Monday, 27 May 2019

काशीवासियों ने शाही अंदाज में किया अपने प्रधान सेवक का स्वागत


काशीवासियों ने शाही अंदाज में किया अपने प्रधान सेवक का स्वागत
गुजराती धुन गरबा पर थिरकी पूरी काशी
प्रधानमंत्री ने देश में शांति और समृद्धि की कामना की
सुरेश गांधी
वाराणसीं। लोकसभा चुनाव में प्रचं जीत हासिल करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे। बाबतपुर एअरपोर्ट से लेकर पुलिस लाइन होते हुए बाबा विश्वनाथ दरबार तक रास्ते भर लोग बाग हर हर महादेव की जयघोष के बीच पुष्पवर्षा की। एक तरफ रास्ते में पड़ने वाले चौराहों पर शहनाई की धुन लोक कलाकारों ने मंगलगानय गाएं तो दुसरी तरफ जगह-जगह गुजराती धुन पर महिलाएं एवं युवतियों गरबा नृत्य करती देखी गयी। प्रधानमंत्री के स्वागत में पुलिस लाइन से बाबा दरबार तक मानों लघु भारत सड़क पर उतर आया है।
प्रधानमंत्री के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। तकरीबन 11 बजे काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ दरबार में पीएम ने टेका मत्था। इसके बाद रूद्राभिषेक आरती कर देवाधिदेव महादेव को 501 श्वेत कमल चढ़ाया। इस दौरान पद्मभूषण आचार्य पंडित देवी प्रसाद द्विवेदी ने विधि विधान से वैदिक मंत्रोचार के बीच पूजा कराई। पुजारी ने मोदी के माथे पर चंदन भी लगाया और रुद्राक्ष की माला पहनाई। पीएम मोदी ने बाबा विश्वनाथ के शिवलिंग पर द्रव्य दक्षिणा भी अर्पित की। तीनों ने काशी विश्वनाथ मंदिर में विधिवत पूजा की।
इस बीच प्रधानमंत्री ने देश में शांति और समृद्धि की कामना की। इसके बाद जब मोदी काशी के दीनदयाल हस्तकला संकुल में आयोजित कार्यकर्ताओं अभिनंदन समारोह के लिए निकले तो लोग पुष्पवर्षाहर हर महादेवके जयघोष से उनका स्वागत कर रहे थे। शहनाई की मंगल धुन और पुष्पवर्षा के बीच शाही अंदाज में स्वागत हुआ। रास्ते भर लोग अपने सांसद पर कुछ इस तरह मेहरबान दिखे कि उन पर गुलाब की जमकर पंखुडियां बरसाईं। मोदी-मोदी और भारत माता की जय के गगनभेदी नारे के बीच पुलिस लाइन से काले रंग की रेंज रोवर कार में मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह का काफिला आगे बढ़ा तो सड़क के किनारे दोनों तरफ बैरिकेडिंग में कड़ी धूप के बीच, अभिवादन की मुद्रा में खड़े हजारों युवाओं, महिलाओं को देख प्रधानमंत्री अभिभूत हो गए।
प्रधानमंत्री ने इसके जबाब में मुस्कराते हुए हाथ हिलाकर तो कभी दोनों हाथ जोड़ कर नागरिकों का अभिवादन स्वीकार किया। इस दौरान पीएम मोदी को देख उत्साहित लोग बैरिकेडिंग में ही भाजपा का ध्वज लहराते रहे। पुलिस लाइन से काशी विश्वनाथ मंदिर के रास्ते में सड़क के किनारे सभी भवनों के ऊपर खड़े होकर लोग प्रधानमंत्री मोदी की एक झलक पाने के लिए बेताब रहे। पुलिस लाइन से चौकाघाट, तेलियाबाग, लहुराबीर, मैदागिन, बुलानाला,चौक, विश्वनाथ मंदिर तक यही नजारा रहा। पीएम के स्वागत के लिए पूरे रास्ते में स्वागत के होर्डिंग, बैनर और कटआउट लगाये गए थे। चौराहों को फूलों के वन्दनवार से सजाया गया था। पुलिस लाइन से बाबा विश्वनाथ के दरबार तक लोग शहनाई की मंगलध्वनि के बीच प्रधानमंत्री के स्वागत को बेकरार रहे। पुलिस लाइन से लेकर हर चौराहे पर स्कूली बच्चों का स्वागत कालबेलिया नृत्य लोगों में आकर्षण का केन्द्र रहा।
बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी लोकसभा सीट से दोबारा जीते हैं। 30 मई को उनका शपथ समारोह है। इससे पहले काशी की जनता का आभार व्यक्त करने काशी आए थे। उनके स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर सूचना एवं संस्कृति विभाग के 500 कलाकारों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इसमें मथुरा, बांदा, झांसी, ललितपुर महोबा, आजमगढ़, अयोध्या, अंबेडकर नगर, गाजीपुर वाराणसी आदि पूर्वांचल के जनपदों के कलाकार शामिल थे। पीएम मोदी ने कहा कि हम दो बातों को लेकर चलने का प्रयास करते हैं। पहला - भारत की महान विरासत और दूसरा आधुनिक विजन। हमें हमारे कल्चर को भी बरकरार रखना है और वर्तमान स्थिति का भी ध्यान रखना है। हम 11वीं नम्बर की अर्थव्यवस्था से यात्रा शुरू की थी, जो अब 6वें नंबरर पर पहुंच गए हैं।

No comments:

Post a Comment

मॉक ड्रिल : सायरन के साथ कई जगहों पर ब्लैकआउट

मॉक ड्रिल : सायरन के साथ कई जगहों पर ब्लैकआउट  एयरपोर्ट पर 15 मिनट तक लाइटें बंद , अफसर उतरे सड़क पर , सैनिकों के लिए की...