Thursday, 17 January 2019

जीवन दीप हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन सेवा शुरु


जीवन दीप हॉस्पिटल में अत्याधुनिक सीटी स्कैन सेवा शुरु
अब मरीजों को बड़े शहरों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा
प्रदेश के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरके शुक्ला ने उद्घाटन किया
सुरेश गांधी
भदोही। जीवन दीप हॉस्पिटल, इंदिरा मिल भदोही में आने वाले संबंधित मरीजों की अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन से जांच सेवा शुरु हो गयी है। उन्हें जांच के लिए दूसरे सेंटर या बड़े शहरों में जांच के लिए जाने की जरुरत नहीं जाना पड़ेगी। इस आधुनिक सीटी स्कैन मशीन का उद्घाटन प्रदेश के अपर निदेशक स्वास्थ्य डा. आरके शुक्ला ने किया। इसके पूर्व अस्पताल में नई सिटी स्कैन मशीन लगाने से पहले डॉ एके गुप्ता ने वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजन किया। 
चौराहा
बता दें, यह एक प्रमुख मेडिकल उपकरण है। इसके जांच से ऑपरेशन या इलाज में सहूलियत मिलती है। मानव जीवन बचाने में इनकी भूमिका काफी ज्यादा है। क्योंकि आपकी बीमारी का सही जांच इसके बिना संभव नहीं थी। हालांकि इस हॉस्पिटल में अब आधुनिक सिटी स्कैन मशीन हो जाने से मरीजों को लाभ होगा। जबकि एक्सरे मशीन, पैथोलॉजी लैब, ऑपरेशन थिएटर, फार्मेसी, एम्बुलेंस जैसी सुविधाएं पहले से उपलब्ध हैं। अत्याधुनिक स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की स्थापना से जिले के चिकित्सा क्षेत्र में क्रांति आएगी। और यह जनपद पूर्वांचल में अग्रणी होगा। जनपद में इस तरह की आधुनिक मशीन होने से अभी तक जांच के लिए मरीजों को दूसरे शहरों में जाना पड़ता है। ऐसे में नई मशीन लगना भदोही के मरीजों के लिए एक लाभदायक कदम है।
अस्पताल निदेशक डॉ एके गुप्ता ने बताया कि गंभीर बीमारियों की जांच के लिए अत्याधुनिक मशीन का होना जरूरी है। जिसकी अस्पताल में कमी थी। नई मशीन लगने से अब जांच शुरू हो गया है। मरीजों को अब एम्स जैसी सीटी स्कैन की सुविधा मिलने लगी है। यह काफी आधुनिक तकनीक वाली मशीन है। इससे अब मरीजों को सहूलियत हो जाएगी। इमरजेंसी सेवा शुरू करने भी सहूलियत होगी। अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रा सोनोग्राफी की सुविधा पहले से ही मिल रही है। ब्रेन स्ट्रोक के मरीजों की जांच और इलाज के लिए यह मशीन कारगर साबित होगी। पूर्वांचल में वाराणसी के बाद भदोही दूसरा ऐसा जनपद बन गया है जहां अत्याधुनिक सीटी स्कैन मशीन की सुविधा उपलब्ध हो गई है।
इस मौके पर डा. शुक्ला ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में भदोही तेजी से विकास कर रहा है। भदोही में स्वास्थ्य के क्षेत्र में हो रही प्रगति सराहनीय है। अभी तक भदोही की गिनती सी ग्रेड शहरों में होती रही है, लेकिन अब दूसरे सी ग्रेड शहरों के मुकाबले भदोही में स्वास्थ्य सुविधाएं अधिक बेहतर हैं। अत्याधुनिक मल्टी स्लाइस सीटी स्कैन मशीन की स्थापना इस बात की नजीर है। गोरखपुर, वाराणसी तथा इलाहाबाद के बाद भदोही जनपद है जहां इस मशीन की उपलब्धता सुनिश्चित हुई है। तकनीक के इस दौर किसी रोगी के बेहतर उपचार के लिए आवश्यक है कि उसका सही जांच पड़ताल हो। उक्त समस्या का समाधान अब हो गया है। 

No comments:

Post a Comment

अटल जी ने जीवन में ‘सत्ता’ का मोह नहीं रखा

अटल जी ने जीवन में ‘ सत्ता ’ का मोह नहीं रखा पूर्व प्रधानमंत्री , भाजपा के दिग्गज नेता एवं भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी ...