Tuesday, 13 March 2018

शूटिंग के दौरान बेहोश हुए बच्चन

शूटिंग के दौरान बेहोश हुए बच्चन 
सुरेश गांधी 
जी हां, राजस्थान में ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तां‘ की शूटिंग के दौरान अचानक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन को अचानक गश्ती आ गयी। इसकी सूचना उन्होंने अपने ब्लॉग में दी है। कहा है कि तबियत खराब होने के चलते वह काफी अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं। सूचना के मुुुताबकि, मुंबई के डाक्टरों की टीम अमिताभ के चेकअप के लिए उनके पास पहुंच गयी है।
बताते है कि 2 अगस्त 1982 में कुली फिल्म की शूटिंग के दौरान एक हादसा हुआ था। इस हादसे में अमिताभ बच्चन के पेट में मेज का कोना लगा था और उन्हें 2 महीने तक अस्पताल में रहना पड़ा था। इसी के चलते उन्हें अक्सर इस तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इन दिनों वह जोधपुर में शूटिंग पर थे। आमिर खान उनके साथ ही हैं। उन्होंने सुबह पांच बजे तक शूटिंग की है। उन्होंने सुबह पांच बजे ही अपने ब्लॉग में लिखा था कि वे अपने डॉक्टरों की टीम से मिलेंगे और आराम करेंगे। उन्होंने अपने ब्लॉग में सुबह ही लिखा था कि उन्हें तबियत खराब महसूस हो रही है। जैसे ही ये खबर मीडिया में आई, सैंकडों की तादाद में अमिताभ बच्चन के फैन्स जोधपुर एयरपोर्ट पर जमा हो गए हैं। काफी लोग उनके होटल के आसपास भी जमा हो गए हैं। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर उनके चहेते सुपरस्टार को हुआ क्या हो गया है। ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान‘ फिल्म में अमिताभ बच्चन एक्टर आमिर खान के साथ लीड रोल में नजर आएंगे। यशराज फिल्म्स बैनर तले बन रही इस फिल्म में के अमिताभ पहली बार आमिर खान के साथ दिखाई देंगे। यह एक एक्शन एडवेंचर फिल्म होगी। जो अगले साल बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य कर रहे हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस कटरीना कैफ और ठग्स फातिमा सना शेख भी अहम किरदार में हैं। 

No comments:

Post a Comment

’कल्कि’ रुप में होगा भगवान विष्णु का दशावतार

’ कल्कि ’ रुप में होगा भगवान विष्णु का दशावतार  भगवान कल्कि को भगवान विष्णु का 10 वां अवतार माना जाता है . दरअसल , कल्कि ...