मंत्री का भी वेतन नहीं लेंगे रवींद्र जायसवाल
अपनी 54वीं जन्मदिन के मौके पर की घोषणा, विधायक के रुप में अपने दो कार्यकाल का वेतन भी मुख्यमंत्री आपदा कोष में दिया है
तीज व्रत धारण करने वाली 51 महिलाओं को अंगवस्त्रम् एवं स्मृति चिन्ह भेंटकर किया सम्मानित
हजारों समर्थकों के बीच काटा जन्मदिन का केक
सुरेश गांधी
वाराणसी।
नवनियुक्त राज्य मंत्री (स्वतंत्र
प्रभार) स्टांप व न्यायालय
शुल्क तथा पंजीयन
विभाग रवींद्र जायसवाल
ने घोषणा की
है कि वह
मंत्री के रूप
में मिलने वाले
वेतन का उपयोग
नहीं करेंगे। वेतन
जनता के हित
के उपयोग में
लगाएंगे। विधायक के रूप
में अपने दो
कार्यकाल का वेतन
और भत्ते को
भी मुख्यमंत्री आपदा
कोष में दिया
है। वेतन न
लेने की घोषणा
पर कार्यकर्ताओं ने
ताली बजाकर व
हर हर महादेव
के जयघोष से
स्वागत किया। मंत्री श्री
जायसवाल ने यह
घोषणा रविवार को
शिवपुर बाईपास स्थित कादम्बिनी
लान में आयोजित
स्वागत समारोह में अपने
54वें जन्मदिन के
मौके पर की।
इस मौके
पर श्री जायसवाल
ने अपने हजारों
समर्थकों के बीच
जन्मदिन का केक
अपनी धर्मपत्नी अंजू
जायसवाल, पुत्र आयुष जायसवाल
व बेटी के
साथ काटा। जबकि
प्रातःकाल दुर्गाकुंड स्थित वृद्धाश्रम
में अपने घर
परिवार से दूर
54 बेसहारा वृद्ध माताओं को
साड़ी व मिष्ठान
वितरण कर आशीर्वाद
लिया। समारोह में
इस दौरान समर्थकों
के हर हर
महादेव के जयघोष
से पूरा लाँन
परिसर गूंज उठा।
फिर चला सोहर
व कजली गीत
का सिलसिला, जिसकी
धून पर समर्थकों
ने खूब ठूमके
लगाएं।
प्रसिद्ध लोकगीत गायिका
सरोज वर्मा व
भोजपूरी गायक अमलेश
शुक्ला ने सोहर
व कजरी पेश
कर श्रोताओं को
मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके पूर्व श्री
जायसवाल ने तीज
व्रत धारण करने
वाली 51 महिलाओं को उनके
पति के साथ
मातृशक्ति के सम्मान
के रुप में
अन्गवस्त्रम एवं स्मृति
चिन्ह भेंट कर
सम्मानित किया। सम्मानित होने
वालों में सुप्रसिद्ध
एथलिट नीलू मिश्रा,
रीता जायसवाल आदि
शामिल रही।
समारोह में समर्थकों
को संबोधित करते
हुए श्री जायसवाल
ने कहा कि
आगे आने वाले
दो सालों में
शहर उत्तरी विधानसभा
का कोई ऐसी
गली व सड़के
नहीं बचेंगी जो
पक्की ना हो
जाय। श्री जायसवाल
ने हर कि
उनके क्षेत्र के
हर गरीब का
मकान पक्का होगा।
व्रती महिलाओं के
बाबत उन्होंने कहा,
जब पत्नी आपके
सतायु के लिए
व्रत धारण कर
सकती है तो
पतियों का भी
फर्ज बनता है
कि पत्नियों के
शतायु के लिए
वे भी व्रत
रखे। कहा जब
बच्चे भी व्रत
करेंगे तो उनके
अंदर माता पिता
के प्रति सम्मान
जागेगा। और जब
सम्मान जागेगा तो वृद्धावस्था
में उन्हें दर
दर भटकना नहीं
पड़ेगा।
श्री जायसवाल
ने घोषणा किया
कि अगले जन्मदिन
पर इतने ही
बुजुर्गो को सम्मानित
किया जायेगा। श्री
जायसवाल ने लोगों
से अपील किया
कि स्वच्छता, जल
संरक्षण व फिट
इंडिया अभियान में बढ़-चढ़ कर
हिस्सा लें। इनमें
लगना कुछ नहीं
है और लाभ
बहुत अधिक दूरगामी
मिलता है। समारोह
में भाजपा प्रदेश
सह प्रभारी सुनील
ओझा, क्षेत्रीय संगठन
मंत्री रत्नाकर, एमएलसी चेतनारायण
सिंह, लक्ष्मण आचार्य,
केदारनाथ सिंह, जिलाध्यक्ष हंसराज
विश्वकर्मा, राकेश सिंह अलगू,
अरविंद सिंह, जगदीश त्रिपाठी,
ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के
रामबहादुर सिंह, मदन मोहन
दुबे, आयुष जायसवाल,
सुरेश गांधी, कुसुम
पटेल, सुरेखा सिंह,
अमित जायसवाल, संतोष
जायसवाल, रचना अग्रवाल,
बल्ली पांडेय, अरविन्द
जायसवाल, अभय, महेश
पांडेय, अनिल पांडेय,
सुरेन्द्र राजभर, राम प्रसाद,
बेनी माधव आदि
थे।
No comments:
Post a Comment