कुलदीप राज वट्टल ने सीईपीसी के अध्यक्ष पद का कार्यभार संभाला
गुटबाजी खत्म करके कारपेट इंडस्ट्री को ऊंचाईयों तक ले जाना होगी उनकी पहली प्राथमिकता
कारपेट इंडस्ट्री को कृषि उद्योग में शामिल करने के साथ ही कारपेट एक्सपों को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सरकार से अधिक से अधिक फंड लाने का प्रयास करेंगे
डोमोटेक्स व
इंडिया
कारपेट
एक्स्पों
को
सफल
बनाने
के
लिए
इम्पोर्टरों
को
आकर्षित
करने
के
साथ
मार्केटिंग
व
ब्रांडिंग
पर
करेंगे
ज्यादा
फोकस
सुरेश गांधी
वाराणसी। कुलदीप राज वट्टल ने कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के अध्यक्ष के रुप में शनिवार को अपना कार्यभार संभाल लिया है। श्री वट्टल तीन माह पूर्व हुए चुनाव में प्रशासनिक सदस्य के लिए चुने गए थे। इसके पहले भी वह दो बार (वर्ष 2001 से 2003 और 2014 से 2017) में सीईपीसी के अध्यक्ष के रूप में कार्य कर चुके हैं। पदभार संभालने के बाद सीनियर रिपोर्टर सुरेश गांधी से बातचीत के दौरान कुलदीप राज ने कहा कि चुनाव के दौरान उत्पंन हुई गुटबाजी को खत्म करके कारपेट इंडस्ट्री को ऊंचाईयों तक ले जाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। इसके अलावा कारपेट इंडस्ट्री को कृषि उद्योग में शामिल करने के साथ ही कारपेट एक्सपों को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए सरकार से अधिक से अधिक ग्राट या फंड लाने का प्रयास करेंगे। साथ ही डोमोटेक्स व इंडिया कारपेट एक्स्पों को सफल बनाने के लिए इम्पोर्टरों को आकर्षित करने के साथ ही परंपरागत के अलावा नए मार्केटिंग व ब्रांडिंग पर ज्यादा फोकस करेंगे।
बता दें, विकास
आयुक्त हस्तशिल्प कार्यालय के आदेश संख्या
एम-11013, 120, 2023-24
सीईपीसी-42 दिनांक 01, अगस्त 2024 द्वारा तत्काल प्रभाव एवं अगले आदेश
तक हस्तशिल्प विकास आयुक्त सुश्री अमृत राज ने
कुलदीप राज वट्टल को
कालीन निर्यात संवर्धन परिषद (सीईपीसी) के अंतरिम अध्यक्ष
के रूप में नियुक्त
किया है। नियक्ति के
बाद उन्होंने पूर्वाह्न में सीईपीसी के
अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
किया। उनके अध्यक्ष बनने
पर कालीन उद्यमियों ने उन्हें बधाई
दी है। साथ ही
उम्मींद जतायी है कि कालीन
और कालीन उद्योग के अनुभवी वट्टल
के पूर्व के अनुभवों और
उद्योग के गहन ज्ञान
से कारपेट इंडस्ट्री के विकास और
निर्यात में महत्वपूर्ण योगदान
मिलेगा।
बातचीत के दौरान वट्टल
ने कहा कि कारपेट
इंडस्ट्री का हित गुटबाजी
से उपर है। इसलिए
इंडस्ट्री के विकास के
लिए वे दोनों गुटों
से आपसी तालमेल बनाकर
व हर तबके को
साथ लेकर काम करेंगे।
अपनी जिम्मेदारियों और वादों को
पूरा करने के लिए
पूर्ण समर्पण के साथ पहले
भी काम किया है,
आगे भी करेंगे। उन्होंने
कहा, “मेरी प्राथमिकता परिषद
के उद्देश्यों के प्रति लगन
से काम करना है,
जिसका लक्ष्य हस्तनिर्मित कालीन और कालीन उद्योग
की वृद्धि और विकास को
बढ़ाना है। इसके अलावा
