी जैसे जीवंत सांस्कृतिक केंद्रों का आशीर्वाद लिया।
योग और खेल को जीवन का हिस्सा बनाये
इससे पहले प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री
ने ये यहां आयोजित सांसद खेल कूद प्रतियोगिता के अंतर्गत चल रहे विभिन्न खेल आयोजनों
को भी देखा। साथ ही संकल्प यात्रा में शामिल हुए लोगों को 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र
बनाने के लिए शपथ भी दिलाई। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को
झारखंड के खूंटी से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया था। वाराणसी में 22
नवंबर को इसका शुभारंभ किया गया। ये यात्रा वाराणसी के 694 ग्राम पंचायत और नगर क्षेत्र
के 110 वार्डों को कवर करेगी। नगर में एक वैन और ग्राम पंचायतों के लिए 8 वैन के माध्यम
से शुरू की गई ये यात्रा 26 जनवरी 2024 तक अवनरत चलती रहेगी। इसके जरिये नगरीय क्षेत्र
और ग्रामीण क्षेत्र में भारत सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जाएगा। वैन के माध्यम
से किसानों को दक्ष बनाने के लिए ड्रोन तकनीक की जानकारी दी जा रही है। गांव-गांव में
इस यात्रा से पहले सर्वेक्षण का काम भी किया जा रहा है। पंचायत सहायकों द्वारा इसके
लिए डोर टू डोर सर्वे किया जा रहा है। इस पूरे काम के लिए सघन पर्यवेक्षण के लिए कंट्रोल
रूम भी स्थापित किया गया है।
पीएम ने बनारसी कचौड़ी व मलइयो चखा
बीएलडब्लू गेस्ट हाउस में सोमवार की सुबह करीब
पांच बजे पीएम मोदी उठ गये। नित्यक्रिया
से निवृत्त होने के बाद उन्होंने
योग किया। गुनगुना पानी व अदरक वाली
चाय पी। तत्पश्चात उनके कमरे में फलों की टोकरी रखवाई
गयी। पीएम को नाश्ते से
पूर्व नारियल पानी, बिस्किट परोसा गया। उमरहा स्वर्वेद मंदिर के लिए निकलने
के पूर्व पीएम को सांभर, इडली,
पोहा, मलइयो, बनारसी कचौड़ी व मिक्स वेज
की सब्जी भी परोसी गयी।
पूर्वाह्न 10.05 बजे पीएम का काफिला बरेका
गेस्ट हाउस से हेलीपैड पर
पहुंचा और वहां भाजपा
पदाधिकारियों से मिलने के
बाद पीएम हेलीकॉप्टर में बैठ गए। पूर्वाह्न करीब 10.12 बजे पर पीएम का
हेलीकॉप्टर उमरहा स्थित स्वर्वेद मंदिर के लिए प्रस्थान
किया।
चुनार के हिनौता में बनेगा इंडियन ऑयल टर्मिनल
सेवापुरी ब्लॉक के बरकी जनसभा
स्थल से पीएम मोदी
ने पूर्वांचल के सबसे बड़े
इंडियन ऑयल टर्मिनल का बटन दबाकर
सोमवार को शिलान्यास किया।
यह टर्मिनल मीरजापुर जिले के चुनार तहसील
स्थित हिनौता ग्राम में बनेगा। करीब 95 एकड़ में टर्मिनल बनाया जायेगा। इसकी लागत 1076 करोड़ आंकी गई है। टर्मिनल
बनाने के लिए बीते
एक साल से जमीन का
अधिग्रहण कार्य चल रहा है।
डगमगपुर के पास हिनौता
ग्राम में टर्मिनल के लिए स्थान
तय किया गया है। टर्मिनल की क्षमता करीब
40 हजार लीटर की होगी। यह
लगभग चार साल में बनकर तैयार होगा। इस मौके पर
क्षेत्रीय सांसद ने कहा कि
जिले के लिए यह
बड़ी सौगात है। जिसका शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है।
1076 करोड़ की लागत से
बनने वाले टर्मिनल में 1 लाख 39 हजार 290 किलोलीटर ईंधन की क्षमता होगी।
इस टर्मिनल से 15 जिलों को इंडियन ऑयल
ईंधन की आपूर्ति करेगा।
कहा कि इस टर्मिनल
के खुलने से क्षेत्र में
आर्थिक खुशहाली, समृद्धि आएगी। लोगों को रोजगार के
