Monday, 6 January 2025

आदित्य विजन के मेगा ड्रॉ में ग्राहकों को मिला घर, कार और बाइक

आदित्य विजन के मेगा ड्रॉ में ग्राहकों को मिला घर, कार और बाइक 

बाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉमें 10 करोड़ का ईनाम बांटे गए

सुरेश गांधी

वाराणसी। आदित्य विजन ने सोमवार को महमूरगंज के एक लॉन में मेगा ड्रा पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया। इस मौके पर कूपन विजेता ग्राहकों को घर-कार बाइक दिया। आदित्य विजन इलेक्ट्रानिक उपकरणों के लिए सबसे भरोसेमंद प्रतिष्ठित नाम है। उसने अपने वार्षिक स्कीमबाई एंड विन 2024 मेगा ड्रॉके अधीन 10 करोड़ के ईनाम बांटे। इस स्कीम के तहत हर ग्राहक जो 10 हजार या उससे अधिक मूल्य की खरीदारी करते है, उन्हें कूपन दिया जाता है, जिसे भरकर ग्राहक शोरुम के बॉक्स में डालते है। उसी कूपन को पूरी पारदर्शिता के साथ गणमान्य लोगों की मौजूदगी में ड्रा द्वारा मेगा पुरस्कार के रुप में भग्यशाली ग्राहकों को दिया गया।

मेगा पुरस्कार में घर जीतने वाले विजेता को घर की चॉभी सौंपी गयी। आयोजकों ने बताया कि मौजूदा समय में आदित्य विजन हर वर्ष करोड़ों के पुरस्कार अपने विजेता ग्राहकों को विगत 14 सालों से देता रहा है। जिससे ग्राहक और ज्यादा आकर्षित होते हैं। इसके अंतर्गत आदित्य विजन उत्तर प्रदेश वाराणसी, झारखंड, पटना में मेगा ड्रॉ के द्वारा एक-एक फ्लैट एवं 155 कार तथा 1101 मोटरसाईकिल विजेताओं को दियास। इस अवसर पर आदित्य विजन के निदेशक निशांत प्रभाकर ने बताया कि साल 2024 के आदित्य विजन के बाई एण्ड विन के विजेताओं के नामों की घोषणा करते हुए उन्हें आपार हर्ष हो रहा है। उन्होंने विजेताओं को बधाई देते हुए बताया कि इस बार के मेगा ड्रॉ के अंतर्गत वाराणसी में घर के विजेता बने नितेश पुष्पम, निवासी - मऊ, प्रथम पुरस्कार में कार के विजेता हुए (1) सुनीता मौर्या, निकी-बरेली, (2) सागर कुमार वर्मा, निवासी- बलिया, (3) अमीत कुमार, निवासी प्रयागराज एवं अन्य तथा द्वितीय पुरस्कार में मोटरसाईकिल के विजेता हुए (1) सागर आवी, निवासी - देवरिया, (2) अरविंद सिंह, निवासी मऊ, (3) बलिराम कुमार वर्मा, निवासी- खुशीनगर शामिल है।

आदित्य विजन का मूल मंत्र है अदा करें छोटी किस्तों में सिर्फ भूल, ब्याज जाएं बिल्कुल भूल। आदित्य विजन 36 आसान लम्बी मासिक किश्तों पर ब्याज मुक्त फाइनांस की सुविधा के साथ डेबिट कार्ड द्वारा पेपर लेस फायनांस की सुविधा उपलब्ध करा रही है। आदित्य विजन ग्राहकों को 990 रूपए डाउन पैमेंट पर मनचाहा प्रोडक्ट घर ले जाने, के साथ हाथों-हाथ डिलीवरी तथा मोबाईलों पर सुपर एक्सचेंज ऑफर मुहैया करा रही है, जिसके अंतर्गत ग्राहक अपने पुराने किसी भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण की अच्छी कीमत पाकर नया ले जा सकते हैं। यहां प्रतिष्ठित बैंकों एचडीएफसी, आईडीएफसी फर्स्ट, आईसीआईसीआई तथा बजाज फाइनांस द्वारा हाथों-हाथ आसान किश्तों में सभी उपकरणों के लिए लोन की सुविधा उपलब्ध है। वर्ष 2025 में खरीदें और जीतें मेगा पुरस्कार योजना के अंतर्गत 18 करोड़ का ईनाम दिया जायेगा। यह पुरस्कार योजना इस वर्ष 2025 तक (1 जनवरी से 30 दिसम्बर 2025) के लिए है, जिसमेंखरीदें और जीतें-2025 में मेगा पुरस्कार में बिहार, झारखंड एवं उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक-एक अपना सपनों का घर जीतने का मौकाके साथ प्रथम पुरस्कार के रूप में 175 कार तथा द्वितीय पुरस्कार में 1251 मोटर बाईक रखे गये हैं। इस मेगा ड्रॉ में भाग लेने के लिए ग्राहक को 10,000 रूपये की खरीदारी पर एक कूपन दिया जायेगा जिससे वे इस बाई एंड विन पुरस्कार योजना में भाग लेने के अधिकारी होगें। अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी आदित्य विजन के शोरूम से संपर्क कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment