Monday, 4 October 2021

राष्ट्रीय सम्मेलन में मनोज जायसवाल को चुनाव में उतारने का ऐलान

राष्ट्रीय सम्मेलन में मनोज जायसवाल को चुनाव में उतारने का ऐलान



जरुरत पड़ी तो नई पार्टी का गठन कर सभी विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगा जायसवाल क्लब

सम्मेलन में नेपाल सहित देश के कोने-कोने से आएं स्वजातिय पदाधिकारियों ने समाज की समस्याओं, राजनीतिक हिस्सेदारी, शिक्षा एकजुटता पर की चर्चा

कहा, समाज अब उसी को करेगा वोट जो देगी राजनीतिक भागीदारी

सुरेश गांधी

वाराणसी। शहर के वीएनएस वरुणा होटल, सिगरा में हुए जायसवाल क्लब के बैनर तले दो दिवसीय तीसरे राष्ट्रीय सम्मेलन में नेपाल सहित देश के कोने-कोने से आएं स्वजातिय पदाधिकारियों ने समाज की समस्याओं, राजनीतिक हिस्सेदारी, शिक्षा एकजुटता पर चर्चा की। इस दौरान समाज के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि क्लब के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल को चुनाव लड़ाया जायेगा। साथ ही जरुरत पड़ी तो नई पार्टी का गठन कर यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सभी सीटों पर जायसवाल क्लब अपना उम्मीदवार उतारेगा।

सम्मेलन के अंतिम दिन क्लब के संरक्षक एवं महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के कामर्स विभाग के डीन प्रो कृपाशंकर जायसवाल ने समाज की एकजुटता बढ़ती ताकत का विस्तार से उल्लेख करने के बाद कहा कि आर्थिक सामाजिक रुप से संपंन होने के बावजूद समाज का चाहे वो प्रशासनिक तबका हो या अन्य, उत्पीड़न से बाज नहीं रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह आबादी के अनुपात में राजनीतिक भागीदारी का ना होना है। लेकिन अब समाज एकजुट है और वोट बैंक के रूप में नही बल्कि जो दल जायसवालों को राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करेगा समाज उसी दल को मतदान करेगा। जायसवाल समाज अब किसी भी राजनीतिक पार्टी के तो वोट बैंक के रूप में होगा किसी भी पार्टी द्वारा अपनी उपेक्षा बर्दाश्त करेगा। 

उन्होंने कहा कि यह गर्व की बात है कि क्लब देश के 22 प्रांतों में मजबूती से कार्य कर रही है। खास यह है कि क्लब नेपाल, कनाडा अमेरिका सहित कई देशों में भी सक्रिय है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में जायसवाल क्लब का संगठन समाज के साथ सभी समाज के लिए काम कर रही है। लेकिन अफसोस है कि समाज आजादी के बाद जिसके साथ रहा सत्ता उसके साथ तो रही लेकिन सिवाय उसे वोट बैंक समझने के कुछ नहीं मिला। 2014 में समाज के 150 से अधिक सांसद थे, लेकिन अब 70 ही बचे है, राजनीतिक उपेक्षा के चलते विधायकों की संख्या घटती जा रही है। 

राजनीतिक पार्टियां अब उसी जाति को टिकट दे रही है जो अपने वोट बैंक का आंकड़ा प्रस्तुत कर एकजुटता दिखा रहा है और वह समाज विकसित भी हो रहा है। ऐसे में अब जायसवाल समाज भी रानीतिक उपेक्षा बर्दाश्त नहीं करेगा और आगामी विधानसभा चुनाव में क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल को वाराणसी के चुनाव मैदान में उतारेगा। समाज किसी दल का आंख मूंदकर समर्थन नहीं करेगा। जो भी दल उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में समाज को सम्मान और भागीदारी देगा समाज उस दल का समर्थन करेगा और उस दल को विजय दिलाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में जायसवाल एवं उससे जुड़े उपजातियों की आबादी 5 करोड़ से भी अधिक है और 50 विधानसभा सीटों पर निर्णायक भूमिका में हैं। इन 50 सीटों पर समाज किसी भी दल के उम्मीदवार को जिताने और हराने में सक्षम है। प्रयागराज, गोरखपुर, बस्ती, जौनपुर, वाराणसी, कानपुर, गोंडा, बहराइच और सभी प्रमुख शहरों की शहरी विधानसभा सीट पर समाज चुनाव में निर्णायक भूमिका निभाता है। कई प्रमुख राजनैतिक दल जायसवाल क्लब के संपर्क में है जो समाज को उचित भागीदारी देने को तैयार है। उन्होंने कहा कि क्लब पूरे देश में जायसवालों को राजनीतिक सम्मान दिलाने के लिए अपनी लड़ाई अनवरत जारी रखेगी। समाज के नौजवानों को स्वाभिमान की लड़ाई लड़ने के लिए आगे आने का आह्वान किया। क्लब के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज जायसवाल ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में ईमानदारी, अखंडता और पारदर्शिता के लिए दृढ़ता से प्रतिबद्ध है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के प्रभारियों-सहप्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में निष्पक्ष तरीके से योग्य उम्मीदवारों का चयन करें और योग्य उम्मीदवारों के नाम उन्हें भेजे जिससे समय रहते उम्मीदवरों का चयन किया जा सके।

सम्मानित किए गए समाज के मेधावी

इस अवसर पर सम्मेलन के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) स्टाम्प, न्यायालय शुल्क एवं निबंधन विभाग रवीन्द्र जायसवाल ने समाज के मेधावियों को अंग वस्त्रम, स्मृति चिन्ह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मेलन में हरिद्वार से आए परम् पूज्य सदगुरुदेव महामंडलेश्वर 1008 स्वामी संतोषानंद देव जी, नेपाल सरकार की पूर्व कैबिनेट मंत्री सांसद श्रीमती चंदा चौधरी, कर्नाटक के राजनीतिक पार्टी टीएमके की कोषाध्यक्ष एवं क्लब के महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती तिलगबामा. क्लब के युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष नन्दलाल जायसवाल, मुबई से आएं संजय कलवार, हैदराबाद से आएं वीं कुमार गौड़, विजय जाराघवेन्द्र गौड़, बंगलोर से आई सीमा शेखर गौड़, गुजरात से आई श्रीमती सोनिया, श्रीमती मीनू जायसवाल, वीरेन्द्र जायसवाल, मानव जायसवाल पश्चिम बंगाल, कर्नाटक से सोम राघवेंद्र, दिल्ली से मीनू एडवोकेट पंकज, राजस्थान से निला सुहालका, गुजरात से जयश्री बेन राजेश जायसवाल, औरंगाबाद महाराष्ट्र से पंकज सचिन, मध्य प्रदेश से आई आरती जायसवाल, डा संजय चौधरी, बिहार से हरेराम चौधरी, राजीव रंजन, अखिलेश जायसवाल, राधेश्याम प्रसाद मधुसूदन, दीपक जायसवाल, केशव सिंह शिवहरे झाँसी, युवा विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष जायसवाल, विजय प्रकाश जायसवाल, पंकज जायसवाल, अमित भगत, शैलेश जायसवाल, ईशान जायसवाल, ज्ञानेश्वर जायसवाल, दुद्धी से रवीन्द्र जायसवाल, भदोही से चेयरमैन अशोक जायसवाल, संजीव जायसवाल, सुजीत जायसवाल, शरद जायसवाल, जौनपुर से विजय जायसवाल, अजय जायसवाल, रमेश जायसवाल, नीरज जायसवाल, भगवानदास जायसवाल, अरविन्द जायसवाल, जीत जायसवाल, डॉ संजय चौधरी, मुरली जायसवाल, जीतेन्द्र जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, प्रीति जायसवाल, रीना जायसवाल आदि मौजूद थे।

 

1 comment:

  1. Jaiswal club organised in every district of U p before December 2021 and change your behaviour unity as well as Muslim and other groups in every social disorders

    ReplyDelete

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी, महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव

बनारस बार के अध्यक्ष बने सतीश कुमार तिवारी , महामंत्री शशांक कुमार श्रीवास्तव  परिणाम आते ही झूम उठे समर्थक अधिवक्ता ह...