उनका प्रयास होगा कि सीईपीसी
के पुराने आफिस राजीव गांधी
भवन में ही शिफ्ट
हो। भदोही में होने वाले
इंडिया कारपेट एक्स्पों को भव्य एवं
दिव्य बनाने एवं निर्यातकों व
आयातकों को अधिक से
अधिक सहुलियतें दिलाने के लिए सरकार
पर दबाव बनाकर अधिक
से अधिक फंड ग्रांट
कराने का प्रयास करेंगे।
वाटल ने कारपेट
इंडस्ट्री की समस्याओं का
जिक्र करते हुए कहा
कि ब्याज छूट योजना, कालीन
निर्माताओं के लिए एक
विशेष पीएलआई योजना, ड्रॉबैक व आरओडीटीईपी दरों
में संशोधन, जम्मू-कश्मीर कालीन उद्योग से संबंधित मुद्दे
और लंबे समय से
लंबित जीएसटी दरों का मुद्दा
सरकार के समक्ष रखकर
इंडस्ट्री हित में स्वीकृत
कराने का प्रयास करेंगे।
वट्टल ने सीईपीसी के
सभी सीओए सदस्यों और
विशेष रूप से विकास
आयुक्त हस्तशिल्प सुश्री अमृत राज को
उन्हें जिम्मेदारी सौंपने के लिए आभार
व्यक्त करते हुए कहा
कि उन्होंने बताया कि उनका प्रयास
होगा कि जीआई टैग,
रोडटेप, फ्रेट सब्सिडी, रिडक्शन इन रेट आफ
इनकम टैक्स, स्पेशल स्टेटस फॉर कारपेट इंडस्स्ट्री
एमडीए ग्रांट, सब्सिडी ऑन इंटरनेशनल कंप्लायंसेस,
लेबर लॉ आदि पर
सरकार से वार्ता कर
इसके सरलीकरण की बात गंभीरता
से रखा जाएं। उन्होंने
कहा कि हम पूरी
निष्ठा, ईमानदारी एवं पारदर्शिता के
साथ कालीन उद्योग के विकास के
लिए कार्य करेंगे। मेले को अच्छे
ढंग से आयोजित करने
हेतु हम वेब पोर्टल
बनाएंगे इसके माध्यम से
निर्यातको को संपूर्ण सूचनाएं
उपलब्ध होगी। हम प्रयास करेंगे
कि सरकार से हमें कुछ
वित्तीय सहायता प्राप्त हो जिससे हम
विश्व बाजार में प्रतिस्पर्धा कर
सके।
चेयरमैन को बड़ी संख्या में निर्यातकों ने बधाई दी
पूर्व प्रशासनिक सदस्य उमेश कुमार गुप्ता
मुन्ना, मो वासिफ अंसारी,
असलम महबूब आलम, रवि पटोदिया,
पीयूष कुमार बरनवाल, इम्तियाज अहमद, संजय कुमार गुप्ता,
सूर्य मणि तिवारी, रोहित
गुप्ता पुत्र उमेश गुप्ता मुन्ना,
अनिल कुमार सिंह, हुसैन जाफ़र हुसैनी, शौकत
खान, मेहराज यासीन जान, आशिक अहमद
शेख, महावीर प्रताप शर्मा, मुकेश कुमार गोम्बर, दीपक खन्ना, बोध
राज मल्होत्रा, विनय कपूर, भरत
लाल मौर्य, अब्दुल सत्तार अंसारी, पंकज बरनवाल, जाबिर
बाबू अंसारी, उमेश शुक्ला, नुमान
अहमद, राशिद कमर अंसारी, ओपी
गर्ग, गुलाम नबी भट्ट, दीपक
खन्ना, जावीद अहमद, सुनील कुमार जैन, नवीन सुराना
विजेंद्र सिंह जगलान, ओपी
गुप्ता, धरम प्रकाश गुप्ता,
वेद गुप्ता व पंकज गुप्ता,योगेन्द्र राय काका, एकमा
के पूर्व अध्यक्ष हाजी शौकत अली
अंसारी, एकमाध्यक्ष रजा खां, रुपेश
बरनवाल, चम्पो कारपेट के संजय महरोत्रा,
श्याम नारायण यादव, रामचंद्र यादव, फहद अंसारी, जितेन्द्र
गुप्ता, विमल बरनवाल, निशांत
बरनवाल, इम्तियाज अंसारी, शारीक अंसारी, पूर्व प्रशासनिक सदस्य राजेन्द्र मिश्रा, घनश्याम शुक्ला, अब्दुल रब अंसारी, राशिद
अंसारी, आलोक बरनवाल आदि
ने बधाई देते हुए
कहा है कि कुलदीप
राज कारपेट इंडस्ट्री को नई उंचाईयों
तक ले जाने में
सफल होगे।
No comments:
Post a Comment