Sunday, 23 June 2024

कैंसर अस्पताल में सुविधाओं के लिए मिला 14.49 करोड़

कैंसर अस्पताल में सुविधाओं के लिए मिला 14.49 करोड़

एम.पी.एम.एम.सी.सी एवं एच.बी.सी.एच. और एन.सी.एल. के बीच हुए समझौते से मरीजों की मिलेगी सहुलियतें

अस्पताल में लैब, रेडियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं सी.एस.एस.डी. विभाग में नए अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे

सुरेश गांधी

वाराणसी। कैंसर मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एन.सी.एल.) तथा महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर केंद्र, लंका (एम.पी.एम.एम.सी.सी.) होमी भाभा कैंसर हास्पिटल, लहरतारा (एचबीसीएच) के बीच एक समझौता (एमओयू) हुआ है। 

इस समझौते के तहत एनसीएल द्वारा अस्पताल प्रशासन को कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉंन्सिबिलिटी (सी.एस.आर.) के तहत 14.49 करोड़ रुपये उपलब्ध कराए जाएंगे। इस धनराशि से एनसीएल द्वारा दोनों अस्पतालों में अत्याधुनिक मेडिकल उपकरणों की खरीदारी होगी। इससे मौजूदा सुविधाओं को अद्यतन सुदृढ़ करने एवं  कुछ नई सुविधाओं को बढ़ाने में भी मदद मिलेगी।

बता दें, उद्घाटन के बाद से अब तक वाराणसी स्थित टाटा स्मारक केंद्र की इकाइयों, एम.पी.एम.एम.सी.सी एवं एच.बी.सी.एच. में तकरीबन 1 लाख से अधिक कैंसर मरीजों का पंजीकरण हो चुका है। मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए संस्थान में मरीज सुविधा में बढ़ोतरी के लिए अस्पताल द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में एन.सी.एल. तथा एम.पी.एम.एम.सी.सी एवं एच.बी.सी.एच के बीच एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया है। 

समझौते के तहत मिलने वाले 14.49 करोड़ की राशि से अस्पताल में लैब, रेडियोलॉजी, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन एवं सी.एस.एस.डी. विभाग में नए अत्याधुनिक उपकरण खरीदे जाएंगे। इस मौके पर कोयला मंत्रालय मे पदस्थ भारत सरकार की अपर सचीव रूपिंदर बरार, एनसीएल के सीएमडी बी. साईंराम, एनसीएल के डायरेक्टर (पर्सनल) मनीष कुमार, वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, कोयला मंत्रालय के ज्वाइंट डायरेक्टर सतिन्दर कुमार, एनसीएल के सीएसआर विभागाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह गौतम और कैंसर अस्पताल के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी बिरेश चौबे और जनसंपर्क अधिकारी अखिलेश पांडेय उपस्थित रहे।

इलाज कराने में मिलेगी सहूलियत

अस्पताल के निदेशक डॉ. सत्यजीत प्रधान ने कहा कि एम.पी.एम.एम.सी.सी. एवं एच.बी.सी.एच. टाटा स्मारक केंद्र के तीन मूलभूत सिद्धांतों सेवा, शिक्षा और अनुसंधान को केंद्र में रखकर आगे बढ़ रहा है। कैंसर के खिलाफ टाटा स्मारक केंद्र की लड़ाई में हमारे साथ खड़ा होने के लिए हम एनसीएल का शुक्रगुजार हैं। सीएसआर के तहत मिलने वाली राशि से अस्पताल आने वाले कैंसर मरीजों के लिए सुविधाएं बढ़ाने के साथ ही वर्तमान की सेवाओं को भी मजबूती मिलेगी। हमारा उद्देश्य उत्तर प्रदेश सहित पड़ोसी राज्यों के कैंसर मरीजों को टाटा स्मारक केंद्र वाराणसी में अत्याधुनिक गुणवत्तापरक इलाज उपलब्ध कराना है, ताकि मरीजों को इलाज के लिए दूसरे शहर और प्रांतों में भटकना पड़े और उन्हें घर के पास इलाज कराने में सहूलियत मिल सके। एनसीएल कोल इंडिया लिमिटेड की सिंगरौली स्थित अनुषंगीं कम्पनी है, जो 135 मिलियन टन से अधिक कोयला उत्पादन कर देश की ऊर्जा संरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। विगत वर्ष एनसीएल सीएसआर के तहत 157.87 करोड़ खर्च कर स्वास्थ, शिक्षा,कौशल विकास, रोजगार सृजन, खेल प्रोत्साहन और दिव्यांग कल्याण को नव आयाम दे रही है।

No comments:

Post a Comment