Sunday, 25 August 2024

गंगा में डूबी बिहार की छात्रा, बचाने के लिए कूदे दो छात्र भी डूबे

गंगा में डूबी बिहार की छात्रा, बचाने के लिए कूदे दो छात्र भी डूबे 

एक की मिली लाश; दो की तलाश जारी

बीएचयू में एडमिशन का पता लगाने आए थे छात्र

नींद लग जाए, इसके लिए टहलने निकले थे तीनों छात्र

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

सुरेश गांधी

वाराणसी। गंगा इस समय उफान पर है और इंसान की छोटी से चूक उसके जान की आफत बन जाती है। लंका क्षेत्र के सामने घाट के पास जरा सी लापरवाही में दो छात्र और एक छात्रा गंगा में डूब गए। सूचना पाकर पहुंची लंका थाने की पुलिस ने जल पुलिस और एनडीआरएफ के गोताखोरों की मदद से एक छात्र का शव बरामद कर लिया है। एक अन्य छात्र और छात्रा की तलाश जारी है। इस हृदय विदारक घटना से वाराणसी से लेकर बिहार तक में हड़कंप मचा दिया है. जानकारी मिलने तक वर्तमान में एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस प्रशासन की मदद से डूबे तीनों लोगों में से एक छात्र वैभव सिंह के शव को निकाला जा सका है. जबकि दो अन्य के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. यह घटना शनिवार की रात तकरीबन 130 बजे की बताई जा रही है.

पुलिस के अनुसार बीते दिनों छह छात्रों का एक दल बिहार से बनारस पहुंचा था, जिसमें से कुछ लोगों को शहर घूमना था और कुछ लोग बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के प्रवेश प्रक्रिया के बारे में जानकारी चाहते थे. रात तकरीबन 130 बजे छात्र वैभव सिंह, ऋषि और छात्रा सोना पैदल ही घाट घूमने के लिए निकले थे. तीनों लोग घाट स्थित गंगा किनारे का विहंगम दृश्य देख रहे थे. इसी बीच छात्रा जेटी पर लड़खड़ा कर गंगा नदी में गिर गई. गिर रही छात्रा को बचाने के लिए दोनों अन्य छात्र भी गंगा नदी में कूद गए. तभी तीनों तेज़ बहाव की चपेट में गए. फिलहाल एनडीआरएफ और पुलिस प्रशासन की मदद से एक छात्र का शव को निकाला जा चुका है. दो के लिए अभी भी रेस्क्यु ऑपरेशन जारी है. गंगा के तटवर्ती क्षेत्र वाले जनपद और क्षेत्र को भी इसके बारे में सूचित कर दिया गया है कि अगर तटवर्ती क्षेत्र में गंगा नदी में कोई भी शव देखा जाता है तो तुरंत लंका थाने को सूचित किया जाए.

तीनों बिहार के पटना के रहने वाले थे और अगले ही दिन जयपुर के लिए भी निकलने वाले थे. जैसे इस घटना की जानकारी परिजनों को मिली वह पूरी तरह बेसुध हो गए. किसी को इस बात का यकीन ही नहीं हो रहा है कि पल भर में इतनी बड़ी घटना घटित हो गई. अभी तक एक छात्र के शव को बरामद किया जा चुका है. निश्चित ही इस घटना के बाद बनारस से लेकर बिहार तक लोगों को झकझोर कर रख दिया है. इस घटना को लेकर चर्चा इस बात की है कि थोड़ी सी भी  चूक जीवन पर कितनी भारी पड़ सकती है. बिहार के मोतिहारी का रहने वाला एलएलबी प्रथम वर्ष का छात्र वैभव (21) वहीं का रहने वाला स्नातक का छात्र ऋषि (21) और फिजियोथेरेपी की पढ़ाई करने वाली सोना (19) गंगा में डूबे हैं। विवेकानंद स्कूल जयपुर से बीटेक कर रहे रीशू ने बताया कि रविवार की सुबह 7 बजे हम लोगों की ट्रेन थी। हम लोग अपने एक दोस्त से मिलने आए थे।

टहलने के लिए निकले थे सभी

नींद लग जाए, इसके लिए हम लोग टहलने चले गए। असावधानी के कारण पहले सोना गंगा में गिरी। उसको बचाने के चक्कर में वैभव और ऋषि डूब गए। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से वैभव का शव बरामद कर लिया है। ऋषि और सोना की तलाश की जा रही है। हादसे के संबंध में दोनों छात्रों और छात्रा के परिजनों को बता दिया गया है।

No comments:

Post a Comment