Saturday, 23 August 2025

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा नगर अध्यक्ष पर जानलेवा हमला

कट्टा लहराते बोले, पुलिस हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकती

भाजपा समाजसेवियों ने घटना की कड़ी निंदा की

तत्काल गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई की उठी मांग

भदोही। भाजपा भदोही अल्पसंख्यक मोर्चा के नगर अध्यक्ष मुमताज अंसारी पर शनिवार रात असामाजिक तत्वों ने बंधवा मर्यादा पट्टी स्थित आवास पर हमला कर दिया। हमलावर लाठी-डंडों से लैस थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अश्लील अभद्र टिप्पणियां कर रहे थे। विरोध करने पर मुमताज अंसारी को पीटकर घायल कर दिया। हमलावर कट्टा लहराते हुए खुलेआम कह रहे थे कि पुलिस प्रशासन उनका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। घायल मुमताज अंसारी ने कोतवाली में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। घटना की भाजपा नेताओं और समाजसेवियों ने कड़ी निंदा की है। निंदा करने वालों में राकेश गुप्ता, दिलीप गुप्ता, राजीव मोदनवाल, आशीष चौहान, राजीव विश्वकर्मा, विनीत बरनवाल, भरत जायसवाल, सरवर सिद्दीकी, अफजल खां, मो. अली सिद्दीकी, अमजद खान, आदिल अली और अरविंद मौर्य शामिल हैं। सभी ने हमलावरों की तत्काल गिरफ्तारी कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। 

No comments:

Post a Comment