अवसर प्राप्त होगा। इसको पूर्ण करने का लक्ष्य 2026 तय
किया गया है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री के
कार्यक्रम में शामिल होने के बाद खुशी
जाहिर किया। कहा कि पिछड़े जनपद
के विकास में डिपो सहायक होगा। इससे क्षेत्र का विकास होगा।
लोगों को रोजगार के
लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा। पीएम ने जब शिलान्यास
किया तो उपस्थित लोगों
ने तालियों की गड़गड़ाहट के
बीच स्वागत किया।
जब दिव्यांग से पूछा-मुझे समोसा खलाओगे
बरकी जनसभा के पूर्व प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी ने बरकी निवासी
दिव्यांग भैयालाल से मुखातिब हुए
और उससे पूछे की आप अपने
परिवार का भरण-पोषण
कैसे करते हैं तो उसका जवाब
था कि हम समोसा
बनाकर बेचने का काम करते
हैं। उससे होने वाली आय से परिवार
का भरण -पोषण करते हैं। उसकी बात सुनकर पीएम काफी प्रभावित हुए और कहे कि
हमको समोसा खिलाओगे तो उसका जवाब
था कि मेरी दुकान
पर आएंगे तब ना मैं
समोसा खिलाऊंगा। इस दौरान पीएम
ने बरकी गांव निवासिनी फूलगेन मिश्रा को वद्धा पेंशन
एवं पूजा सिंह को शौचालय बनाने
के लिए 12 हजार का चेक प्रदान
किया। अंत में सभी लाभार्थियों से उन्होंने पशुपालन
के बारे में पूछा तो लाभार्थियों ने
कहा कि हम लोग
पशुपालते हैं। फिर उन्होंने पूछा कि उसके गोबर
और अन्य कचरा का क्या करते
हैं तो उपस्थित लोगों
ने कहा कि गोबर का
तो उपला बना देते हैं। बाकी कचरा कूड़े में फेंक देते हैं। इस पर पीएम
ने कहा कि गोबर और
कचरे से कंपोस्ट खाद
बनाने की विधि आप
लोग अपना कर खाद बनाएं।
फिर वे दूध के
बारे में पूछे कि किस रेट
में बिक जाता है। जब लाभार्थी नहीं
कुछ बोल पाए तो वे अमूल
डेयरी के बारे में
पूछे और उनका कहना
था कि आप लोग
अमूल डेयरी से संपर्क कर
अपना दूध वहां दें, जो महंगे रेट
पर आपसे दूध खरीदेगा। निपुण भारत के तहत कंपोजिट
विद्यालय बरकी कक्षा दो और तीन
के बच्चे आस्था और सिद्धार्थ को
निपुण लक्ष्य के तहत तथा
अंतिमां को एकल नृत्य
में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर प्रशस्ति-पत्र
देकर सम्मानित किया और उनसे प्रमाण-पत्र पर लिखे गए
शब्दों को पढ़वाया।
परियोजनाओं की लागत
प्रधानमंत्री ने सड़क एवं
सेतु के अंतर्गत लहरतारा-
फुलवरिया-शिवपुर 04 लेन सड़क का निर्माण कार्य
166.14 करोड़, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या
04 स्पेशल पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य
93.15 करोड़, लहरतारा-फुलवरिया- शिवपुर मार्ग पर सम्पार संख्या
05 सी पर 04 लेन रेल उपरिगामी सेतु का निर्माण कार्य
66.31 करोड़, 20 ग्रामीण एवं नगरीय सड़को का चौड़ीकरण एवं
सुदृढ़ीकरण कार्य 39 करोड़, कैथी में गंगा नदी के किनारे मार्कण्डेय
महादेव घाट से संगम घाट
तक पहुॅच मार्ग के निर्माण कार्य
7.30 करोड़, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के अंतर्गत
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र शिवपुर में जनपदीय ड्रगवेयर हाउस का निर्माण कार्य
8.09 करोड़, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय पाण्डेयपुर में आवासीय भवनों का निर्माण कार्य
5.72 करोड़, राजकीय महिला डिग्री कालेज बी०एल०डब्लू० में शिक्षण कक्ष व प्रयोगशाला का
