Sunday, 29 September 2024

सिन्धी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित हुए 21 मेधावी

सिन्धी समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले सम्मानित हुए 21 मेधावी 

संत कंवर राम सिंधी युवा समिति का 19वां स्थापना दिवस को प्रतिभा सम्मान समारोह दिवस के रुप में मनाया गया

संस्थापक अध्यक्ष चंदन रुपानी ने जय लालवानी को 2025 के अध्यक्ष के रूप में घोषणा की 

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले युवा अति आत्मविश्वास से बचे : प्रो राजाराम

सुरेश गांधी

वाराणसी। संत कंवर राम सिंधी युवा समिति का 19वां स्थापना दिवस रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह दिवस के रुप में मनाया गया। इस मौके पर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों फिल्म के साथ विभिन्न क्षेत्रों में सफलता हासिल करने वाले सिंधी समाज के 21 मेधावी होनहारों को अंगवस्त्रम् एवं मोमेंटो प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. साथ समाज के युवा गुरुओं (ब्राह्मणों) का भी अभिनंदन किया गया। समारोह का शुभारंभ सर्वप्रथम इष्टदेव साईं झूलेलाल संत कंवर राम साहब जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके अलावा संस्थापक अध्यक्ष चंदन रुपानी ने जय लालवानी को 2025 के अध्यक्ष के रूप में घोषणा की।

समारोह के मुख्य अतिथि एवं बीएचयू के संस्कृत विद्या धर्म विज्ञान संकाय के प्रो. राजाराम शुक्ल ने कहा कि हमारे समाज, राज्य राष्ट्र का भविष्य बच्चों के मजबूत कंधों पर टिका है. इस प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्देश्य बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करना है. आपको मिलने वाले इस सम्मान से आप प्रोत्साहित होते हैं. साथ ही समाज के लोगों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन आपने किया है. यह पहला पड़ाव है. इससे अति आत्मविश्वास में नहीं जायें. आगे आपको करियर बनाना है. भविष्य में आपके ऊपर काफी जिम्मेदारियां भी आयेंगी. आपके अभिभावक आपके लिए काफी त्याग करते हैं. आपको आगे बढ़ाने में ना सिर्फ आपके संस्थान के, बल्कि आपके सहयोगी भी आपके लिए महत्वपूर्ण होते हैं. उन्हें आप कभी नहीं भूलें. आज बदलाव का दौर है. हमारे समय में रिसोर्स काफी सीमित थे. संसाधन भी काफी कम थे, लेकिन अभी आपके पास एडवांटेज है. आप इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे सभी प्रकार की सेवा का लाभ ले सकते हैं. इंटरनेट पढ़ायी ही नहीं हर क्षेत्र में काफी सहयोगी बनेगा, लेकिन इसके लिए आपको चीजों को फिल्टर करने की जरूरत है.

इस अवसर पर सिंधी समाज की सक्रिय संस्था संत कंवर राम सिंधी युवा समिति के कार्यो की जमकर सराहना की गयी और समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने भक्त कवर राम को याद किया। समारोह में आए हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के अध्यक्ष पवन शादीजा, संस्था का परिचय संरक्षक मनोज लखमानी द्वारा किया गया। जबकि विशिष्ट अतिथि बालाजी ने मेधवियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। 

सिंधी समाज के बीएचयू प्रो. जितेंद्र लालवानी ने समाज के सभी युवाओं को समाज के लिए कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर संरक्षक दीपक वासवानी राज चंगरानी ने ने कहा हमें अपने जीवन में जो भी प्राप्त करना हो उस लक्ष्य को केंद्रित कर बचपन से ही उसमें जुट जाना चाहिए। सारी अव्यवस्थाओं को दरकिनार कर लक्ष्य के प्रति अग्रसर रहना चाहिए और हमेशा कोशिश करना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। कार्यक्रम का संचालन जय पलक लालवानी ने किया। जबकि कार्यक्रम में महती भूमिका निभाने वालों में सुनील वध्या धर्मेंद्र सेहता अग्रणी रहे। कार्यक्रम के संयोजन में मनोज मुरझानी, जितेंद्र नैनानी, प्रकाश भागचंदानी, धर्मेंद्र शितलानी रहे। धन्यवाद ज्ञापन संजय टहलानी विक्की रूपरेला ने किया।

इस अवसर पर राकेश, विशन रूपरेजा विवेक बदलनी, संजय मृगवानी, जय लालवानी, मनोज मूर्जानी, राकेश बलेचा, पुनिल खिलवानी, सतीश भाटिया, प्रमोद शर्मा, विजय होतवानी, भरत चांगरानी, प्र्रकाश भागचंदानी, धर्मेंद्र शितलानी, देवानंद कुकरेजा, गौतम बिजलानी, रतन राजवानी, दीपक लखमानी, जय निहलानी, जितेंद्र तुलस्यानी, रितेश माखीजा, निशांत लखमानी, पप्पू माखीजा, हितेश लालवानी, विशाल गब्बानी, अमित बजाज, मनीष बालानी, भानू बांधवानी, धर्मेंद्र टहलानी, संजय रूपचांदानी, जितेंद्र नैनानी, दीपक राजदेव, सुनिलरमनानी आदि मौजूद रहे।

 

No comments:

Post a Comment