Saturday, 7 December 2024

मंडल में दिलीप कमार को मिला माटीकला का प्रथम पुरस्कार

मंडल में दिलीप कमार को मिला माटीकला का प्रथम पुरस्कार

मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का वितरण एमएलसी धर्मेंद्र राय ने किया

सुरेश गांधी

वाराणसी। मंडल स्तरीय माटीकला पुरस्कार का आयोजन शनिवार को टूरिस्ट बंगलो (पर्यटन विभाग) सारनाथ में किया गया। पुरस्कार का चयन, चयन कमेटी द्वारा डॉ सुरेश चंद्र जांगिड सहायक आचार्य बीएचयू, डॉ साहेब राम टुडू सहायक आचार्य बीएचयू एवं यूपी सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल द्वारा किया गया। 

प्रथम पुरस्कार दिलीप कुमार वाराणसी को 15000.00, द्वितीय पुरस्कार मोहन लाल प्रजापति जौनपुर को 12000.00 रुपये एवं तृतीय पुरस्कार ओम कृष्णम प्रजापति गाजीपुर को 10000.00 रुपये मिला। सभी विजेताओं को पुरस्कार सदस्य विधान परिषद धर्मेंद्र राय ने दिया।  

इस अवसर पर उमेश कुमार सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग, वाराणसी मंडल, यूपी सिंह परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी वाराणसी मंडल, अजय कुमार गुप्ता सहायक उपायुक्त उद्योग वाराणसी, वीके सिंह जिला ग्रामोद्योग अधिकारी जौनपुर, गिरजा प्रसाद जिला ग्रामोद्योग अधिकारी चंदौली, अमिता श्रीवास्तव, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गाजीपुर एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड वाराणसी के कर्मचारीगण के साथ पुरस्कार कार्यक्रम भाग लेने वाले प्रतिभागी एवं  जनमानस भी उपस्थित रहे। 

वाराणसी मंडल के परिक्षेत्रीय ग्रमोद्योग अधिकारी यूपी सिंह ने बताया है कि माटी से प्रेम ने दिलीप को को बनाया विजेता। जिले को माटी कला के क्षेत्र में मंडलस्तरीय प्रथम पुरस्कार वाराणसी को मिलने से खादी ग्रामोद्योग तथा जिले भर में खुशी का लहर है।


 

No comments:

Post a Comment