Thursday, 5 December 2024

देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के सीएम, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ

देवेंद्र फडणवीस बने महाराष्ट्र के सीएम, पीएम मोदी की मौजूदगी में ली शपथ 

एकनाथ शिंदे ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ, बाला साहेब को वंदन कर की शुरुआत

अजित पवार भी बने डिप्टी सीएम. PM मोदी समेत एनडीए के दिग्गज बने साक्षी  

सुरेश गांधी

मुंबई। महाराष्ट्र में 11 दिनों के बाद देवेंद्र फडणवीस ने मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। देवेंद्र फडणवीस पांच साल के अंतराल के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी पर वापस लौटे हैं। वह 2019 तक महाराष्ट्र के सीएम रहे थे। इसके बाद नेता विपक्ष और फिर डिप्टी सीएम बने थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बाइस राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम की मौजूदगी में महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने फडणवीस को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। देवेंद्र फडणवीस को 4 दिसंबर को बीजेपी विधायक दल का नेता चुना गया था। शपथ समारोह में पहले देवेंद्र फडणवीस और फिर उनके बाद एकनाथ शिंदे अजित पवार ने डिप्टी सीएम की शपथ ली। खास यह है कि जब एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेते समय बाला साहेब को वंदन कर अपनी शपथ की शुरुआत की, तो पूरा परिसर जय महाराष्ट्र के नारों से गुंजायमान हो गया। 

शपथ समारोह मुंबई के आजाद मैदान में शाम 531 बजे शुरू हुआ, जो करीब 30 मिनट तक चला। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन के सामने तीनों नेताओं ने मराठी में शपथ ली। गुरुवार को शपथ लेने से पहले फडणवीस सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचे थे। वहां पर उन्होंने गणपति बप्पा का आशीर्वाद लिया था। इसके बाद उन्होंने गौमाता की पूजा भी की थी। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बिहार के नीतिश कमार के साथ तमाम राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहे।

देवेंद्र फडणवीस के शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से जुड़े लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया में बड़े सितारे भी शामिल हुए. इस समारोह में सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, सचिन तेंदुलकर पहुंचे. समेत अन्य भी समारोह .शपथ ग्रहण समारोह में राजनीति से जुड़े लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड, स्पोर्ट्स और बिजनेस की दुनिया में बड़े सितारे भी शामिल हुए. इस समारोह में सलमान खान, शाहरुख खान, संजय दत्त, रणवीर सिंह, माधुरी दीक्षित, अनंत अंबानी, राधिका मर्चेंट, सचिन तेंदुलकर पहुंचे थे. इन सभी के अलावा जाह्नवी कपूर के बॉयफ्रेंड शिखर धवन, अर्जुन कपूर भी मौजद रहे। महायुति 2.0 में 503020 का फॉर्मूला रहने की उम्मीद है। इसके तहत बीजेपी को 21 और शिवसेना तथा एनसीपी को 12 और 10 मंत्री पद मिल सकते हैं।

बीजेपी को मिल सकते हैं 21-22 विभाग

शपथ ग्रहण के बाद अब तीनों पार्टियों के बीच मंत्रिमंडल और विभागों के बंटवारे को अंतिम रूप दिया जाएगा. बीजेपी को 21 से 22 विभाग मिलने की संभावना है. जबकि शिवसेना ने 16 सीटें मांगी हैं, लेकिन उसे 12 सीटें मिलने की संभावना है. वहीं, अजित पवार को 9 से 10 विभाग मिलने की संभावना है.

2014 में पहली बार बने थे सीएम

देवेंद्र फडणवीस 2014 में पहली बार सीएम बने थे. उन्होंने 5 साल सरकार चलाई और 2019 में बीजेपी ने सबसे ज्यादा सीटें जीतीं. लेकिन पार्टी सरकार नहीं बना पाई. ढाई साल बाद बीजेपी ने एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनाई और फडणवीस डिप्टी सीएम बनाए गए. महायुति की पिछली सरकार में एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री थे। देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार उपमुख्यमंत्री थे। बीजेपी के 132 सीटें जीतने के देवेंद्र फडणवीस मुख्यमंत्री के दावेदार बनकर उभरे थे। आखिर में उनके नाम पर ही मुहर लगी। फडणवीस सरकार के मंत्रियों की शपथ ग्रहण कुछ दिन बाद होने की उम्मीद है। 

सात सितंबर से विधानसभा का सत्र

महाराष्ट्र में नए विधायकों को शपथ दिलाने और स्पीकर के चुनाव के लिए सात दिसंबर से विशेष सत्र बुलाया गया है। इस सत्र के बाद दिसंबर के बीच में नागपुर में विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा। सूत्रों की मानें तो इससे पहले फडणवीस अपने मंत्रीमंडल का विस्तार कर लेंगे। पिछली सरकार में कुल मंत्रियों की संख्या 28 थी। इस बार मंत्रियों की संख्या बढ़ने की उम्मीद है।

अंदरखाने की बात 

महाराष्ट्र की राजनीति में एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री पद के लिए राजी करने का अहम घटनाक्रम सामने आया है। उदय सामंत के मुताबिक, आज शिवसेना के सभी प्रमुख विधायक और नेताओं ने एकनाथ शिंदे से मुलाकात की और उन्हें सरकार में शामिल होने का आग्रह किया। विधायकों ने दलील दी कि उनकी शुरू की गई योजनाओं को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए उनका सरकार में होना बेहद जरूरी है, क्योंकि अगर वे सरकार में नहीं रहते हैं तो इन योजनाओं पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। विधायकों के लगातार आग्रह और इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार करने के बाद, एकनाथ शिंदे सरकार में शामिल होने के लिए राजी हो गए। इसके बाद शिवसेना नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करने गया। इस मुलाकात के दौरान फडणवीस ने एकनाथ शिंदे को उपमुख्यमंत्री बनाने का पत्र शिवसेना नेताओं को सौंपा।

पुणे के मरीज की सीएम फडणवीस ने की आर्थिक मदद

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद, देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के मरीज चंद्रकांत शंकर कुर्हाड़े को अस्थि मज्जा प्रत्यारोपण उपचार के लिए मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए।

रोल चेंज हुए हैं , मंजिल नहीं : देवेंद्र फडणवीस

मुख्यमंत्री पद संभालने के बाद देवेंद्र फडणवीस ने शिंदे का जिक्र करते हुए कहा कि रोल चेंज हुए हैं, मंजिल एक ही है। उन्होंने पहले ही बयान में विपक्ष पर चुटकी ली। फडणवीस ने कहा कि हम विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएंगे, टेस्ट मैच की तरह खेलेंगे। एकनाथ शिंदे की नाराजगी को लेकर फडणवीस ने कहा कि हम साथ में नई सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारे रोल भले ही चेंज हो चुके हैं, लेकिन हमारी मंजिल एक ही है। देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि हमारी सरकार में जो भी मुश्किल आएगी, हम उसका मिलकर समाधान निकालेंगे। हम विपक्ष की आवाज को दबाने में यकीन नहीं रखते हैं। हम विपक्ष की आवाज को नहीं दबाएंगे, टेस्ट मैच की तरह खेलेंगे।

 

No comments:

Post a Comment