Thursday, 11 September 2025

भगवा उमंग से नहाई काशी, पंखुड़ियों और लोकसंगीत से रंगा मार्ग

पीएम मोदी के स्वागत में गूंजा हर हर महादेव

भगवा उमंग से नहाई काशी, पंखुड़ियों और लोकसंगीत से रंगा मार्ग 

कार से प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर काशीवासियों के उत्साह का अभिनंदन स्वीकार किया 

सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब, ढोल-नगाड़ों और कजरी-विरहा से प्रधानमंत्री को रिझाने की कोशिश

पुलिस लाइन से होटल तक पूरे मार्ग में छह स्वागत प्वाइंट बनाए गए 

मार्ग सजाया गया पंखुड़ियों, रंग-बिरंगे कटआउट और होर्डिंग्स से

मंचों पर लोकनृत्य, शंखनाद और लोकसंगीत की गूंज ने वातावरण को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रंगों से भर दिया

महिला और पुरुष कार्यकर्ता ढोल-नगाड़ों की थाप पर थिरकते दिखे, बच्चों ने फूलों की वर्षा कर मार्ग को भगवामय कर दिया 

सुरेश गांधी

वाराणसी। आध्यात्म और आस्था की नगरी काशी गुरुवार को पूरी तरह भगवा आभा में रंगी दिखाई दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अपने 52वें दौरे पर काशी पहुंचे तो पूरी धरती मानो उनके स्वागत में मुस्करा उठी। गंगा किनारे बसी इस प्राचीन नगरी की गलियों से लेकर मुख्य मार्गों तक, हर ओर उत्साह और उमंग का समंदर लहराता रहा। शहरवासियों के लिए एक यादगार पल बन गया. मतलब साफ है आस्था, परंपरा और आधुनिक विकास की यह अनूठी झलक काशी ने एक बार फिर दिखा दी, जहां राजनीति भी लोकमंगल के उत्सव में बदल जाती है और गंगा तट पर गूंजता है एक स्वरःहर हर महादेव, भारत माता की जय। 

सुबह की पहली किरण के साथ ही पुलिस लाइन चौराहे से मिंट हाउस, नदेसर और आस-पास की सड़कों पर भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भीड़ उमड़ने लगी। केसरिया पताकाएं, पुष्पवर्षा और शंखनाद से वातावरण गूंज उठा। हर चेहरे पर उल्लास, हर हाथ में तिरंगा और हर निगाह में प्रतीक्षा, मानो काशी अपने पुत्र का आलिंगन करने को तत्पर हो। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य बृजेश पाठक सहित पूरा मंत्रिमंडल वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर प्रधानमंत्री के स्वागत को उपस्थित था। विशेष वायुयान से उतरते ही प्रधानमंत्री को परंपरागत गरिमा के साथ स्वागत पुष्पांजलि अर्पित की गई। उनके साथ आए मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के सम्मान में भी काशी की धरती ने वही आत्मीयता दिखाई।

सड़क किनारे सुबह ग्यारह बजे से ही हजारों की भीड़ बेसब्री से निहारे जा रही थी।मोदी-मोदीऔरभारत माता की जयके नारों ने वातावरण को आलोकित कर दिया। ठीक 1114 बजे पुलिस लाइन स्थित अस्थायी हेलीपैड पर प्रधानमंत्री का उड़खटोला उतरते ही मानो काशी का हृदय उमंग से धड़क उठा। ढोल-नगाड़ों की थाप और शंखध्वनि के बीच समर्थकों ने जश्न का ऐसा रंग भरा कि शहर की हर गली श्रद्धा और स्वागत का उत्सव बन गई। पुलिस लाइन से होटल ताज के लिए जब रवाना हुए, तो मार्ग में जनता ने भारत और मॉरीशस के ध्वज थामे हर-हर महादेव औरभारत माता की जयके उद्घोष से काशी को गूंजाया। कार से प्रधानमंत्री ने हाथ हिलाकर काशीवासियों के उत्साह का अभिनंदन स्वीकार किया।

प्रमुख स्वागत प्वाइंट और मौजूद लोग

पुलिस लाइन गेट : राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, पूर्व महापौर रामगोपाल मोहले, महिला मोर्चा की क्षेत्रीय अध्यक्ष नम्रता चौरसिया, कुसुम पटेल, पूजा दीक्षित, सुरेखा सिंह, मंडल अध्यक्ष विवेक पांडेय, अन्य स्थानीय गणमान्य।

पुलिस लाइन चौराहा : राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा दयालु, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, चंद्रशेखर उपाध्याय, मधुकर चित्रांश, अन्य कार्यकर्ता।

कचहरी चौराहा : शहर दक्षिणी विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, एमएलसी अश्वनी त्यागी, अधिवक्ताओं की बड़ी संख्या और स्थानीय गणमान्य।

डॉ. भीमराव अंबेडकर चौराहा : महापौर अशोक तिवारी, डॉ. राजेश मिश्रा, मनोज सोनकर, अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी।

यूपी मोटर तिराहा : कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. वीणा पांडेय, अन्य स्थानीय नेता और कार्यकर्ता।

विवेकानंद तिराहा : विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र राय, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह, पूर्व महापौर मृदुला जायसवाल, मीडिया प्रभारी नवरतन राठी, अन्य गणमान्य।

मार्ग की झलक

हजारों कटआउट और होर्डिंग्स

लोकनृत्य और शंखनाद

बालकों द्वारा फूलों की वर्षा

हाथ में ध्वज लिए कार्यकर्ता

No comments:

Post a Comment