सीसीटीवी, ड्रोन, एंटी-ड्रोन से लैस बनौली, पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं
प्रधानमंत्री के दौरे पर वाराणसी बना सुरक्षा
दुर्ग, हर गतिविधि पर रहेगी पैनी नजर
हर कोना
सुरक्षित,
हर
आँख
सतर्क,
पुलिस
आयुक्त
ने
दी
सख्त
हिदायतें
ड्रोन से
निगरानी,
सीसीटीवी
नियंत्रण
कक्ष,
मोबाइल
पर
प्रतिबंध,
हर
गतिविधि
पर
रहेगी
पैनी
निगाह,
ड्यूटी
में
चूके
तो
कार्रवाई
तय
मोबाइल मुक्त
ड्यूटी
और
छतों
से
निगरानी
बिना पास
कोई
प्रवेश
नहीं,
आगंतुकों
की
एंटी-सैबोटाज
चेकिंग
अनिवार्य
रेनकोट के
साथ
मुस्तैद
रहेंगे
जवान,
बारिश
में
भी
नहीं
होगी
चूक
दिव्यांगजन व
मीडिया
के
लिए
विशेष
व्यवस्था,
पार्किंग
और
मार्ग
पर
सख्त
नियंत्रण
सुरेश गांधी
वाराणसी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित वाराणसी आगमन को लेकर कमिश्नरेट पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को अभेद्य बना दिया है।
सेवापुरी स्थित बनौली ग्राम सभा में होने वाले कार्यक्रम के मद्देनज़र आज कमिश्नर एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल, एडीजी सुरक्षा रघुवीर लाल एवं जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम स्थल पर ड्यूटी में तैनात समस्त पुलिस अधिकारियों एवं जवानों को ब्रीफ किया। पुलिस आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वीवीआईपी ड्यूटी को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए सभी जवान सतर्क, मोबाइल-मुक्त और अनुशासित रहें।कार्यक्रम स्थल और आस-पास के क्षेत्रों
को हाई-टेक सुरक्षा
कवच से लैस किया
गया है। सीसीटीवी कैमरों
की मदद से निगरानी
के लिए कंट्रोल रूम
सक्रिय कर दिया गया
है, वहीं ड्रोन कैमरों
से हवाई निगरानी भी
होगी। किसी भी संदिग्ध
गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई
के लिए एंटी-ड्रोन
सिस्टम भी तैनात किया
गया है। ब्रीफिंग के
दौरान अपर पुलिस आयुक्त
कानून-व्यवस्था एवं मुख्यालय शिवहरि
मीना, अपर पुलिस आयुक्त
अपराध राजेश कुमार सिंह सहित सभी
वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम स्थल
को सुरक्षा की दृष्टि से
पूर्णतः कवर किया गया
है और यह सुनिश्चित
किया गया है कि
प्रधानमंत्री का दौरा शांतिपूर्ण,
सुचारू और सुरक्षित रूप
से संपन्न हो।
सभी आगंतुकों की
गहन तलाशी और फ्रिस्किंग होगी।
वीवीआईपी मार्ग पर भी सख्त
चेकिंग व्यवस्था लागू रहेगी। पार्किंग
स्थलों को स्पष्ट साइनबोर्ड
से चिह्नित किया गया है
और किसी भी वाहन
को मार्ग पर पार्क करने
की अनुमति नहीं होगी। ड्यूटी
पर तैनात पुलिसकर्मियों को अतिरिक्त रस्से
साथ रखने और आवश्यकता
अनुसार इस्तेमाल करने के निर्देश
दिए गए हैं।
मीडिया और विशेष वर्गों के लिए अलग प्रबंध
मीडिया कर्मियों के प्रवेश के
लिए पास और पहचान
पत्र अनिवार्य होंगे, उनके उपकरणों की
स्कैनिंग भी की जाएगी।
दिव्यांग जनों के लिए
विशेष व्यवस्था की गई हैकृप्रवेश
और निकास के लिए अलग
व्यवस्था सुनिश्चित होगी। प्रत्येक आगंतुक की एंटी-सैबोटाज
चेकिंग की जाएगी।
वर्षा की स्थिति में भी ड्यूटी सतर्क
वर्षा की संभावना को
देखते हुए रेनकोट उपलब्ध
कराए गए हैं, जिनका
साथ रखना अनिवार्य किया
गया है। पुलिसकर्मी बारिश
के बावजूद ड्यूटी स्थल पर सतर्क
रहें, इसकी विशेष हिदायत
दी गई।
अन्य प्रमुख निर्देश
पुलिसकर्मी मोबाइल फोन का उपयोग
ड्यूटी प्वाइंट पर न करें
और न ही किसी
प्रकार की रिकॉर्डिंग करें।
रूफटॉप ड्यूटी, मोटरसाइकिल दस्ते, तथा अतिरिक्त सुरक्षा
बलों की तैनाती सुनिश्चित
की गई है। राजपत्रित
अधिकारी प्रत्येक ड्यूटी प्वाइंट पर जाकर पुलिसकर्मियों
को ब्रिफ करें और संवेदनशीलता
के अनुरूप निर्देश दें।
No comments:
Post a Comment