Sunday, 10 March 2019

चौरसिया समाज राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहे : आनंद


चौरसिया समाज राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहे : आनंद
टीएन चौरसिया को किया गयाचौरसिया रत्नसे सम्मानित
युवा शक्ति ही देश की असली शक्ति है : संजय दीनानाथ चौरसिया
सुरेश गांधी
वाराणसी। शहर के चौकाघाट स्थित सांस्कृतिक संकुल, वाराणसी में रविवार को अखिल भारतीय चौरसिया महासभा एवं चौरसिया समाज बनारस समिति के संयुक्त तत्वावधान में 7वां परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस मौके पर क्षेत्र में बेहतर काम करने वालों को चौरसिया समाज की ओर से सम्मानित किया गया। इसमें नोएडा से आएं टीएन चौरसिया कोचौरसिया रत्नसम्मानित किया गया। उन्हें हाल ही में भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री डा महेश शर्मा ने राष्ट्रीय संस्कृति निधि का सदस्य मनोनीत किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौरसिया ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके बाद पुलवामा में जवानों की सहादत पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धाजंलि दी गयी।
सम्मेलन में राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद चौरसिया ने कहा कि समाज के शिक्षा एवं राजनीति में आगे बढ़ने का सदैव प्रयास करता रहे। संगठन के माध्यम से समाज राष्ट्र की सेवा में सदैव तत्पर रहे। मेरा सहयोग मेरी शुभकामना चौरसिया समाज के साथ रहेगी। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज में प्रतिभा की कमी नहीं है। संगठन समाज के प्रतिभाशाली लोगों को आगे बढ़ाने में योगदान करेगा। उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक दृष्टि से कमजोर छात्र-छात्राओं को सहयोग करके आगे बढ़ाये। उन्होंने कहा कि चौरसिया समाज अब जाग रहा है। अपना अधिकार मांग रहा है। समाज संगठित होकर राजनीति में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले और शासन सत्ता में अपनी भागीदारी पाने तक संघर्ष जारी रखे। उन्होंने कहा कि समाज को एकजुट करने के लिए पूरा संगठन लगातार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सक्रिय है। जिसके बहुत ही सकारात्मक परिणाम सामने रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाज की बेटियां महिलाएं भी समाजिक कार्यों में आगे बढ़कर हिस्सा ले। शिक्षा, कला, संगीत, खेलकूद एवं राजनीति में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।
महाराष्ट्र से आएं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा के प्रदेश युवा अध्यक्ष संजय दीनानाथ चौरसिया ने कहा कि समाज अत्यन्त शांतप्रिय, विवेकशील राष्ट्रवादी है। पूरे देश में विभिन्न उपनामों का प्रयोग करने के कारण समाज की वास्तविक गणना हो पाने के कारण शासन एवं राजनैतिक दल चौरसिया समाज को महत्व नहीं देते हैं, बल्कि उपेक्षित रखते हैं, जिससे यह समाज लगातार पिछड़ता जा रहा है। हालांकि अब समाज शिक्षित संगठित हो रहा है। श्री संजय ने कहा कि युवा शक्ति ही देश की असली शक्ति है। आज हमारी आबादी में देश में युवाओं की संख्या 65 प्रतिशत है। युवाओं की चिंता किसी ने नहीं की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार कौशल विकास मंत्रालय की शुरुआत की, जिसमें युवाओं के हाथ में हुनर दिया जा रहा है। इससे युवाओं को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ा जा सकेगा। इससे युवा धन राष्ट्र धन बन रहा है। 
इस मौके पर अध्यक्ष जगत किशोर चौरसिया, उपाध्यक्ष प्रदीप चौरसिया, कोषाध्यक्ष चौरसिया कमलेश गुप्ता, महासचिव सुधीर चौरसिया, राजीव चौरसिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीतेश चौरसिया, विकास चौरसिया, प्रमीला चौरसिया, सत्यनारायण चौरसिया, महेन्द्र मोदी आदि ने समाज को संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं देखरेख सुधीर चौरसिया ने किया।

No comments:

Post a Comment

‘राष्ट्र’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं. मदन मोहन मालवीय

‘ राष्ट्र ’ के लिए समर्पित रहे भारत रत्न पं . मदन मोहन मालवीय  पंडित मदन मोहन मालवीय जब तक रहे , ’ राष्ट्र प्रथम ’ के संकल...