भदोही को सीएम योगी की
बड़ी सौगातें : गंगा पर पुल, आरओबी और मेडिकल कॉलेज का तोहफा
डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस पर मुख्यमंत्री योगी का संदेश – 'एक पेड़ मां के नाम' बने जनांदोलन का प्रतीक
भदोही में
रुद्राक्ष
का
पौधरोपण
कर
मुख्यमंत्री
योगी
ने
दिया
मातृभक्ति
और
पर्यावरण
संरक्षण
का
संदेश
डॉ. मुखर्जी
के
बलिदान
को
बताया
राष्ट्र
की
एकता
का
आधार
निर्माणाधीन स्वास्थ्य
परियोजनाओं
का
किया
निरीक्षण
जनप्रतिनिधियों की मांगों पर सीएम ने दी त्वरित मंजूरी,
जिला अस्पताल का कायाकल्प, मेडिकल कॉलेज की तैयारी
मोरवा नदी का पुनरोद्धार,
गंगा नदी पर नए पुल
और
रेलवे
ओवरब्रिज
समेत
कई
परियोजनाओं
को
दी
मंजूरी
सुरेश गांधी
इस दौरान मुख्यमंत्री ने महान राष्ट्रवादी चिंतक, प्रखर राजनीतिज्ञ, शिक्षाविद् और भारत की अखंडता के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर 'एक पेड़ मां के नाम' वृहद पौधरोपण अभियान की शुरुआत की । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भदोही के कलेक्ट्रेट परिसर में इस विशेष कार्यक्रम में शामिल हुए और रुद्राक्ष का पौधा रोपकर पर्यावरण संरक्षण तथा मातृभक्ति का प्रेरणादायी संदेश दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भदोही का कॉरपेट उद्योग कभी संकट में था, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में आज यह दुनिया में पहचान बना चुका है। यूपी से होने वाले कुल हैंडीक्राफ्ट एक्सपोर्ट में 60% हिस्सा भदोही का है। भदोही को जीआई टैग भी मिल चुका है।
स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा नया आयाम
'एक पेड़ मां के नाम' बने जन अभियान
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों की रही विशेष उपस्थिति
इस अवसर पर
सांसद डॉ विनोद बिन्द, कैबिनेट
मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, पूर्व मंत्री एवं विधायक दीनानाथ
भास्कर, जिलाध्यक्ष दीपक मिश्रा, पूर्व
विधायक रवीन्द्र त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष
अनिरुद्ध सिंह, आशीष सिंह बघेल,
भाजपा पदाधिकारी, जिला प्रशासन एवं
पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों
की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम के
अंत में मुख्यमंत्री ने
सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को
पौधरोपण अभियान को सफल बनाने
के लिए धन्यवाद दिया।
स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार
मुख्यमंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर कहा कि पिछली सरकारों की अनदेखी से यह बदहाल था, लेकिन अब इसका कायाकल्प हो रहा है।50 बेड के क्रिटिकल
केयर सेंटर का कार्य प्रगति
पर।
नए अस्पताल भवन
का निर्माण दिसंबर 2025 तक पूरा करने
का लक्ष्य।
पीपीपी मॉडल पर मेडिकल
कॉलेज स्थापना की तैयारी।
शिक्षा में भी नई पहल
काशी नरेश राजकीय
पीजी कॉलेज में कृषि संकाय
की स्थापना।
यदि 50 एकड़ से अधिक
भूमि मिली तो इसे
स्टेट यूनिवर्सिटी के रूप में
विकसित किया जाएगा।
जनप्रतिनिधियों की मांगों का सम्मान
मुख्यमंत्री ने जनप्रतिनिधियों की सभी मांगें गंभीरता से सुनीं और उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया।
No comments:
Post a Comment