निर्माण कार्य 1.16 करोड़, डायट वाराणसी में आडिटोरियम एवं प्रशिक्षण हाल का निर्माण कार्य
1.15 करोड़, पुलिस कल्याण के अंतर्गत पी०ए०सी०
भुल्लनपुर में 200 बेड क्षमता का बैंरक का
निर्माण कार्य 10.02 करोड़, पुलिस लाईन वाराणसी में 150 बेड क्षमता का बैंरक का
निर्माण कार्य 7.44 करोड़, स्मार्ट सिटी एवं नगर विकास परियोजना अंतर्गत वाराणसी के लिये एकीकृत
पर्यटक प्रबंधन प्रणाली 5.07 करोड़, वाराणसी सूचना वेब पोर्टल 2.25 करोड़, वाराणसी में 09 स्थलों पर स्मार्ट बस
शेल्टर का निर्माण कार्य
1.84 करोड़, रेलवे,
एयरपोर्ट एवं अन्य परियोजना अंतर्गत डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर ’न्यू पण्डित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन-न्यू भाऊपुर जंक्शन’ नई रेल लाइन
10903 करोड़, बलिया- गाज़ीपुर सिटी खण्ड के रेलवे लाइन
का दोहरीकरण 564 करोड़, इंदारा- दोहरीघाट रेल लाइन खण्ड के गेज परिवर्तन
का कार्य 213 करोड़, जौनपुर जंक्शन- जौनपुर सिटी के मध्य नई
बाईपास कॉर्ड लाइन का निर्माण 80 करोड़,
कैण्ट रेलवे स्टेशन पर रेल दावा
अधिकरण का निर्माण 2.23 करोड़,
अलईपुर में
132/33 के0वी० एम०वी०ए० विद्युत उपकेन्द्र का निर्माण 67.74 करोड़,
श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर टर्न पैड
एवं लिंक टैक्सी ट्रैक हेतु फिलेट्स का निर्माण कार्य
8.41 करोड़, श्री लालबहादुर शास्त्री अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा वाराणसी पर नवीन फायर
स्टेशन एवं आपात कालीन चिकित्सा केन्द्र का निर्माण कार्य
6.89 करोड़ तथा बैतालपुर, देवरिया में पेट्रोलियम ऑयल सुविधाओं का विस्तारीकरण 319 करोड़ सहित
कुल 12578.91 करोड़ रुपए लागत की कुल 23 परियोजनाओं
का लोकार्पण किया। जबकि जनपद चित्रकुट में 800 मेगा वाट सोलर पार्क का निर्माण 4000 करोड़,
जनपद मीरजापुर में न्यू पेट्रोलियम ऑयल टर्मिनल का निर्माण 1076 करोड़,
वाराणसी-भदोही एन0एच0 731 बी
(पैकेज-2) का 4 लेन चौड़ीकरण 917.91 करोड़, जल जीवन मिशन
ग्रामीण के अंतर्गत 69 पेयजल
परियोजनाओं का स्थापना कार्य
279.86 करोड़, काशी हिन्दु विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान
संस्थान के ट्रामा सेन्टर
में 150 बिस्तरों वाले क्रिटिकल केयर अस्पताल की स्थापना 119.74 करोड़,
लोक निर्माण विभाग की 13 सड़कों का चौड़ीकरण एवं
सुदृढीकरण 84.79 करोड़, दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु नवीन समेकित विशेष माध्यमिक आवासीय विद्यालय का निर्माण 38.77 करोड़,
वाराणसी नगर के 8 गंगा घाटों के पुनर्विकास का
कार्य 15 करोड़, अलईपुर के पास रेल
लाइन पर सब-वे
का निर्माण 14.41 करोड़, नक्खी घाट के पास रेल
लाइन पर सब-वे
का निर्माण 14.41 करोड़, ग्राम पिसौर, शिवपुर में कल्याण मण्डप का निर्माण 4.71 करोड़,
आई०टी०आई० करौंदी में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 करोड़,
महिला आई०टी०आई०, चौकाघाट में प्रशिक्षण अवस्थापना का उच्चीकरण 3.55 तथा
सारनाथ में सारंगनाथ परिसर का पर्यटन विकास
कार्य रूपये 2.91 करोड़ सहित कुल 6575.61 करोड़ की लागत से
14 विकास एवं निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास किया।
No comments:
Post a Comment