सीए एके ठुकराल चुने गए आईएसीसी वाराणसी डेस्क के चेयरमैन
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ लेने के साथ ही अपना पद भार ग्रहण कियासंयुक्त राज्य
अमेरिका
और
भारत
के
बीच
औद्योगिक,
आर्थिक,
व्यावसायिक
और
वाणिज्यिक
गतिविधियों
को
बढ़ावा
देने
के
लिए
प्रतिबद्ध
: ठुकराल
सुरेश गांधी
वाराणसी। इंडो अमेरिकन चैम्बर
ऑफ़ कॉमर्स, वाराणसी डेस्क के मैनेजिंग कमेटी
की वार्षिक बैठक में सीए
अशोक कुमार ठुकराल चेयरमैन चुने गए। रविवार
को निवर्तमान चेयरमैन सीए शिशिर उपाध्याय
की अध्यक्षता में कैंटोनमेंट
में स्थित होटल में आयोजित
बैठक में वर्ष 2024-2025 के
लिए मैनेजिंग कमेटी का चुनाव सर्व
सम्मति से किया गया।
जिसमें चुने गए एसोसिएशन
के नए पदाधिकारियों को
पद एवं गोपनीयता की
शपथ दिलायी गयी।
चुने गए पदाधिकारियों
में चेयरमैन सीए अशोक कुमार
ठुकराल, प्रथम उप चेयरमैन बीएन
जॉन, द्वितीय उप चेयरमैन रवि
पटौदिया के अलावा मैनेजिंग
कमेटी के सदस्य के
रुप में अलोक बरनवाल, डॉ.
अनीता पीडे, भरत कुमार अग्रवाल,
वीराज अग्रवाल, बीएन दुबे, सीए
ब्रजेश जायसवाल, इम्तियाज़ अहमद, भरत लाल मौर्या,
राजेश कुमार एवं को-ऑप्टेड
सदस्य खाकसार आलम, रेयाजुल हसनैन,
सीए कमलेश अग्रवाल शामिल है। एसोसिएशन के
नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने
तत्काल प्रभाव से अपना पदभार
संभाल लिया। इस अवसर पर
एसोसिएशन के निवर्तमान चेयरमैन
शिशिर उपाध्याय, पूर्व चेयरमैन मुकुल शाह, सुदेशना बासु,
राजेश कुमार तिवारी एवं एसोसिएशन के
क्षेत्रीय कमेटी, नई दिल्ली के
सदस्य एवं पूर्व चेयरमैन
जय प्रकाश मुंद्रा एवं एसोसिएशन के
राष्ट्रीय कमेटी, मुंबई के सदस्य अहसान
आर खान ने नवनिर्वाचित
पदाधिकारियो को बधाई दी
एवं भविष्य के लिए शुभकामनाये
दी।
इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी सदस्यों के सहयोग से आईएसीसी वाराणसी डेस्क आगे भी संयुक्त राज्य अमेरिका और भारत के बीच औद्योगिक, आर्थिक, व्यावसायिक और वाणिज्यिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।
वाराणसी डेस्क
विशेष रूप से संयुक्त
राज्य अमेरिका के कंपनियों को
इंडिया में इन्वेस्ट करने
के लिए प्रोत्साहित करने
का कार्य करेगा, विशेष रूप से उत्तर
प्रदेश में।
नवनिर्वाचित चेयरमैन सीए अशोक कुमार ठुकराल एवं उप चेयरमैन बीएन जॉन एवं रवि पटौदिया ने बताया कि आईएसीसी. वाराणसी डेस्क अपने सदस्यों के समस्याओ को दूर करने के लिए कटिबद्ध है एवं एसोसिएशन को सभी सदस्यों के सहयोग से नई उचाईयो पर ले जाने का प्रयाश करेगा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने कहा कि
इसके साथ ही आई.
ए. सी. सी. अपने
सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते
हुए विद्यार्थीओ एवं समाज के
अन्य वर्गो के लिए भी
कार्यक्रमों का आयोजन करेगा।
No comments:
Post a Comment