ट्रक चोरों की गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो शातिर दबोचे गए
मालवाहक ट्रक
की
कटाई
कर
बेचने
की
डील
के
बाद
पुलिस
के
हाथ
लगे
अपराधी
आरोपियों के
पास
से
ट्रक
के
विभिन्न
कल-पुर्जे
सहित
83 हजार
नकद
व
कार
बरामद
आठ दिन
पहले
पहड़िया
मंडी
से
हुई
थी
चोरी
फरार तीन
अन्य
चोरों
की
धरपकड़
के
लिए
पुलिस
टीम
गठित
: डीसीपी
चंद्रकांत
मीणा
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के लालपुर थाना पुलिस को सामान सहित ट्रक को चुराने वाली एक गैंग हाथ लगी है। शनिवार को घटना का खुलासा डीसीपी वरुणा जोन चंद्रकांत मीणा ने किया। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि गैंग वाराणसी से गाड़ियां चुराकर बिहार में बेचते है। गत 6 जुलाई को चोरी की गयी मालवाहक ट्रक को चोरों बिहार के छपरा में कटाई करने के बाद बेचने की डील कर रहे थे, इसी दौरान मुखबीर की सूचना पुलिस वहां पहुंच गयी और इन्हें धरदबोचा।
मौके पर पुलिस को गैंग के दो शातिर सदस्य समेत कबाड़ी ही मिला है, जबकि तीन अन्य भागने में सफल रहे, उनकी तलाश जारी है. पकड़े गए चोरों के पास से स्विफ्ट डिजायर कार, 83100 नकद, एक मोबाइल फोन और उनकी निशानदेही पर चोरी गए ट्रक के पार्ट्स बरामद हुए है। पुलिस टीम की इस बड़ी सफलता के लिए पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन द्वारा 20000 रूप्ये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी है।
डीसीपी ने बताया कि पहड़िया मंडी से माल वाहक ट्रक 6 जुलाई को चोरी हुई थी। जिसका मुकदमा रविकांत सिंह पुत्र स्वर्गीय भगवान सिंह ने लालपुर पांडेपुर में लिखवाया था। जिसमें उन्होंने बताया कि मेरी दुकान पहाड़िया मंडी के पास ट्रक खाली खड़ी थी। जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। जिसके आधार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर टीम गठित कर जांच में जुट गई थी। जिसमें दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। अन्य तीन अपराधियों की तलाश में दबीश दी जा रही है।
इस घटना में कुल 5 अभियुक्त शामिल थे। गिरफ्तार आरोपी विकास उर्फ़ लाले यादव पुत्र रामसुन्दर षदव निवासी ग्राम अटेसुआ थाना चोलापुर उम्र 27 वर्ष व बहादुर राय पुत्र दशरथ राय निवासी ग्राम पूर्वी रौजा पोस्ट छपरा थाना जनपद सारण उम्र 50 वर्ष हैं। दोनों को पुलिस ने गोठहां रिंग रोड के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें विकास यादव के खिलाफ कमिश्नरेट के विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से स्विफ्ट डिजायर करार व 83,100 रुपए नगद बरामद किए हैं। साथ ही उनकी निशानदेही पर चोरी गए ट्रक के विभिन्न स्क्रैप्स भी बरामद हुए हैं।
डीसीपी ने बताया कि आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि यह ट्रक चोरी करने के बाद बिहार छपरा ले जाकर बहादुर राय को बेच दिया। जिसकी कीमत 4.5 लाख रूपये थी। जिससे उसी दिन 3.68 लाख नगद मिला। जिसमें चारों ने बराबर बांट लिया, 82 हजार रुपए शेष बचा था। जिसे आज बहादुर राय को देना था, लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में विकास यादव उर्फ लाले यादव ने कबूल किया है कि भागे तीन अन्य में सोनू यादव पुत्र सूबेदार यादव ग्राम गद्दोपुर, थाना जंसा, गणेश यादव उसका साथी है, जबकि एक अन्य जो सोनू यादव का साथी है। आरोपियों की गिरफ़्तारी करने वाली टीम में थाना लालपुर पांडेयपुर इंस्पेक्टर राजकुमार, एसआई राम केवल यादव, एसआई प्रदीप यादव, एसआई विद्यासागर, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र मौर्या, कांस्टेबल मनीष तिवारी, कांस्टेबल सूरज तिवारी, कांस्टेबल बलिराम प्रसाद, व कांस्टेबल चालक रविन्द्र शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment