Saturday, 16 October 2021

मां भगवती के जगराता में भजनों पर झूमे श्रद्धालु

मां भगवती के जगराता में भजनों पर झूमे श्रद्धालु 

मौका था वरुणा गार्डेन अपार्टमेंट में डॉ मनीष चौधरी के गृह प्रवेश का 

सूबे के राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल सपत्निक हुए शामिल 

कहा, हर पर्व हमें आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का संदेश देता है, इस मर्म को समझने की जरूरत 

सुरेश गांधी 

वाराणसी। शहर के कचहरी-जेल रोड स्थित वरुणा गार्डेन अपार्टमेंट परिसर में शुक्रवार की रात्रि मां भगवती का विशाल जागरण का आयोजन किया गया। इस मौके पर सूबे के स्टांप शुल्क रजिस्टर पंजीयन राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल सपत्निक शामिल हुए। मां की जगराता में कलाकारों ने मां की भजनों की ऐसी प्रस्तुति दी कि पूरी रात श्रद्धालु थिरकने को विवश मजबूर हो गए। बीच-बीच में कलाकारों की प्रस्तुति पर तालियों की तड़तड़ाहट सुनाई देती रही। मौका था शहर के सीनियर डाक्टर डॉ मनीष चौधरी के गृह प्रवेश का। इस दौरान जगराता में पहुंचे लोगों ने भंडारे के प्रसाद को भी ग्रहण किया। 

 
कार्यक्रम की शुरुआत जायसवाल क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल, डॉ मनीष चौधरी एवं पत्नी डॉ लीना चौधरी ने मां भगवती के समक्ष दीप प्रज्वलित एवं पूजन-अर्चन कर किया। जागरण में आकर्षक अंदाज में सजे देवी-देवताओं के स्वरूप के समक्ष श्रद्धालुओं ने नतमस्तक होकर माथा टेका और परिवार की सुख शांति के मन्नतें भी मांगी। भजन की शुरुवात कलाकरों ने देवा हो देवा गणपति देवा भजन गाकर की। मां का चोला है रंगला गाकर समां बांधा। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है एवं प्रेम से बोलो जय माता की भजन पर लोग झूमते नजर आएं। खास बात यह है कि कलाकारों ने द्वार तेरे लाल दातिए भजन गाकर सभी को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कलाकारों ने शिव पार्वती व मां काली की जीवंत झांकी प्रस्तुत की। कलाकारों ने शिव तांडव से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। देर रात श्रद्धालु परिसर में डटे रहे। आ जा मां सानू तेरियां उड़ीका.., लहर लहर लहराई रे मेरी मां की चुनरिया.., हम जाइब भोले के नगरिया..., माता तेरे जगराते में आए हैं हम सब... व मेरी मईया दा द्वारा सारे जग तो न्यारा, होगी बल्ले-बल्ले.. आदि भजनों पर लोगों को भक्तिरस में गोते लगवाए। भक्तिमय संगीत एवं धार्मिक संगीतों के साथ देशभक्ति धुनों पर श्रोताओं एवं श्रद्धालुओं को थिरकने को मजबूर कर दिया। इस मौके पर राज्यमंत्री रवीन्द्र जायसवाल ने कहा कि हर पर्व हमें आपसी भाईचारा एवं सौहार्द का संदेश देता है। उन्होंने कहा कि पर्व-त्योहारों के मर्म को समझने की जरूरत है। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ता अरविन्द सिंह, पार्षद अमित जायसवाल, शरद चंद जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, जेडी गुप्ता, जीतचंद आदि मौजूद थे। 

No comments:

Post a Comment

काशी से उठी राष्ट्रनिर्माण की हुंकार : विकास, सुरक्षा और स्वाभिमान का नया संकल्प

काशी से उठी राष्ट्रनिर्माण की हुंकार : विकास , सुरक्षा और स्वाभिमान का नया संकल्प  सावन की पावन बेला में जब प्रधानमंत्र...