विधायक टीराम ने किसानों को तोरिया एवं सरसों बीज का निःशुल्क मिनीकिट वितरीत किया
किसान इससे बुवाई कर अच्छी पैदावार कर सकते
है : त्रिभुवन राम
जनपद के समस्त राजकीय कृषि
बीज भण्डारों पर तोरिया का बीज उपलब्ध
सुरेश गांधी
वाराणसी। तिलहनी फसलों को बढ़ावा देने
हेतु शुक्रवार को विकास खण्ड-हरहुआ के सभागार में
विधायक त्रिभुवन राम द्वारा 75 किसानों
को तोरिया एवं सरसों के
बीज का मिनीकिट निःशुल्क
वितरण किया गया। किसान
इससे बुवाई कर अच्छी पैदावार
कर सकते है। जिससे
इसकी महंगाई पर अंकुश लगाया जा सके। इस दौरान
ब्लाक प्रमुख हरहुआं विनोद कुमार उपाध्याय एवं किसान मोर्चा
के जिलाध्यक्ष जय प्रकाश सिंह
(वीरू) मौजूद रहे। इसी तरह
विकास खण्ड-आराजीलाईन के
राजकीय कृषि बीज भण्डार,
जंसा ब्लाक प्रमुख आराजीलाईन के प्रतिनिधि डा
महेन्द्र पटेल द्वारा 35 कृषकों
में मिनीकिट वितरीत किया गया।
इस अवसर पर
विधायक त्रिभुवन राम ने कहा
कि शासन की मंशा
के अनुसार मानव स्वास्थ्य को
बनाये रखने एवं कम
लागत में अधिक लाभ
पाने के लिए तिलहनी
फसलों की खेती के
साथ-साथ श्रीअन्न की
खेती करने हेतु कृषकों
को प्रेरित किया गया। किसान
मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय
प्रकाश सिंह (वीरू) ने मिट्टी, पर्यावरण,
जल का मानव स्वास्थ्य
को बनाये रखने हेतु जैविक
एवं प्राकृतिक खेती करने हेतु
कृषकों का आहृवाहन किया। ब्लाक
प्रमुख आराजीलाईन के प्रतिनिधि डा
महेन्द्र पटेल के द्वारा
सभी किसानों को मृदा परीक्षण
कराकर, प्राप्त परिणाम (संस्तुति) के आधार पर
उर्वरक का प्रयोग करने
तथा तिलहनी फसलों में तेल की
मात्रा बढ़ाने हेतु सल्फर का
प्रयोग किये जाने का
अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर
जिला कृषि अधिकारी द्वारा
किसानों से अपील किया
कि सरसों की फसल हेतु
उर्वरक के रूप में
डीएपी के स्थान पर
एनपीएस मिक्चर का प्रयोग करें।
इसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस के साथ-साथ
सल्फर भी पाया जाता
है, इससे सरसों की
फसल अच्छी होगी तथा तेल
की मात्रा में भी वृद्धि
होगी। इसी के साथ-साथ कृषि विभाग
के अन्तर्गत संचालित कृषक हितार्थ विभिन्न
योजनाओं की विस्तार पूर्वक
जानकारी दी गयी।
मिनीकिट प्राप्त करने वाले लाभार्थी कृषक
का किसान पंजीकरण योजना में पंजीकृत होना अनिवार्य है तथा इसका वितरण पीओएस मशीन से
बायोमैट्रिक प्रक्रिया के माध्यम से किया जायेगा। कृषि विभाग द्वारा दलहनी व तिलहनी
फसलों की खेती को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। किसानों को परंपरागत खेती
के अलावा दलहनी व तिलहनी खेती करने पर काफी जोर है। इसके लिए किसानों को मुफ्त बीज
का मिनीकिट दिया जा रहा है। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में जनपद के
समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों पर तोरिया का बीज उपलब्ध है, जिसका बिक्रय मूल्य
110 रू० प्रति किग्रा है, जिसको 50 प्रतिशत अनुदान के बाद रू0-55 प्रति किग्रा के दर
पर कृषक भाई क्रय कर सकते हैं।
जनपद के समस्त राजकीय कृषि बीज भण्डारों
पर तोरिया, सरसों एवं अलसी का बीज मिनीकिट (प्रति मिनीकिट 2 किग्रा के पैकेट में) उपलब्ध
है। 2 किग्रा बीज मिनीकिट 1 एकड़ क्षेत्रफल हेतु पर्याप्त है। जिन किसान भाइयों को
1 एकड़ क्षेत्रफल में तोरिया, सरसों की बुवाई करनी है, उनसे अपील है कि अपने विकास
खण्ड के राजकीय कृषि बीज भण्डार पर आधार कार्ड के साथ स्वयं उपस्थित होकर उच्च गुणवत्ता
का तोरिया, सरसों एवं अलसी बीज मिनीकिट निःशुल्क प्राप्त कर इसका लाभ लें। तोरिया
/ सरसों का बीज पहले आओ पहले पाओ के आधार पर वितरित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खण्ड विकास
अधिकारी, हरहुआ दीनदयाल, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी,
हरहुआं बद्री प्रसाद, सहायक विकास अधिकारी (कृषि)हरहुआं देवेन्द्र
कुमार पाण्डेय, सहायक विकास अधिकारी (कृषि) आराजीलाईन अश्वनी सिंह, कृषि विभाग एवम्
विकास खण्ड स्तरीय अन्य
कर्मचारियों के साथ-साथ
प्रगतिशील कृषक राधिका प्रसाद
पाण्डेय, सुबाष मौर्य, विशाल सिंह, दिलीप वर्मा आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment